chessbase india logo

शारजाह R 4&5 :अधिबन बढ़त पर :सेथुरमन की वापसी

by निकलेश जैन - 28/03/2017

भारतीय जूनियर खिलाड़ियों की धमाचौकड़ी के बीच शारजाह मास्टर्स में भारत के ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 5 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त कायम रखी है ,4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ अधिबन 4.5 अंको पर है । एशियन चैम्पियन सेथुरमन नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी वापसी कर ली है । दुनिया भी अब यह मानने लगी है की भारतीय नन्हें मुन्हे खिलाड़ी सिर्फ दिखने में बच्चे है खेल में उनसे मुक़ाबला करना किसी भी के लिए आसान नहीं है । महिलाओं में हरिका भी आज 4 अंको में पहुँच गयी पर सबसे ज्यादा चौंकाते हुए सिरजा शेषद्रि नें लगातार दूसरी बार 2650+के ग्रांड मास्टर को बराबरी पर रोक दिया । देखना होगा की अगले दो राउंड में किसका पडला भारी पड़ता है । कौन आगे निकलता है और कौन पीछे छूट जाता है । 

Photos by Maria Emelianova

शारजाह ,यूएई । 60,000 अमेरकी डालर पुरुष्कार राशि वाले शारजाह मास्टर्स ग्रांड मास्टर प्रतियोगिता में पांचवे राउंड के शीर्ष भा टेबल के सभी मैच अनिर्णीत रहने की वजह से उपर की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत के ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें अपनी बढ़त बरकरार रखी है लगातार चौंथी जीत के बाद उन्होने आज पहली बार इस टूर्नामेंट में ड्रॉ खेला उन्होने आज उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव से ड्रॉ खेला अब कल उन्हे जर्मनी के स्वाने रसमुस से काले मोहरो से मुक़ाबला करना होगा । उनके अलावा चीन के हाऊ वांग ,इंग्लैंड के जोंस गाविन ,उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव , जर्मनी के स्वाने रसमुस और फ्रांस के लौरेंट फ्रेस्सीनेट भी 4.5 अंको के साथ संयुक्त बढ़त पर है । एशियन चैम्पियन सेथुरमन नें लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्होने आज ईरान के असगरीजादेह अहमद को पराजित किया उनके साथ ही  अन्य भारतीय ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती ,विष्णु प्रसन्ना और हरिका द्रोणावली भी अपने मैच जीतकर 4 अंको पर है ।

मिलिये मुंबई के 10 वर्षीय आदित्य मित्तल से 
... जिन्होने इंग्लैंड के ग्रांड मास्टर इंग्लैंड के जोंस गाविन को जोरदार टक्कर दी 
चौंथे राउंड में  टॉप टेबल पर थे भारत के 11 वर्षीय रौनक साधवानी जिन्होने वांग हाऊ को टक्कर दी

 

आईएम श्रीनाथ के  मैच का विश्लेषण किया ग्रांड मास्टर डेनियल किंग नें 

छोटे उस्तादों में प्रग्गानंधा ने आज आसान जीत दर्ज की और वो 3.5 अंको पर पहुँच गए है देखे विडियो 

भारत की सिरजा शेषद्रि नें ग्रांड मास्टर कुज़्बोव यूरी को ड्रॉ पर रोककर सभी को चौंका दिया वह भी हरिका के साथ महिलाओ में 4 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है ।
महिला खिलाड़ियों मे हारिका द्रोणावली नें यूएई के अल खातीब तहर को पराजित किया और अब वो भी 4 अंको में पहुँच गयी है

Video report on round four by Daniel King

मैच के बाद उनसे बात की डेनियल किंग नें 

भारत के पवन डोडेजा का खेल देखे ग्रांड मास्टर ब्लूएबौम के खिलाफ 
डेनियल किंग जैसे विशेषज्ञ की मौजूदगी खेल की लोकप्रियता कई गुना बढ़ा देती है 
एशियन चैम्पियन सेथुरमन नें लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्होने आज ईरान के असगरीजादेह अहमद को पराजित किया

 

स्थिति 5 राउंड के बाद 

Rk
SNo
Ti.
Name
FED
Rtg
Pts
 TB 
rtg+/-
1 6 GM Adhiban B. IND 2682 4,5 13,5 8,3
2 10 GM Jones Gawain C B ENG 2676 4,5 13,0 8,6
3 5 GM Wang Hao CHN 2683 4,5 12,0 7,6
4 16 GM Fressinet Laurent FRA 2662 4,5 10,0 5,7
5 21 GM Kravtsiv Martyn UKR 2641 4,5 9,5 7,1
6 38 GM Svane Rasmus GER 2570 4,5 9,5 7,6
7 11 GM Akopian Vladimir ARM 2675 4,0 12,5 1,1
  28 GM Adly Ahmed EGY 2593 4,0 12,5 6,2
9 17 GM Amin Bassem EGY 2660 4,0 12,0 1,5
10 2 GM Kryvoruchko Yuriy UKR 2708 4,0 11,5 -0,5
11 4 GM Naiditsch Arkadij AZE 2702 4,0 11,0 -0,5
12 35 GM Idani Pouya IRI 2576 4,0 10,5 2,4
13 19 GM Kuzubov Yuriy UKR 2643 4,0 10,5 -2,9
14 46 GM Schroeder Jan-Christian GER 2543 4,0 10,5 3,3
15 22 GM Bluebaum Matthias GER 2632 4,0 10,5 -1,5
16 45 GM Pichot Alan ARG 2556 4,0 10,0 2,2
17 47   Xu Yinglun CHN 2540 4,0 10,0 2,7
18 36 GM Maghsoodloo Parham IRI 2576 4,0 10,0 0,2
19 15 GM Mareco Sandro ARG 2664 4,0 10,0 -1,6
  40 GM Fier Alexandr BRA 2568 4,0 10,0 -1,5
21 31 GM Gledura Benjamin HUN 2588 4,0 9,5 2,9
22 48 GM Harika Dronavalli IND 2539 4,0 9,0 2,1
23 49 GM Vishnu Prasanna. V IND 2534 4,0 9,0 2,6
24 57 GM Deepan Chakkravarthy J. IND 2483 4,0 8,0 10,7
25 23 GM Sethuraman S.P. IND 2629 4,0 8,0 2,7
26 142 WFM Srija Seshadri IND 2166 4,0 7,5 29,2
27 9 GM Anton Guijarro David ESP 2676 3,5 13,0 -4,6
28 20 GM Oleksiyenko Mykhaylo UKR 2643 3,5 12,0 -5,3
29 80 GM Laxman R.R. IND 2403 3,5 11,5 10,4
30 12 GM Iturrizaga Bonelli Eduardo VEN 2673 3,5 11,5 -4,7

Click for complete standings


 

 


 

आधिकारिक वैबसाइट 

सीधा प्रसारण देखे चेसबेस इंडिया पर 

आपका दोस्त 

निकलेश जैन  

 


Contact Us