ऑनलाइन ओलंपियाड D1- भारत की चमकदार शुरुआत
विश्व फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारतीय शतरंज टीम नें अपने शानदार प्रदर्शन से पहले दिन के खेल के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली है और फिलहाल चीन और जर्मनी के साथ भारत अंतिम 8 में पहुँचने के अभियान की मजबूत शुरुआत कर चुका है । आज खेल की अच्छी बात यह भी रही की भारतीय टीम के हर खिलाड़ी नें मुक़ाबला खेला और खेले गए कुल 18 मैच में भारत नें 15 जीते 1 हारा और दो ड्रॉ खेले । हालांकि अपेक्षाकृत कमजोर टीमों पर भारत की यह जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी पर सर्वाधिक अंक जुटाना भारत की बड़ी उपलब्धि रही । भारत नें आज ज़िम्बाब्वे को 6-0 , वियतनाम को 4-2 और उज्बेकिस्तान को 5.5-0.5 से मात दी पढे यह लेख ।
ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – विदित की कप्तानी मे भारत की शानदार शुरुआत सबसे आगे निकला
फीडे के द्वारा शतरंज इतिहास के सबसे बड़े और प्रथम शतरंज ओलंपियाड मे दुनिया की चुनिन्दा 40 शीर्ष टीम के बीच मुक़ाबले शुरू होते ही भारतीय टीम नें अपने प्रदर्शन से पहले दिन ना सिर्फ लगातार तीन जीत दर्ज की बल्कि ग्रुप ए के पहले स्थान पर भी कब्जा जमा लिया है । भारतीय टीम नें आज सबसे पहले कमजोर मानी जा रही ज़िम्बाब्वे को 6-0 से , मजबूत वियतनाम को 4-2 से तो उज्बेकिस्तान को 5.5-0.5 से मात देते हुए 6 मैच पॉइंट और 15.5 गेम पॉइंट के साथ अंक तालिका मे चीन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है ।
जिम्बाब्वे को 6-0 से हराया
भारत नें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया ओर कप्तान विदित नें युवा टीम के साथ बड़ी जीत दर्ज की
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान विदित गुजराती नें सबसे पहले बोर्ड पर जीत से खाता खोला और उन्होने कप्तान वादजूरा रॉय को मात दी , दूसरे बोर्ड पर अरविंद चितांबरम नें क्यरिल चिगोड़ों को ,तीसरे बोर्ड पर भक्ति कुलकर्णी नें लिंडा शबा को ,चौंथे बोर्ड पर वैशाली नें चरिंदा कुदानाई को पांचवे बोर्ड पर निहाल सरीन नें हमनदिशे फराई को तो छठे बोर्ड पर दिव्या देशमुख नें मूडोडो हजेल को मात दी और भारत नें पूरे 6 अंक के साथ शानदार शुरुआत की ।
पहली बार अधिकृत तौर पर भारतीय टीम ओलंपियाड टीम से खेलते हुए निहाल नें बेहतरीन जीत के साथ शुरुआत की
तो दिव्या देशमुख नें भी ओलंपियाड में भारत के लिए अपना पहला मुक़ाबला जीता
वियतनाम नें दी टक्कर पर भारत नें 4-2 से जीता मुक़ाबला
दूसरे मैच मे कठिन वियतनाम के सामने कप्तान विदित नें पहले बोर्ड पर पूर्व विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन ले कुयांग लिम को तो दूसरे बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा नें ग्युएन त्रुओंग सोन से ड्रॉ खेला और स्कोर 1-1 कर दिया
इस मैच में हम्पी हरिका की जोड़ी खेलने उतरी और अच्छी शुरुआत की
और उसके बाद कोनेरु हम्पी नें फाम ले थाओ को ,हरिका द्रोणावल्ली नें होंग ट्राम को मात देते हुए टीम को 2 अंक दिलाये शायद यही जीत का अंतर भी बने
निहाल सरीन नें अनह खोई को मात देते हुए भारत को 4-1 से अपराजित बढ़त दिला दी और आखिरी बोर्ड पर भारत की दिव्या देशमुख की बच दुओंग से हार नें अंतिम स्कोर 4-2 भारत के पक्ष मे कर दिया ।
उज्बेकिस्तान पर बड़ी जीत 5.5-0.5 से हराया
इस मैच में कप्तान विदित नें विश्राम लिया और विश्वनाथन आनंद नें टीम की कमान सम्हाली
तीसरे मैच मे उज्बेकिस्तान के खिलाफ विश्वनाथन आनंद नें टीम मे कमान सम्हाली और पहले बोर्ड पर उज्बेकिस्तान के शीर्ष खिलाड़ी अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को ड्रॉ पर रोका जबकि अन्य बोर्ड पर पेंटाला हरिकृष्णा नें याकूब्बोएव नोदिरबेक को मात देकर शीर्ष बोर्ड से अच्छी शुरुआत दिलाई
हम्पी नें इरिना गेवोंर्ज्ञान को ,हरिका द्रोणावल्ली नें सर्विनोज कुरुबोंबोएवा को को मात देकर फिर से टीम को लगातार दो अंक दिये
प्रग्गानंधा आर नें जवोखीर सिंदारोव को तो
वन्तिका अग्रवाल नें निलुफर याकूब्बोएवा को मात देते हुए भारत को 5.5-0.5 से जीत दिला दी ।
वर्ग ए की कुल 10 टीम मे भारत को क्वाटर फाइनल मे जगह बनाने के लिए शीर्ष 3 मे जगह बनाना है और फिलहाल भारत अच्छी लय मे नजर आ रहा है दूसरे दिन भारत को मजबूत ईरान ,इन्डोनेशिया और मंगोलिया से मुक़ाबले खेलने है ।
पहले दिन के सभी मैच का विश्लेषण महिला इंटरनेशनल एंजेला के साथ