chessbase india logo

रोहित रैपिड तो दिनेश बने ब्लिट्ज नेशनल चैम्पियन

by Niklesh Jain - 06/05/2018

पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू और एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें क्रमशः नेशनल रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज के खिताब अपने नाम कर लिए । 5 दिन तक चली इस राष्ट्रीय स्पर्धा में इस बार अधिक उत्साह देखा गया और कई चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले । बात करे रैपिड की तो दिनेश शर्मा नें रोहित को पराजित करने के बाद  खिताब के नजदीक जाकर भी खिताब नहीं जीत सके और तीसरे स्थान पर रहे जबकि रोहित को बेहतर टाईब्रेक नें विजेता बना दिया । ब्लिट्ज में जहां रोहित को रोकना मुश्किल था  ऐसे में दिनेश शर्मा नें खराब स्थिति से वापसी करते हुए ना सिर्फ उन्हे पराजित किया बल्कि आधा अंक की बढ़त के साथ यह खिताब हासिल कर लिया वैसे तो आयोजको नें हर तरह से शानदार इंतजाम किए और खेल के माहौल को ऊंचा बनाए रखा पर पुरूष्कार वितरण में विजेता खिलाड़ियों को सिर्फ पुरुष्कार राशि देने और ट्रॉफी ना देने से हर तरफ इस निर्णय नें सभी को चौंकाया !

रोहित ललित बाबू बने राष्ट्रीय रैपिड शतरंज चैम्पियन

अहमदाबाद , गुजरात  में सम्पन्न हुई नेशनल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का खिताब मौजूदा क्लासिकल राष्ट्रीय विजेता पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के ग्रांड मास्टर रोहित ललित बाबू नें अपने नाम किया कुल 11 राउंड में से उन्होने 9.5 अंक बनाते हुए यह खिताब अपने नाम किया ।

सुने क्या कहना है नेशनल रैपिड चैम्पियन रोहित ललित बाबू का उनसे बात की चेसबेस इंडिया के अंकित दलाल नें 

हालांकि तमिलनाडू के अरविंद चितांबरम भी 9.5 अंक पर थे पर व्यक्तिगत मुक़ाबले में अरविंद पर रोहित की जीत की वजह से रोहित नें टाईब्रेक में बाजी मार ली और अरविंद दूसरे स्थान पर रहे ।

तीसरे स्थान पर एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा रहे । शीर्ष दस में चौंथे से लेकर दसवे स्थान तक हर्षा भारतकोठी , आरआर लक्ष्मण ,अर्घ्यदीप दास , पी कार्तिकेयन ,एमएस तेजकुमार , रौनक सधवानी और नूबेर शाह , क्रमशः यह खिलाड़ी शामिल रहे । 

फ़ाइनल रैंकिंग ! नेशनल रैपिड 

Rk.SNoNamesexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 nwwew-weKrtg+/-
11GMLalith Babu M RIND2535PSPB9,51,077,081,569,759119,58,391,112022,2
214GMAravindh Chithambaram Vr.IND2353TN9,50,076,081,568,259119,56,193,312066,2
313IMSharma Dinesh K.IND2357LIC8,50,075,080,060,508118,57,451,052021,0
437IMHarsha BharathakotiIND2084TEL8,50,068,072,052,757118,54,573,932078,6
55GMLaxman R.R.IND2447Rlys8,00,075,081,056,0071187,460,542010,8
610IMDas ArghyadipIND2389WB8,00,072,077,555,0051188,81-0,8120-16,2
711IMKarthikeyan P.IND2387Rlys8,00,072,077,554,7571187,860,14202,8
83GMThejkumar M. S.IND2463Rlys8,00,070,076,052,7571189,52-1,5220-30,4
920FMSadhwani RaunakIND2308MAH8,00,070,075,050,7571186,871,132022,6
1017IMMohammad Nubairshah ShaikhIND2336MAH8,00,069,074,552,2571187,330,672013,4

 

एलआईसी के दिनेश शर्मा बने राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन !!

 राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ शतरंज स्पर्धा का खिताब एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें हासिल कर लिया और उन्होने बेहद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 11 राउंड में से कुल 9.5 अंक जुटाते हुए यह खिताब हासिल किया उन्होने अपने इस खिताब के दौरान अंतिम 5 राउंड में से 4.5 अंक बनाते हुए असाधारण प्रदर्शन किया और दिग्गज ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े , वर्तमान क्लासिकल और रैपिड चैम्पियन रोहित ललित बाबू और अरविंद चितांबरम को इस दौरान पराजित किया ।

बड़ी बात यह रही की एक दिन पूर्व ही वह राष्ट्रीय रैपिड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के कारेब जाके चूक गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे पर ब्लिट्ज़ में उन्होने यह कारनामा कर दिखाया ।

सुने क्या कहना है इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा का उन्होने चेसबेस इंडिया के अंकित दलाल से बातचीत की 

रोहित ललित बाबू 9 अंको के साथ दूसरे तो

अर्जुन एरगासी 9 ही अंको के साथ टाईब्रेक में तीसरे स्थान पर रहे । शीर्ष दस खिलाड़ियों में मोहम्मद नूबेर शाह , रौनक साधवानी , हर्षा भारतकोठी ,अभिमन्यु पौराणिक ,अभिषेक केलकर ,सत्यप्रज्ञान और राम एस कृष्णा जगह बनाने में कामयाब रहे । 

फ़ाइनल रैंकिंग ! नेशनल ब्लिट्ज़

Rk.SNoNameTypsexFEDRtgIPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 nwwew-weKrtg+/-
119IMSharma Dinesh K.IND23139,50,074,079,066,009119,55,993,512070,2
22GMLalith Babu M RIND25439,01,077,583,065,7581198,270,732014,6
312FMErigaisi ArjunIND23689,00,078,584,067,2581196,782,222044,4
425IMMohammad Nubairshah ShaikhIND22798,50,068,572,552,008118,56,681,822036,4
523FMSadhwani RaunakIND22828,50,068,071,051,507118,56,581,922038,4
615IMHarsha BharathakotiIND23468,00,074,579,553,0071186,341,662033,2
721GMPuranik AbhimanyuIND23028,00,070,074,550,5081186,681,322026,4
831IMAbhishek KelkarIND22158,00,069,574,551,2571185,102,902058,0
916IMSatyapragyan SwayangsuIND23458,00,068,573,051,5071188,58-0,5820-11,6
1017Ram S. KrishnanIND23358,00,065,069,548,0081188,56-0,5620-11,2


Contact Us