कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट R2:D2 - कार्लसन और करूआना सयुंक्त बढ़त पर
मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज लीग के दूसरे राउंड के दूसरे दिन जोरदार घमासान देखने को और परिणाम कुछ यूं सामने आए की अब दो राउंड के पूर्ण समापन के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना 5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है ।राउंड दो के दूसरे दिन हुए दोनों मुक़ाबले बेहद ही रोमांचक रहे और परिणाम टाईब्रेक से निकला । सबसे पहले मेक्सिम लाग्रेव नेपोंनियची के खिलाफ अंतिम समय मे राउंड हार गए तो कुछ ऐसा ही डिंग लीरेन के साथ हुआ और वह करूआना से मजबूत स्थिति के बाद भी राउंड हार गए । अभी तक प्रतियोगिता मे अनीश गिरि और अलीरेजा फिरौजा का खाता नहीं खुला है । राउंड 3 के पहले दिन अलीरेजा के सामने मजबूत नाकामुरा होंगे तो कार्लसन और करूआना के आमने सामने होने से प्रतियोगिता को एकल बढ़त पर एक खिलाड़ी का होना तय है । पढे यह लेख
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग हर दिन कुछ नए रोमांच के साथ आगे बढ़ रही है और प्रतियोगिता मे चौंथे दिन दूसरे राउंड का समापन बेहद रोमांचक अंदाज मे हुए
शुरुआती बढ़त लेने के बाद भी लाग्रेव यह राउंड हार गए जबकि पहले तीन रैपिड में 2 अंक बनाकर मेक्सिम साफ जीत की ओर बढ़ रहे थे पर अंतिम राउंड हारकर पहले उन्हे टाईब्रेक खेलना पड़ा और फिर टाईब्रेक हारकर उन्हे अंक गवाना पड़ा । फाइल फोटो - सेंट लुईस चेस क्लब
सबसे पहले मेक्सिम नें जीत के साथ शुरुआत की
इसके बाद दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे और ऐसे में जब मकसीम को जीत के लिए सिर्फ आधा अंक चाहिए था नेपोंनियची नें वापसी करते हुए रोमांच बढ़ा दिया
नेपोमनियची नें टाईब्रेक में लाग्रेव को मात देते हुए अपनी तेज खेलने की क्षमता एक बार फिर साबित की फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट्स
वही दूसरे मुक़ाबले में चीन के डिंग लीरेन को शुरुआत से ही बड़ा दावेदार माना जा रहा था
डिंग और करूआना के बीच शुरुआती दो मुक़ाबले ड्रॉ होने के बाद डिंग नें तीसरा मुक़ाबला जीत लिया और ऐसे में करु आना के उपर दबाव था किसी भी कीमत पर आखिरी राउंड जीतकर टाईब्रेक में जाने का दबाव आ गया जिसमें वह खरे उतरे ।
अंतिम दोनों राउंड जिसमें टाईब्रेक भी शामिल था जीतकर करूआना नें दिखाया की वह अब छोटे फॉर्मेट में भी खुद को बेहतर कर रहे है
राउंड 2 के बाद कार्लसन ,करूआना सयुंक्त बढ़त पर,नाकामुरा ,मकसीम लाग्रेव और डिंग 4 अंक , इयान नेपोंनियची 2 अंक तो अलीरेजा और अनीश 0 अंक पर खेल रहे है
अब तक के सभी मुक़ाबले