भोपाल में होंगे 3 खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट और 1 ट्रेनिंग कैंप
11/05/2023 -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मई माह से एक बार फिर चैसबेस इंडिया के द्वारा लगातार चार शतरंज आयोजन किए जाएँगे । सबसे पहले खेलो चैस इंडिया की अपनी मुहिम के अंतर्गत 28 मई रविवार को " यूथ कप" का आयोजन किया जाएगा ,यूथ कप में अंडर 12 तक के खिलाड़ियों को प्रवेश की पात्रता होगी , इसके बाद 11 जून को द्वितीय खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो 18 जून को तृतीय खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा , ब्लिट्ज और रैपिड टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए ओपन होगा । इसके अलावा चैसबेस इडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 13 जून से 17 जून के दौरान किया जाएगा जिसमें एक बार फिर देश के 12 खिलाड़ियों को करीब 40 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा । और जानकारी के लिए पढे यह लेख