chessbase india logo

कार्लसन बने शमकिर के शहंशाह !!

by Niklesh Jain - 03/05/2018

शमकिर मास्टर्स का खिताब मेगनस कार्लसन नें ना सिर्फ खिताब अपने नाम किया बल्कि अपने लय में लौटने के भी सबूत दिये और दिखाया की वह अब भी विश्व शतरंज के विजेता का खिताब कायम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है . अंतिम पाँच राउंड में से  3 मैच में जीत दर्ज कर उन्होने ना सिर्फ खिताब पर कब्जा जमाया बल्कि अपनी रेटिंग को वापस मजबूती प्रदान की । चीन के डिंग लीरेन नें भी अंतिम चार राउंड में अच्छा खेल दिखाया और अविजित रहने के अपने रिकार्ड को बरकरार रखते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और वह भी भविष्य में और बेहतर होंगे यह संकेत साफ है । सेरगी कार्याकिन कई दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर रहे जबकि अनीश गिरि और वेसलिन टोपालोव अपनी बढ़त को सम्हाल नहीं  पाये । पढे तह लेख 

शमकिर ,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट  का खिताब आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया और उनके आलोचको को करारा जबाब भी दिया की वह अब भी लगातार जीत दर्ज कर सकते है और वैसे देखा जाये तो दिसंबर मे होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिहाज से यह जीत उनमें आत्मविश्वास का संचार करेगी 

अंतिम राउंड में उन्होने चीन के डिंग लीरेन से ड्रॉ खेलते हुए 6 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि डिंग 5.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।

वही अंतिम राउंड मे पूर्व विश्व चैम्पियन वेसलिन टोपालोव को हार का स्वाद चखाते हुए रूस के सेरगी कार्याकिन नें 5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया ।

अन्य खिलाड़ियों में अजरबैजान के ममेद्यारोव 4.5 अंक के साथ चौंथे ,पोलेंड के राड़ास्लाव भी 4.5 अंक के साथ पांचवे और अनीश गिरि के छठे स्थान पर रहे ।   

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2843
6.0
9
26.00
2885
2
GM
2778
5.5
9
23.00
2847
3
GM
2778
5.0
9
22.00
2810
4
GM
2748
4.5
9
20.25
2770
5
GM
2814
4.5
9
19.50
2763
6
GM
2744
4.5
9
19.25
2771
7
GM
2777
4.5
9
18.50
2767
8
GM
2704
4.0
9
17.75
2732
9
GM
2749
4.0
9
16.25
2727
10
GM
2745
2.5
9
12.00
2605
TBs: Sonneborn-Berger