हरिकृष्णा का चेसएबल मास्टर्स का सफर खत्म
चेसएबल मास्टर्स शतरंज मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा का सफर खत्म हो गया है वह प्ले ऑफ मुकाबलों मे नहीं पहुँच सके और ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहे । ग्रुप के दूसरे चरण के मुक़ाबले में जब खेल शुरू हुआ तो पहले से ही यह साफ था की हरिकृष्णा को किसी भी हाल में तीन जीत दर्ज करनी होगी या करीब 3.5 अंक बनाने होंगे तभी वह अपनी संभावना को बरकरार रख पाएंगे पर उनकी शुरुआत एक बार फिर अर्टेमिव के हाथो हार से हुई उसके बाद कार्लसन और डेनियल के खिलाफ उन्होने किसी तरह मुक़ाबले को ड्रॉ पर रोककर नाकामुरा के खिलाफ बिलकुल जीती स्थिति हासिल कर ली पर वह इसे जीत में नहीं बदल सके और मैच ड्रॉ रहा । अंतिम मुक़ाबले में वह अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से हार गए और इस प्रकार 3 अंक बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए । प्रतियोगिता में ग्रीसचुक पर उनकी जीत और कार्लसन से ड्रॉ उनके सबसे अच्छे मुक़ाबले रहे । पढे लेख
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा चेसएबल मास्टर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है दूसरे दिन उनके पास कुछ मौके जरूर थे पर वह एक दो मुकाबलो को छोड़कर रंग में नजर नहीं आए
बाकी सभी खिलाड़ियों से 2 अंक का अंतर बता रहा है की हरिकृष्णा काफी पीछे छूट गए थे हालांकि अगर उन्होने अपने अंतिम दोनों मुक़ाबले जीते होते तो बात कुछ होती और वह चयनित हो सकते थे
एक बार फिर उन्हे रूस के अर्टेमिव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा जबकि इस बार वह सफ़ेद मोहरो से अच्छी स्थिति में थे पर राय लोपेज ओपेनिंग में लगातार मोहरो को एक्स्चेंज करते हुए वह मोहरे सही समय पर निकालने में असफल रहे और अर्टेमिव नें पूरा फायदा उठाते हुए एक और जीत दर्ज कर दी
दूसरे मैच में कार्लसन के खिलाफ जबरजस्त बचाव करते हुए हरिकृष्णा ने वाकई उम्मीद जगा दी की वो वो वापसी कर सकते है , ओपनिंग में राजा की खराब स्थिति के बाद भी हरिकृष्णा नें जैसे यह मैच बचाया वह वाकई शानदार था
तीसरे मैच मे इस बार डुबोव को हरिकृष्णा नें ड्रॉ पर रोका पर डुबोव का दुर्भाग्य भी देखिये इस राउंड तक वह टूर्नामेंट में सबसे आगे थे और इसके बाद दो मैच लगातार हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए
देखे यह विडियो और जाने किस मुक़ाबले से रूठ गयी डुबोव की किस्मत
एक बार फिर नाकामुरा के खिलाफ हरिकृष्णा को एक शानदार स्थिति मिली जहां से वह एक अच्छी जीत दर्ज कर सकते थे पर हरी फिर चूक गए और मुक़ाबला ड्रॉ रहा
आखिरी राउंड मे ग्रीसचुक नें इस बार हरिकृष्णा को पराजित करते हुए हिसाब बराबर किया ही उनके साथ साथ डुबोव को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया
अब इसके साथ ही वर्ग ए के खिलाड़ी निश्चित होने के बाद देखना होगा की वर्ग बी से कौन कौन प्ले ऑफ में जगह बना पाते है?