chessbase india logo

अब्दुसत्तारोव बने प्राग मास्टर्स के सरताज

by Niklesh Jain - 08/03/2024

उज़्बेक्सितान के 19 वर्षीय सितारा खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव नें अपने खेल जीवन के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक करते हुए प्राग मास्टर्स शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया । एक राउंड पहले ही खिताब अपने नाम कर चुके अब्दुसत्तारोव नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार शतरंज खेली और उन्होने 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाए और विश्व रैंकिंग में मोजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन को पीछे छोड़कर अब तक के अपने सबसे ऊंचे पायदान चौंथे स्थान पर जा पहुंचे है । उनका हालिया प्रदर्शन इतना शानदार रहा है की फीडे कैंडिडैट में उनका ना होना सबको खलेगा । खैर भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा 5 अंक तो गुकेश 4.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के कारण क्रमशः चौंथे और सातवे स्थान पर रहे जबकि विदित नें अंतिम राउंड ड्रॉ खेलकर 3 अंको के साथ टूर्नामेंट का समापन किया , आने वाले दिनों में यह तीनों खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट की अपनी तैयारियों में जुट जायंगे । पढे यह लेख 

उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नें जीता प्राग मास्टर्स शतरंज का खिताब

प्राग , चेक गणराज्य प्राग मास्टर्स शतरंज 2024 का खिताब आखिरकार उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक नें अपने नाम कर लिया । 

अब्दुसत्तारोव नें अंतिम राउंड में रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ आसानी से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 6.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया ,

उनकी यह जीत कितनी बड़ी रही इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्होने 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे भारत के आर प्रज्ञानन्दा , ईरान के परहम मघसूदलू और चेक गणराज्य के थाई डाइ वान से कुल 1.5 अंक ज्यादा बनाए । अब्दुसत्तारोव नें 9 राउंड के बाद 2873 रेटिंग के प्रदर्शन करते हुए अपनी रेटिंग में 15 अंक जोड़ते हुए लाइव रेटिंग में 2765 अंक हासिल करते हुए विश्व रैंकिंग में चौंथा स्थान हासिल कर लिया है और फिलहाल 19 वर्षीय यह खिलाड़ी अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रैंकिंग पर है ।

अंतिम राउंड में भारत के प्रज्ञानन्दा नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से ड्रॉ खेला , टूर्नामेंट में अब्दुसत्तारोव पर उनकी जीत सबसे खास रही 

डी गुकेश नें ईरान के परहम मघसूदलू से ड्रॉ खेला , इसके साथ ही गुकेश नें किसी तरह से अंतिम कुछ राउंड में वापसी करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग को बनाए रखा है , अरन्तिम दोनों राउंड में उनके बचाव की क्षमता नें उनके एक और गुण को उजागर किया है 

और विदित गुजराती नें और चेक गणराज्य के थाई डाइ वान से ड्रॉ खेला ।

अन्य खिलाड़ियों में भारत के डी गुकेश , चेक गणराज्य के डेविड नवारा और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट नें 4.5 अंक , पोलैंड के मार्टेस बार्तेल और जर्मनी के विंसनेट केमर नें 3.5 अंक और भारत के विदित गुजराती नें 3 अंक बनाए ।

 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
12
GMAbdusattorov NodirbekUZB27446,50527,50
29
GMNguyen Thai Dai VanCZE263051,5321,00
37
GMMaghsoodloo ParhamIRI271551320,00
45
GMPraggnanandhaa RIND274750,5321,75
510
GMNavara DavidCZE26674,51,5119,25
68
GMRapport RichardROU27174,51120,25
73
GMGukesh DIND27434,50,5220,50
84
GMBartel MateuszPOL26603,50,5114,75
96
GMKeymer VincentGER27383,50,5114,25
101
GMVidit Santosh GujrathiIND274730014,25

देखे आखिरी राउंड के सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us