chessbase india logo

केर्न्स कप 2020 - हम्पी फिर जीती खिताब के करीब ,वेंजून की युवा यिप से सनसनीखेज हार

by Niklesh Jain - 16/02/2020

अमेरिका के सेंट लुईस चेस क्लब में चल रहे केर्न्स कप अब अपने अंतिम और निर्णायक पड़ाव पर पहुँच गया है और भारत के अच्छी खबर यह है की बहुत संभव है की भारत की कोनेरु हम्पी इस खिताब को अपने नाम कर ले । राउंड 8 में कोनेरु हम्पी की उम्मीद के अनुसार गुनिना पर शानदार जीत के साथ साथ जू वेंजून की युवा यिप करिसा के सामने अप्रत्याशित हार ने हम्पी को खिताब के बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया है और अगर अंतिम राउंड में वह हरिका से ड्रॉ भी खेलती है तो खिताब उनके पास आना तय नजर आ रहा है । इस जीत से अब तह भी तय हो गया है की हम्पी विश्व नंबर 2 पर पहुँच जाएगी और अब फिलहाल इस प्रतियोगिता में जू वेंजून उन्हे पीछे नहीं छोड़ सकती है । अंतिम दिन सबकी नजरे हम्पी -हरिका के मुक़ाबले के अलावा कोस्टेनियुक - वेंजून के मुक़ाबले पर भी होंगी क्यूंकी विजेता का निर्णय इन दोनों मुकाबलो के परिणाम ही करेंगे । पढे यह लेख 

जैसा की मैंने पिछले लेख में लिखा था की आठवाँ राउंड विजेता के करीब ले जा सकता है परिणामों नें कुछ वैसा ही नजारा हमारे सामने दे दिया 

केर्न्स कप शतरंज – हम्पी की गुनिना पर शानदार जीत ,खिताब के बेहद करीब 

Photo-Saint Louis Chess Club

सेंट लुईस ,अमेरिका में चल रहा महिला शतरंज के सबसे बाद टूर्नामेंट में से एक केर्न्स कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है । प्रतियोगिता के आठवे राउंड जैसी उम्मीद थी उससे बहुत ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम लेकर आया और शीर्ष पर चल रही भारत की कोनेरु हम्पी नें जहां उम्मीद के अनुसार रूस की गुनिना वालेंटीना को हराया तो मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून की अमेरिका की 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी यिप करिसा से हार अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर था और अब परिणाम स्वरूप कोनेरु हम्पी 5.5 अंको के साथ एकल बढ़त पर पहुँच गयी है और खिताब के बेहद करीब नजर आ रही है । 

इस मैच के परिणाम से यह भी तय हो गया है की हम्पी नें आखिरकार विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे छोड़ दिया 

आज हुए मुक़ाबले में कोनेरु हम्पी नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग में बेहद आक्रामक अंदाज में 35 चालों में गुनिना को लगभग एकतरफा अंदाज में मात दी

Photo-Saint Louis Chess Club

 जू वेंजून के लिए आज बेहद खराब दिन रहा और जब उनकी बेहद आसान जीत की उम्मीद की जा रही थी पर राय लोपेज ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वह लगातार गलत योजना के चलते मुश्किल बढ़ाती गयी और 57 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी ।

Photo-Saint Louis Chess Club

16 वर्षीय यिप विश्व चैम्पियन जू वेंजून को क्लासिकल मैच में पराजित करने वाली पहली अमेरीकन खिलाड़ी बन गई है और लगातार चार मैच हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली यिप के लिए इस एक जीत से टूर्नामेंट को उनके लिए सफलतम बना दिया है  , Photo-Saint Louis Chess Club

अन्य मुकाबलो में एक और बड़ा परिणाम आया जब रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को पराजित करते हुए 5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । और अब अगले राउंड में जब वह जू वेंजून के सामने खेलने उतरेंगी तो उनके पास एक मौका होगा सयुंक्त पहला स्थान हासिल करने का अगर हम्पी और हरिका के बीच मुक़ाबला ड्रॉ होता है तो ... 

Photo-Saint Louis Chess Club

भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से ड्रॉ खेला । सिसिलियन ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए हरिका नें एंडगेम एक प्यादा कम होते हुए भी अपने घोड़े और हाथी की अच्छी स्थिति की वजह से अंक बांटने पर मारिया को मजबूर कर दिया । Photo-Saint Louis Chess Club

अमेरिका की इरिना कृश नें रूस की लागनों काटेरयना से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।Photo-Saint Louis Chess Club

अब अंतिम राउंड में भारत की कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली आपस में मुक़ाबला खेलेंगी  इसके अलावा सबकी नजरे कोस्टेनिऊक और जू वेंजून के मुक़ाबले पर होगी 

Photo-Saint Louis Chess Club

 राउंड 8 के बाद हम्पी 5.5 अंक ,कोस्टिनीऊक 5 अंक ,वेंजून और मारिया 4.5 अंक ,हरिका ,लागनों और नाना 4 अंक ,यिप 3.5 अंक ,कृश 3 अंक तो गुनिना 2 अंको पर खेल रही है ।

 Photo-Saint Louis Chess Club

देखे अभी तक के सभी मुक़ाबले 

 

 


Related news:
केर्न्स कप विजेता बनी कोनेरु हम्पी ,जीते 45000 डॉलर,3.5 साल बाद बनी विश्व नंबर 2

@ 18/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
क्रेन्स कप 2020 अंतिम पड़ाव पर - क्या हम्पी जीतेंगी खिताब ?अंतिम दो राउंड पर लगी नजरे

@ 15/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
क्रेन्स कप 2020- कोस्टिनीयुक पर जीत से हम्पी फिर बढ़त पर,हरिका नें जू वेंजून को ड्रॉ पर रोका

@ 14/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020 - हम्पी की नाना पर शानदार जीत

@ 12/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020:विश्व चैम्पियन जू वेंजून की पहली जीत

@ 11/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020: हरिका नें कोस्टिनीयुक को हराया

@ 10/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020- कोनेरु हम्पी की अप्रत्याशित हार

@ 09/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप - हम्पी नें की जीत से शुरुआत ,लाइव रैंकिंग में विश्व नंबर 2 बनी

@ 08/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप : हम्पी को आसान- हरिका को कठिन चुनौती

@ 07/02/2020 by Niklesh Jain (hi)
केर्न्स कप 2020: हम्पी और हरिका का दिखेगा दम

@ 02/02/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us