
माधवेन्द्र नें जीता खिताब , खेलो चैस इंडिया फीडे रेटिंग बना विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा
22/07/2024 -विश्व शतरंज संघ की 100वीं स्थापना वर्षगांठ और विश्व शतरंज दिवस के अनोखे अवसर पर 20 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेला गया खेलो चैस इंडिया फीडे 100 ब्लिट्ज़ रेटिंग टूर्नामेंट और इसमें खेले गए 488 मुक़ाबले गिनीज़ बुक्स ऑफ विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए , सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए इस मुक़ाबले में देश भर से आए खिलाड़ियों के बीच भोपाल के 11 वर्षीय माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें बेहतरीन खेल दिखाते हुए 9 में से 9 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया और अपने खेल जीवन का पहला ब्लिट्ज़ फीडे रेटिंग खिताब अपने नाम किया । भोपाल के ही ईशान सिंह खनूजा नें 7.5 अंक बनाकर दूसरा तो इंदौर के हर्षित डावर नें 7 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया । इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया के चैनल पर किया गया , इसी दिन पहली बार मध्य प्रदेश और हिन्दी राज्यों के इतिहास में शतरंज पहेली स्पर्धा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और साथ ही स्कूल परिसर में 80 खिलाड़ियों की क्षमता वाले खेलो चैस इंडिया शतरंज क्लब का उदघाटन किया गया । पढे यह लेख , सभी तस्वीरे आयुष जैन