भारत नें रचा इतिहास - हम पहुंचे ओलंपियाड फाइनल
आखिरकार भारत नें इतिहास रचते हुए फीडे विश्व शतरंज ऑनलाइन ओलंपियाड के फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । पोलैंड के खिलाफ शुरुआती झटके के बाद भारत नें ना सिर्फ जोरदार पलटवार किया बल्कि टाईब्रेक मे विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी की मदद से मुक़ाबला जीतकर फाइनल मे प्रवेश कर लिया । पूरी की पूरी भारतीय टीम नें अपनी वापसी की क्षमता दिखाकर यह साबित किया की वह कागज के नहीं असली सुपर पावर है । दो मैं से पहले मुक़ाबले मे भारत नें 2-4 की हार से शुरुआत की थी और फिर 4.5-1.5 से जीतकर हिसाब बराबर किया । अब चूकी भारत फाइनल पहुँच गया है तो भारत का पदक तो पक्का हो गया है फाइनल मे भारत यूएसए और रूस के मैच के विजेता से मुक़ाबला खेलेगा !हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर आज भी मैच का सीधा प्रसारण किया गया पढे यह लेख
भारत नें रचा इतिहास पोलैंड को हरा विश्व शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे ,हम्पी नें दिलाई टाईब्रेक मे जीत
भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन विश्व शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम नें इतिहास रचते हुए फाइनल मे जगह बना ली है । भारतीय टीम नें रोमांचक मुक़ाबले मे पोलैंड को टाईब्रेक मे मात देकर फाइनल मे प्रवेश किया है और अब रूस और अमेरिका के बीच होने वाले मैच के विजेता से भारत मुक़ाबला खेलेगा
पहले मैच मे हार से पोलैंड निकला आगे – मैच पूरी तरह से उतार चढ़ाव भरा रहा और भारत पहले रैपिड मुक़ाबले मे पोलैंड से 4-2 से हार गया और इस हार मे पहले बोर्ड पर विश्वनाथन आनंद का जान डूड़ा से तो दूसरे बोर्ड पर कप्तान विदित का वोइटसजेक रडास्लाव से हारना भारत के लिए मुश्किल लेकर आया ,कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ,
निहाल सरीन भारत से जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और अंतिम बोर्ड पर दिव्या देशमुख को हार का सामना करना पड़ा । ऐसे मे भारत को टाईब्रेक मे जाने के लिए किसी भी स्थिति मे अगला मैच जीतना जरूरी हो गया ।
दूसरे रैपिड मे भारत जैसे नई मानसिकता के साथ आया इस बार निहाल की जगह प्रग्गानंधा और दिव्या की जगह वन्तिका अग्रवाल को टीम मे शामिल किया गया जबकि
पोलैंड की टीम नें रडास्लाव की जगह ग्रेजोर्ज गजेव्स्की को उतारा और इस बार कप्तान विदित नें इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार जीत दर्ज कर दी और भारत को 1-0 से आगे कर दिया
दूसरी जीत भारत को दिलाई कोनेरु हम्पी नें और इसके बाद हरिका नें जीत दर्ज करते हुए स्कोर 3-0 से भारत के हिस्से कर दिया ।
हालांकि प्रग्गानंधा हारे और स्कोर 3-1 हो गया पर इसके बाद वन्तिका अग्रवाल नें अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेल कर 3.5-1.5 से बढ़त दिलाकर जीत तय कर दी
और सोने पर सुहागा काम किया आनंद की डूड़ा पर जीत नें और भारत नें 4.5-1.5 से दूसरा मुक़ाबला जीतकर टाईब्रेक मे प्रवेश कर लिया ।
अब बारी थी टाईब्रेक की जिसमें महिला वर्ग मे भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी और पोलैंड की मोनिका के बीच मुक़ाबला हुआ और इसमें भारत की कोनेरु हम्पी नें काले मोहरो से खेलते हुए भारत को शानदार जीत दिला दी ।
यह पहला मौका है की भारत नें विश्व फीडे शतरंज ओलंपियाड के फाइनल मे प्रवेश किया है ।
Online Chess Olympiad: India advances to the final. Humpy Koneru is the hero of the day.https://t.co/fsPCpWJoPW @JagranNews @narendramodi #chess #india pic.twitter.com/rgTe1GyHc4
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 29, 2020
देखे हिन्दी चेसबेस इडिया यूट्यूब चैनल का खास कवरेज
Koneru Humpy is a mother of a 3-year-old daughter. She had given up chess from 2016-2018. But every time she sits on the chess board, you can see her grit and determination. Today she won the Armageddon and helped India reach the finals of the Online #ChessOlympiad. What a gem! pic.twitter.com/SmQLUE9GGB
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 29, 2020