एयरथिंग्स मास्टर्स - क्या होगा अरोनियन - रद्जाबोव फाइनल ?
01/01/2021 -एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे अब उस फाइनल की संभावना लोग जता रहे है जो ऑनलाइन शतरंज मे इससे पहले कभी नहीं हुआ । कट्टर प्रतिद्वंदी देश और अभी भी जंग लड़ चुके अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शतरंज के इस फाइनल मुक़ाबले मे भी भिड़ंत की संभावना बढ़ गयी है । सेमी फाइनल के पहले दिन अजरबैजान के रद्जाबोव के सामने कार्लसन को हराने का कमाल दिखाने वाले रूस के डेनियल डुबोव निस्तेज नजर आए और एकतरफा मुक़ाबले मे हार गए जबकि वही क्वाटर फाइनल मे नाकामुरा को एकतरफा मात देने वाले अर्मेनिया के अरोनियन के सामने फ्रांस के मकसीम लागरेव भी टिक नहीं पाये । अब देखना ये है की क्या दूसरे दिन भी यही कहानी दोहराई जाती है या फिर डुबोव और मकसीम वापसी करेंगे । पढे यह लेख