कोर्चनोई ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 सीधा प्रसारण
महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 का नामकरण किया गया है । आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी करते नजर आएंगे । आनंद के अलावा नाकामुरा ,क्रामनिक ,गेलफंड ,स्वीडलर ,ओपरिन ,पेललेटिएर और नेपोमनियाचटचि भाग ले रहे है । प्रतियोगिता में पहले 7 नए क्लासिकल मुक़ाबले (45 मिनट + 30 सेकंड की प्रति चाल बढ़त )और 7 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले भी खेले जाएंगे । देखे सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया पर
प्रतियोगिता कार्यक्र्म
Date | Wed, 12 April 2017 - Mon, 17 April 2017 |
Venue | Opening: Hotel Savoy Baur en ville (Grand Ballroom), Paradeplatz, Zürich Tournament: Kongresshaus (Gartensaal) |
Participants | GM Kramnik Vladimir (RUS), Elo 2811 GM Anand Viswanathan (IND) Elo 2786 GM Nakamura Hikaru (USA) Elo 2793 GM Nepomniachtchi Ian (RUS) Elo 2751 GM Svidler Peter (RUS) Elo 2747 GM Gelfand Boris (ISR) Elo 2724 GM Oparin, Grigoryi (RUS) Elo 2604 GM Pelletier Yannick (SUI) Elo 2541 |
Format/Time Control |
|
Program | 12 April: 6 p.m.: Opening ceremony, concert and Opening Blitz 13 April: 5 p.m.: New Classical, 1st round 14 April: 12:30 p.m.: 2nd round, 5 p.m. 3rd round 15 April: 12:30 p.m.: 4th round, 5 p.m. 5th round 16 April: 12:30 p.m.: 6th round, 5 p.m. 7th round 17 April: 11 a.m.: Blitz tournament, 5 p.m.: Closing ceremony |
प्रतियोगिता के नियमानुसार क्लासिकल मैच के विजेता को 2 अंक दिये जाएंगे ,ड्रॉ पर 1 अंक दिया जाएगा
विक्टर कोर्चनोई
विक्टर कोर्चनोई को महान शतरंज खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है वो दो बार विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचे । उन्हे विश्व चैम्पियन ना बनने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में गिना जाता है साथ ही सबसे ज्यादा उम्र तक शतरंज खेलने वाले ग्रांड मास्टर के तौर पर भी उन्हे याद किया जाता है । श्रद्धांजलि विक्टर को !