विश्व रैपिड टीम शतरंज : टीम चैसी नें बनाई एकल बढ़त
कज़ाकिस्तान की राजधानी असताना के कॉंग्रेस सेंटर में कल से आरंभ हुए विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप में पहले दिन चार राउंड के मुक़ाबले हुए और पहले चार राउंड में ही कई शानदार मुक़ाबले खेले गए , सबसे बड़ा मुक़ाबला साबित हुए डबल्यूआर टीम का टीम चैसी के हाथो बड़े अंतर से पराजित होना । चौंथे राउंड में पिछले बार की विजेता विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली टीम डबल्यूआर को रिचर्ड रापोर्ट की टीम चैसी से 5-1 की पराजय का सामना करना पड़ा । वहीं भारत की टीम एमजीडी1 नें डबल्यूआर टीम से हारने के बाद दिन के अंतिम राउंड में मेजबान देश की टीम काज चैस को पराजित करते हुए वापसी की । इसके पहले एक बेहद शानदार समारोह में शतरंज ओलंपियाड मशाल दौड़ का आयोजन हुए और इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम में स्पर्धा का उदघाटन हुआ । फोटो : निकलेश जैन
वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप 2024:कार्लसन की टीम डबल्यूआर को हराकर टीम चैसी निकली आगे
अस्ताना, कज़ाकिस्तान । विश्व रैपिड टीम शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन के चार राउंड के बाद दो भारतीय सितारो से युक्त टीम चैसी लगातार चार जीत के साथ एकल बढ़त पर पहुँच गयी है और सबसे बड़ी बात यह रही की टीम चैसी नें चौंथे राउंड में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली टीम डबल्यूआर को 5-1 के एकतरफा अंतर से पराजित किया
पहले बोर्ड पर चैसी के शीर्ष खिलाड़ी रिचर्ड रापोर्ट नें काले मोहरो से कार्लसन को पराजित करते हुए टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाया
वहीं चौंथे बोर्ड पर डबल्यूआर टीम के आर प्रज्ञानन्दा, हाऊ ईफ़ान और वादिम रोसेंटीन को क्रमशः चैसी टीम के अलेक्सी सराना ,
कोनेरु हम्पी और आइनकुल मुख्तार से हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे और तीसरे बोर्ड पर यान नेपोमनिशि और यान डूड़ा नें मर्तीरोस्यन हैक और वान फॉरेस्ट जॉर्डन से ड्रॉ खेला ।
चौंथे राउंड के अन्य मुकाबलों में यूएई की टीम अल ऐन नें डिकेड चाइना टीम को ड्रॉ पर रोका ,
इस मैच में एक समय 3-2 से पीछे चल रही चीन टीम को आखिरी बोर्ड पर पेंग बो की जीत नें बराबरी पर खड़ा किया ।
वहीं तीसरे बोर्ड पर भारत की टीम एमजीडी1 नें मेजबान काज चैस को 4.5-1.5 से पराजित करते हुए शानदार वापसी की ,
इससे पहले एमजीडी1 को डबल्यूआर टीम से हार का सामना करना पड़ा था
एमजीडी1 की ओर से खेलते हुए टॉप बोर्ड पर अर्जुन एरीगैसी नें काले मोहरो से खेलते हुए ममेद्यारोव शाखिरयार को पराजित किया और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई , हालांकि दूसरे बोर्ड पर एसएल नारायनन को पीटर स्वीडलर से हार का सामना करना पड़ा और पांचवें बोर्ड पर हरिका द्रोणावल्ली नें आसूबाएवा बीबिसारा से ड्रॉ खेला,
पर तीसरे बोर्ड पर रौनक साधवानी नें अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को , चौंथे बोर्ड पर प्रणव वी नें अनसत अलडियर को और अंतिम बोर्ड पर मिहिर शाह नें आयपोव अलिंजहन को मात देते हुए टीम को 4.5-1.5 से जिता दिया ।
अन्य प्रमुख परिणामों में फीडे मैनेजमेंट बोर्ड को अशडोड चैस क्लब नें 5-1 से पराजित किया
जीएम हंस टीम नें थीम ट्रेडिंग को 4-2 से ,विश्व चैम्पियन हाइ स्कूल को किंग्स ऑफ चैस टीम नें 4.5-1.5 से पराजित किया ।
सभी मुक़ाबले
विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ टीम शतरंज चैंपियनशिप के टूर्नामेंट हाल का नजारा
फोटो गैलरी: ओपनिंग सेरेमनी