यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग आरंभ : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की जीत से शुरुआत
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 जुलाई शनिवार से प्रथम यूनिकॉर्न फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया , दस लाख पुरुस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से और 271 खिलाड़ी खेलने के लिए भोपाल पहुंचे है । इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड और यूएसए से भी एक एक भारतीय मूल के खिलाड़ी भाग ले रहे है । पांडिचेरी के प्रथम इंटरनेशनल मास्टर एल श्रीहरी प्रतियोगिता के टॉप सीड है जबकि दो और इंटरनेशनल मास्टर एलआईसी के दिनेश शर्मा और महाराष्ट्र के विक्रमादित्य कांबले भी भाग ले रहे है । केरल के नितिन बाबू को दूसरी वरीयता मिली है । दो राउंड के बाद अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों नें जीत के साथ अपना अभियान आरंभ किया है । इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ । पढे यह लेख , तस्वीरे - आयुष जैन / चैसबेस इंडिया
प्रथम यूनिकॉर्न इंटरनेशनल फीडे रेटेड टूर्नामेंट आरंभ : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों नें जीत से खोला खाता
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित टेक्नोक्राफ्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 10 लाख इनामी राशि वाले फीडे रेटेड टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है , 271 खिलाड़ियों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता में अगले चार दिन तक कुल 9 राउंड खेले जाएँगे ।यूनिकॉर्न शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित इस स्पर्धा के पहले दिन दो राउंड के बाद प्रमुख पाँच खिलाड़ियों नें अपनी वरीयता को कायम रखा है ।
इससे पहले हुए उदघाटन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे और उन्होने प्रदेश सरकार से ओर से शतरंज को भरपूर सहयोग देंने की भावना व्यक्त की
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग नें आयोजक और खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए एआईसीएफ़ के खिलाड़ियों के बारे में बनाए गयी खास योजनाओं की जानकारी दी , उन्होने बताया की आने वाले समय में किस तरह से संघ खिलाड़ियों और राज्य संघो को वित्तीय मदद कए जरिये शतरंज को समृद्ध करने जा रहा है ।
इसके बाद पहले दिन दो राउंड खेले गए जिसमें टॉप सीड इंटरनेशनल मास्टर श्रीहरी एल नें आसान जीत दर्ज की ,
उन्होने पहले राउंड में छत्तीसगढ़ के अद्वैत ढांडे और दूसरे राउंड में आंध्र प्रदेश के वेंकट रेड्डी को पराजित किया
वहीं केरल के नितिन बाबू नें उड़ीसा के धीरेंद्र दास और तेलंगना के सुंदर दिविज को पराजित करते हुए अपना अभियान शुरू किया
तीसरे वरीय सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक आईएम दिनेश शर्मा नें भी दो जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया
टूर्नामेंट हाल
महाराष्ट्र के इंटरनेशनल आर्बिटर प्रवीण ठाकरे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक है
प्रतियोगिता में हर उम्र के खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए हुए है