chessbase india logo

विश्व जूनियर चैंपियनशिप : प्रग्गानंधा से उम्मीद कायम !

by Niklesh Jain - 20/11/2017

इटली में चल रही विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में एक दिन के विश्राम के बाद का दिन भारत के लिहाज से बेहतर ही कहा जाएगा । 12 साल प्रग्गानंधा  नें भारत से लेकर दुनिया भर की नजरे को अपने उपर आकर्षित किया हुआ है और छह राउंड के बाद वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है और ऐसे में एक बड़ी जीत उन्हे खिताब के करीब ले जाएगी और देखना होगा की वह अंतिम पाँच राउंड में कैसा खेल दिखाते है । खैर उनके अलावा अरविंद चितांबरम  ,मुरली कार्तिकेयन ,शार्दूल गागरे 4.5 अंको के साथ अभी भी खिताब  और पदक की दौड़ में शामिल है तो बालिकाओं में आकांक्षा और वैशाली के हो भारत की दो प्रमुख उम्मीद है । 

 

 

भारतीय खिलाड़ी एक नजर में 

IND

SNoNameRtgFED123456Pts.Rk.Krtg+/-Group
4GMSunilduth Lyna Narayanan2585IND11½½0½3,53610-5,60Open Section
6GMKarthikeyan Murali2578IND11½1014,57106,00Open Section
7GMAravindh Chithambaram Vr.2572IND01111½4,519100,80Open Section
13GMVaibhav Suri2560IND½½101½3,54810-10,60Open Section
26IMPraggnanandhaa R2509IND11½11½5,041017,60Open Section
33GMGagare Shardul2482IND½1½1½14,522105,20Open Section
47IMHarsha Bharathakoti2445IND1110½03,535102,30Open Section
68IMMohammad Nubairshah Shaikh2394IND1010103,06810-7,70Open Section
76IMSidhant Mohapatra2371IND½011½03,065103,30Open Section
78IMKrishna Teja N2363IND0½11½03,079102,30Open Section
88FMSadhwani Raunak2339IND½010012,59320-18,00Open Section
98Kumar Gaurav2297IND1001103,0662015,20Open Section
131WFMTarini Goyal2062IND00011½2,51144042,40Open Section
12WIMVaishali R2325IND110½114,58209,00Girl Section
15WIMAakanksha Hagawane2312IND1½1½1½4,562018,60Girl Section
25WFMArpita Mukherjee2210IND½1½½013,53240-15,20Girl Section
30WIMMahalakshmi M2191IND0½101½3,05120-37,40Girl Section
37WIMPratyusha Bodda2152IND101½013,527206,80Girl Section
41WIMParnali S Dharia2136IND1010½½3,04920-17,60Girl Section
51WFMLasya.G2087IND01½½½02,558203,00Girl Section
54Priyanka K2046IND0½11013,5314040,80Girl Section
56WFMSalonika Saina2025IND0100102,07340-48,40Girl Section
71WFMBidhar Rutumbara1904IND0011002,07840-2,40Girl Section

 

जियांगयू के अच्छे बचाव और प्रग्गानंधा के एक ही पंक्ति में दो प्यादों की स्थिति नें खेल को 34 चालों में ड्रॉ की ओर मोड दिया । जियांगयू के पास दो हाथी एक घोडा और 6 प्यादे थे और प्रग्गानंधा की जीत की संभावना नजर आ रही थी पर खेल की 22वी चाल में एक प्यादे की बढ़त बना ली ,खेल में तब प्रग्गानंधा के पास दो हाथी ,सफ़ेद खाने का ऊंट और 7 प्यादे थे तो विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में विश्राम के बाद हुए छठवे राउंड के मुक़ाबले के बाद भारत के प्रग्गानंधा नें अपने प्रदर्शन से उम्मीद बनाए रखी है उन्होने छठे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से चीन के जू जियांगयू के खिलाफ खिलाफ एक रोमांचक ड्रॉ खेला । आज ओपनिंग बदलते हुए रेटी ओपनिंग से खेल को आगे बढ़ाया और मात्र खेल की आठवीं चाल में ही अपने वजीर की अदला बदली कर ली और ऐसा लगा की खेल आज शायद जल्द ड्रॉ होगा लेकिन प्रग्गानंधा नें खेल पर अपने मोहरो से खेल में दबाव बनाए रखा और खेल की तर्विसियों ,इटली । ( निकलेश जैन ) 61 देशो के 237 दिग्गज जूनियर खिलाड़ियों के बीच चल रही 

देखे क्यूँ सागर शाह रोज सुबह प्रग्गानंधा के मैच देखते है ! जाने उनसे क्या हुआ इस मैच में !

इसके साथ ही प्रग्गानंधा अब 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है और भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे बने हुए है ।

अन्य परिणामो में आज अरविंद चितांबरम नें रूस के अलेक्सी सोरोकिन से ड्रॉ खेला

तो मुरली कार्तिकेयन नें पोलेंड के जारमुला लुकास्ज़ पर जीत दर्ज की 

हर्षा भारत कोठी को उक्रेन के किरिल शेवेचंकों से के हाथो परजय का सामना करना पड़ा 

शार्दूल गागरे नें मंगोलिया के सुमिया बिलहून को पराजित किया

क्या प्रग्गानंधा सबको पीछे छोड़ देंगे - वैसे तो विश्व चैंपियनशिप में काफी मुक़ाबले बाकी पर अगर प्रग्गानंधा इस तरह खेले और यह प्रतियोगिता जीत गए तो वह इतिहास के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर और विश्व जूनियर चैम्पियन बनने का दोहरा इतिहास बना सकते है । हालांकि वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी है इसमें किसी को कोई शंका नहीं है !छह राउंड के बाद भारत के खिलाड़ियों में प्रग्गानंधा 5 ,मुरली ,अरविंद और शार्दूल 4.5 अंक पर और सुनील नारायनन और हर्षा 3.5 अंको पर खेल रहे है ।

 

  बालिका वर्ग की बात करे तो भारत के लिए एक अच्छी और बुरी खबर है अच्छी ये की 6 राउंड के बाद भारत की दो खिलाड़ी आकांक्षा हागवाने और ...

आर वैशाली 4.5 अंको के सयुंक्त तीसरे और शीर्ष 10 के अंदर आ गयी है और बुरी खबर ये की सातवे राउंड में इन दोनों को ही आपस में मुक़ाबला खेलना होगा । अन्य खिलाड़ियों अर्पिता मुखर्जी ,प्रत्युशा बोदा ,प्रियांका के 3 अंको पर खेल रही है । 


Contact Us