प्राग मास्टर्स 2024 का आरंभ : गुकेश , प्रज्ञानन्दा, विदित और वैशाली पर रहेगी नजर
चेक गणराज्य में होने वाले प्रतिष्ठित प्राग इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का आरंभ कल रात को हो गया है और आज से इसके तीनों वर्गो के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे । उदघाटन कार्यक्रम में पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आए । भारत के नजरिए से यह टूर्नामेंट बेहद खास इसीलिए भी है क्यूंकी भारत के तीनों पुरुष कैंडिडैट खिलाड़ी डी गुकेश , आर प्रज्ञानन्दा और विदित गुजराती मास्टर्स वर्ग में भाग ले रहे है वहीं चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी अपने पहले कैंडिडैट की तैयारियों को बल देती नजर आएंगी । 10 राउंड के इस राउंड रॉबिन क्लासिकल टूर्नामेंट में सात अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच भारत के इन तीनों खिलाड़ियों के पास अपनी कैंडिडैट की तैयारियों को अंतिम रूप देने का शानदार मौका है । चेसबेस इडिया के सागर शाह और अमृता मोकल इस टूर्नामेंट के प्रमुख विश्लेषक होंगे Photo : Petr Vrabec , Sagar Shah & Amruta Mokal
प्राग मास्टर्स शतरंज : क्या गुकेश , विदित और प्रज्ञानन्दा जीतेंगे खिताब ?
प्राग , चेक गणराज्य ,अप्रैल में होने वाले फीडे कैंडिडैट में पहली बार खेल रहे तीन भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती और डी गुकेश इन दिनो अपनी तैयारियों में व्यस्त है
और इसी क्रम में अब यह तीनों खिलाड़ी आज से प्रतिष्ठित प्राग मास्टर्स में खेलते हुए नजर आएंगे । चेक गणराज्य में होने वाले प्राग मास्टर्स में 27 फरबरी से 7 मार्च के दौरान दुनिया के 10 खिलाड़ी दमखम लगाते नजर आएंगे ।
प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश के अलावा जर्मनी के विन्सेंट केमर ,ईरान के परहम मघसूदलू , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट , चेक गणराज्य के डेविड नवारा , पोलैंड के बार्तेल मतेस्ज़ और चेक गणराज्य के थाई दाई वान राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 क्लासिकल राउंड खेलेंगे ।
इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी खुद प्राग पहुँच चुके है ।
कल उन्होने एक अनोखे शतरंज बोर्ड पर पहली चाल चलकर खेल का औपचारिक उदघाटन किया
प्रतियोगिता तीन वर्गो में खेली जा रही है , मास्टर्स के बाद चैलेंजर वर्ग में भारत की आर वैशाली भी आकर्षण का केंद्र होंगी , उनके अलावा अंटोन कोरोबोव ,अभिमन्यु मिश्रा और एरविन एमी खास खिलाड़ी होंगे ।
इसी तरह फ्युचर ग्रुप भी एक खास टूर्नामेंट है जिसमें भविष्य के खिलाड़ियों को मौका दिया गया । बड़ी बात यह है की उन्हे प्रेरित करने के लिए कल ओपनिंग सेरेमनी में उनके हाथो एक गुब्बारा फोड़ा गया जिसके अंदर मास्टर्स के किसी एक खिलाड़ी की फोटो थी और अब टूर्नामेंट के अंत में फ्युचर के उस खिलाड़ी और उसके द्वारा चुने गए मास्टर्स के खिलाड़ी के अंको को जोड़कर विजेता टीम को एक ट्रॉफी दी जाएगी ।
प्रज्ञानन्दा और वैशाली
विदित अपने सेकंड के साथ महान पीटर लेको से बात करते हुए
महान महिला खिलाड़ी सुसान पोल्गर अपने परिवार के साथ
विदित और वोकतूरों
इस मुक़ाबले पर सबकी नजर होगी , अब्दुसत्तोरोव और गुकेश
ओपनिंग कार्यक्रम का दृश्य
पिछले चार प्राग मास्टर्स विजेता क्या अपने इसमें एक भारतीय चेहरा पहचाना ?
सागर और अमृता एक बार फिर इस टूर्नामेंट में अधिकृत विश्लेषक होंगे
Round 1 Masters pairings
Round 1 Challengers pairings
Round 1 Futures pairings
Time Control
The time control is 90'/40 moves + 30'/end & 30"/move.
Links
Tournament Regulations: Masters, Challengers and Open
Prague Chess Festival: fb. twitter, instagram and youtube