केर्न्स कप 2020- कोनेरु हम्पी की अप्रत्याशित हार
क्रेन्स कप इंटरनेशनल महिला शतरंज मे दूसरे राउंड में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को उक्रेन की शीर्ष खिलाड़ी मारिया मुजयचूक से करारी हार का सामना करना पड़ा है । काले मोहरो से खेलते हुए हम्पी अपने राजा के ओर हुए जोरदार आक्रमण को सम्हाल नहीं पायी और मात्र 34 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । भारत की दूसरी खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें लगातार दूसरे राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ खेला ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के खिलाफ उनकी बाजी अनिर्णीत रही । दूसरे दिन मारिया के अलावा रूस की लागनों काटेरयना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें भी अपनी पहली जीत दर्ज की । 1लाख 80 हजार डॉलर के इस पुरुषकार राशि के टूर्नामेंट में कुल 9 मुक़ाबले खेले जाएँगे । अगले राउंड में कोनेरु हम्पी के सामने विश्व चैम्पियन जु वेंजून होंगी तो हरिका कोस्टिनीयुक से खेलत्नी नजर आएंगी । पढे यह लेख
सेंट लुईस,यूएसए में पहले ही राउंड में जीत दर्ज करके धमाकेदार शुरुआत करने वाली भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को दूसरे राउंड में उक्रेन की मारिया मुजयचूक से बेहद अप्रत्याशित और करारी हार का सामना करना पड़ा ।
उम्मीद है कोनेरु जरूर आगे जोरदार वापसी करेंगी , तस्वीर - फीडे ग्रांप्री
काले मोहरो से खेल रही कोनेरु हम्पी नें किंग्स पान ओपनिंग के खिलाफ पेट्रोफ डिफेंस का सहारा लिया पर अपने राजा की ओर हुए आक्रमण नें उन्हे बड़े दबाव पर ला दिया और मात्र 34 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । इस हार से हम्पी को रेटिंग में चार अंको का नुकसान हुआ है और वह विश्व लाइव रैंकिंग में दूसरे से चौंथे स्थान पर पहुँच गयी है ।
इस जीत से मारिया सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गयी है ,Photo - Saint Louis Chess Club
राउंड दो के अन्य परिणाम में रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें हमवतन गुनिना वालेंटीना को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की
Photo - Saint Louis Chess Club
तो रूस की विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन लागनों काटेरयना नें अमेरिका की यिप कारिसा को पराजित किया Photo - Saint Louis Chess Club
जबकि मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून नें अमेरिका की इरिना कृष से ड्रॉ खेला और यह लगातार दूसरे राउंड में उनके मुक़ाबले का परिणाम नहीं निकला
Photo - Saint Louis Chess Club
तो भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से ड्रॉ खेला । Photo - FIDE
दो राउंड के बाद मारिया ,काटेरयना ,दगनिडजे और कोस्टिनीयुक 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले तो जु वेंजून ,हम्पी ,हरिका ,इरिना कृष 1 अंक पर खेल रही है जबकि गुनिना और करिसा अभी तक खाता नहीं खोल पायी है ।
राउंड 2 के बाद रैंकिंग
राउंड 3 के मुक़ाबले