चेसएबल मास्टर्स : सिर्फ ग्रीसचुक से जीते हरिकृष्णा
चेसएबल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है और क्यूंकी विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इसमें भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी खेल रहे है भारत के दर्शको के लिए इसमें एक खास रुचि है । खैर दो वर्गो मे खेली जा रही इस प्रतियोगिता मे हरिकृष्णा बेहद ही कठिन ए वर्ग मे है जिसमें खुद मेगनस कार्लसन ,हिकारु नाकामुरा और डेनियल डुबोव जैसे फटाफट शतरंज के माहिर खिलाड़ी है जबकि ग्रीसचुक और अर्टेमिव ब्लादिस्लाव का होना ग्रुप को डैथ ग्रुप बना रहा है । पहला दिन हरि के लिए बेहद ही खराब शुरुआत लेकर आया और अर्टेमिव ,कार्लसन और डेनियल से उन्हे लगातार तीन हार मिली पर फिर उन्होने नाकामुरा से ड्रॉ और ग्रीसचुक पर जीत से दिन का अच्छा समापन करने की कोशिश की । अब देखना होगा की क्या दूसरे चरण के राउंड मे वह कुछ और जीते दर्ज करके प्ले ऑफ तक पहुँच पाएंगे । पढे यह लेख । टाइटल फोटो - डेविड जादा
मेगनस कार्लसन चेस टूर के तीसरे पड़ाव 150000 डॉलर की चेसएबल मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप शुरू हो गयी है । दो वर्गो मे विभाजित विश्व के कुल 12 दिग्गज सुपर ग्रांड मास्टरों मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी भाग ले रहे है ।
पहले दिन वर्ग ए के मुक़ाबले खेले गए जिसमें भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के अलावा खुद विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ,अमेरिका के नाकामुरा ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,डेनियल डुबोव और अर्टेमिव ब्लादिस्लाव शामिल है । पहले दिन के खेल के बाद 22 वर्षीय मैग्नस व्लादिस्लाव 3.अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।
दिन के पहले ही राउंड मे हरिकृष्णा को उनके हाथो हार का सामना करना पड़ा । सिसिलियन टाइमनोव मे हुए इस मुक़ाबले मे हरिकृष्णा ड्रॉ के करीब थे पर हाथी + घोड़े के खिलाफ हाथी +ऊंट के एंडगेम मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा - फाइल फोटो ग्रांड चेस टूर
हरिकृष्णा को उसके बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ बाजी आसानी से जीत सकते थे आप खुद ही देख लीजिये - फाइल फोटो - टाटा स्टील इंडिया
सिसिलियन पेलिकान मे खेल की 30 वी चाल मे कर्सलन नें अपने ऊंट को गलत स्थान पर चला और खेल यही खत्म हो सकता था सोचकर देखे
तो तीसरे मुक़ाबले मे एक बार फिर हरिकृष्णा हाथी +घोड़े के खिलाफ हाथी + ऊंट के एंडगेम मे पराजित हुए और इस बार उनके सामने थे डेनियल डुबोव ,
फाइल फोटो - फीडे विश्व रैपिड ब्लिट्ज़
,रूस के डेनियल डुबोव से भी हार के बाद हरिकृष्णा के लिए खाता खुलना भी मुश्किल नजर आ रहा था पर
दिन के समाप्त होने के पहले हरिकृष्णा ने खुद को सम्हाला और पहले अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला - फाइल फोटो अमृता मोकल
तो दिन के आखिरी मैच मे अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को मात देते हुए जीत से समापन किया । फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट
हालांकि अंक तालिका मे नजर डाले तो हरिकृष्णा अभी छठे स्थान पर चल रहे है ऐसे मे उन्हे एक दिन के विश्राम के बाद खुद को शीर्ष चार मे शामिल रखने और प्ले ऑफ मे पहुँचने के लिए कई मुक़ाबले जीतने होंगे । फाइल फोटो - टाटा स्टील इंडिया
फिलहाल 5 राउंड के बाद रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव 3.5 अंक और डेनियल डुबोव 3 अंक ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 2.5 अंक ,रूस के ग्रीसचुक 2 अंक और हरिकृष्णा 1.5 पर खेल रहे है ।