अक्टूबर में होंगे दो चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : Registration starts
अगर आप चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है की आगामी अक्टूबर माह में एक साथ दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहे है, चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का पाँचवाँ संस्करण 8- 13 अक्टूबर के दौरान होगा जबकि छठा कैंप 19 से 23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा । हमेशा की तरह यह कैंप सिर्फ 12 खिलाड़ियों के होगा और यह पूरी तरह से पहले रजिस्टर करने वाले सिद्धान्त पर आधारित होगा , साथ ही इन कैंप में 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । इस दौरान खिलाड़ियों का प्रतिदिन करीब 8 घंटे और कैंप के दौरान करीब 40 घंटे के कड़े प्रशिक्षण से गुजरना होगा , कैंप के समापन के दौरान खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जाएँगे । प्रथम कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा जबकि दूसरे कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा । कैंप में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलम्बिया की पूर्व नेशनल चैम्पियन महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे । रजिस्टर करने के लिए पढे पूरा लेख ।
अक्टूबर में होंगे दो चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप
एक बार फिर से चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप भोपाल चैसबेस इंडिया अकादमी में आयोजित होने जा रहे है और अगर आप इसमें भाग लेना चाहते है तो पूरी जानकारी पढ़कर जल्द ही अपना नाम पंजकृत करे
चैसबेस इंडिया का पहला कैंप 8 से 13 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा
कैंप सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर शाम 7.30 बजे तक चलेगा , इस दौरान करीब चार घंटे का विश्राम भी मिलेगा ,
इस दौरान दिन किस शुरुआत हम ध्यान से करते है
अपने घर में ध्यान करता हुआ यह खिलाड़ी कौन है शायद आप पहचान गए होंगे
दिन का पहले हिस्से में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन 3 घंटे का प्रशिक्षण देंगे
वहीं दूसरे भाग में डबल्यूआईएम एंजेला प्रशिक्षण देंगी
मार्च 2023 कैंप की तस्वीरे
8 से 13 अक्टूबर के कैंप के विषय * जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार इनमें थोड़ा बदलाव संभव है
कुछ और सवाल और जबाब
प्रथम कैंप के आखिरी दो दिन खिलाड़ियों को इन दो टूर्नामेंट में भी खेलने का मौका मिलेगा
19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होने वाले दूसरे कैंप के विषय
आपको अपने रुकने और खाने की व्यवस्था खुद ही करनी होगी , आप इन दो होटल में बातचीत करके इंतजाम कर सकते है , चेसबेस कोड बताने पर आपको कुछ छूट के साथ यहाँ कमरे मिल जाएँगे
कैसे ले भाग ?
इन कैंप का विषय कुछ इस तरह से तैयार किया गया है की 1800 रेटिंग तक का कोई भी खिलाड़ी इनमें भाग ले सकता है । आप नीचे दिये फॉर्म को भरकर और शुल्क का भुगतान करके अपना नाम दर्ज करा सकते है ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे : 9021509976
जाने अपने ट्रेनर को
महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों
महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों कोलंबिया की 12 बार की नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी है और वर्तमान में कोलम्बिया की नंबर एक रैपिड खिलाड़ी है
एंजेला नें कोलम्बिया के लिए 7 शतरंज ओलंपियाड खेले है
करीब 10 वर्षो तक उन्होने कोलंबिया में बच्चो को प्रशिक्षण दिया है जिसमें कई बच्चे आज कोलम्बिया शतरंज का बड़ा नाम है
एंजेला अपनी बहन बेतरीज़ के साथ अपने देश के लिए पिछले 28 वर्षो से लगातार खेल रही है
एंजेला भारत के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली ओपन के वर्ग ए में दो बार सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ियों में पुरूष्कार जीत चुकी है
फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन
फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन वर्ष 2005 से लगातार शतरंज ट्रेनिंग के क्षेत्र मे काम कर रहे है .2015 में फीडे इंस्ट्रक्टर बनने वाले निकलेश मध्य प्रदेश के पहले खिलाड़ी थे ।
फिलहाल वर्ष 2025 तक निकलेश विश्व शतरंज संघ के लाइसेन्स ट्रेनर है
निकलेश मध्य भारत के प्रसिद्ध स्कूल सायना इंटरनेशनल स्कूल मे 2006 से 2017 तक 11 साल लगातार ट्रेनर रहे है
2009 मे निकलेश स्कूल के 8 बच्चो के साथ ग्रीस मे विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा मे लेकर गए थे
जिसमें अंशुमन सिंह नें किसी भी विश्व स्पर्धा मे शतरंज का मध्य प्रदेश का पहला पदक हासिल किया था
2014 मे सायना स्कूल की टीम निकलेश के प्रशिक्षण मे मध्य प्रदेश विजेता
2016 मे नेशनल स्कूल मे तीसरे तो 2017 मे नेशनल स्कूल चैम्पियन बनने मे कामयाब रही
विश्व स्कूल स्पर्धा 2017, सोची रूस मे निकलेश भारतीय टीम के प्रशिक्षक के नाते वहाँ मौजूद रहे जहां टीम नें रजत पदक हासिल किया
2018 के भारतीय टीम के रूस दौरे मे भी निकलेश टीम के तीन कोच मे से एक थे
निर्देशन - सागर शाह और अमृता मोकल
अपने तरह में अनूठा यह कैंप चेसबेस के सीईओ सागर शाह और सीओओ अमृता मोकल के खास निर्देशन में सम्पन्न होगा
कैसे आप ले सकते है भाग !
कैंप में भाग लेने का प्रवेश शुल्क 11000 रुपेय निर्धारित किया गया है, ( इसमें 1678 रुपेय जीएसटी शामिल है ) । कैंप में भाग लेने का आवेदन करने के लिए दिये गए लिंक पर फॉर्म भरे फीस का भुगतान करे और फिर हमें chessbaseindia@gmail.com और nikleshchess@yahoo.com पर ईमेल करे ! याद रहे की कैंप के लिए हमने सिर्फ 12 स्थान रखे है इसीलिए यह स्थान पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर आधारित है ।