याक़ूब !! क्या खूब !! अब दिल्ली दूर नहीं !!
याक़ूब ओगार्ड ! यह नाम है विश्व शतरंज के सबसे दिग्गज शतरंज लेखक ,प्रशिक्षक और साथ ही साथ खेल की गहरी समझ रखने वाले ऐसे इंसान का जिससे हर कोई जुड़ना ,सीखना और मिलना चाहता है । आपसे ये बाते कहने के पीछे उद्देश्य आपको ये बताना है की याक़ूब इस समय भारत के दौरे पर है और अगर आप उनसे मिलने का मौका खो रहे है तो यह आपका बड़ा नुकसान होगा । भारत के सभी महानगरो में उनकी यात्रा के दौरान वो शीर्ष ग्रांड मास्टर ,इंटरनेशनल मास्टरों को भी ट्रेनिंग देते नजर आएंगे साथ ही साथ बच्चो को भी शतरंज के गुर सिखाएँगे वो मुंबई में दो दिन बिताकर अहमदाबाद के लिए निकल चुके है और जल्द ही दिल्ली में होंगे अपनी भी जगह पक्की करने के पढे यह लेख साथ ही पढे कैसा लगे याक़ूब को भारत के स्वादिष्ट व्यंजन !!
याक़ूब ओगार्ड आखिर है कौन ?
याक़ूब शतरंज ग्रांड मास्टर होने से ज्यादा एक शानदार लेखक और प्रशिक्षक के रूप मे पहचाने जाते है । वो फीडे ट्रेनर होने के साथ साथ कई पुरष्कारो से सम्मानित लेखक है और उनकी कई किताबों को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ किताब का अवार्ड मिल चुका है । वो 2007 में ब्रिटिश तो 2012 में स्कोटिश चैम्पियन रह चुके है । एक प्रशिक्षक के तौर पर उनका नाम ग्रांड मास्टर सबीनों ब्रूनलों ,सूर्य शेखर गांगुली ,शंकलंद के साथ जुड़ा हुआ है ,बोरिस गेल्फ़ेंड के साथ भी उनकी जुगल बंदी चर्चा में रही है । कुल मिलाकर याक़ूब का नाम इस समय दुनिया में शतरंज की गहरी समझ रखने वाले खास लोगो में से एक है । उनके बारे में और जानने के लिए पढे ChessBase India article.
आखिर क्यूँ कर रहे है वो भारत और एशिया का भ्रमण ?
याक़ूब ओगार्ड प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर सीरीज किताबों के लेखक है इस सीरीज की उनकी छठी और आखिरी किताब "थिंकिंग इन साइड द बॉक्स "जल्द ही रिलीज होने वाली है उसके बारे में लोगो को समझाने के लिए वो भारत भ्रमण कर रहे है साथ ही साथ वो शतरंज प्रेमियो और खिलाड़ियों से भी मिल रहे है उन्होने मुंबई में कुछ बड़े खिलाड़ियों तो नए बच्चो के साथ भी ट्रेनिंग केंप किए है ,साथ ही चेसबेस इंडिया के माध्यम से वो लोगो के हर सवाल का जबाब भी दे रहे है ,वो अधिकतम लोगो तक अपने ज्ञान को बांटना चाहते है ताकि शतरंज को और ज्यादा लोगप्रिय बनाया जा सके ।
उनका कार्यक्रम
25 मार्च | मुंबई पहुँच चुके है |
26-27 मार्च | मुंबई |
28-29 मार्च | अहमदाबाद |
30-31 मार्च | दिल्ली |
1-अप्रैल | विश्राम |
2-3 अप्रैल | कोलकाता |
4-5 अप्रैल | चेन्नई |
6-7 अप्रैल | कुलाललांपुर |
8-अप्रैल | हाँग काँग |
9-10 अप्रैल | बैंकॉक ,थायलैंड |
11-अप्रैल | फिल्लीपींस |
12-अप्रैल | सिंगापुर |
13-14 अप्रैल | इंडोनेशिया |
15-16अप्रैल | कुलाललांपुर |
17-19 अप्रैल | तेहरान ,ईरान |
आमची मुंबई !!
याक़ूब का पहला पड़ाव मुंबई बेहद ही शानदार रहा और आज वो अहमदाबाद में उन्हे मिल सकते है । जल्द ही वो दिल्ली में पहुंचेंगे और फिर नजर आएंगे कोलकाता और चेन्नई में । दुनिया के सबसे बेहतरीन ट्रेनर में से एक याक़ूब से मिलना और कुछ सीखना आपके जीवन का एक बड़ा अवसर बन सकता है आज ही इस केंप से जुडने के लिए संपर्क करे -
28 से 29 मार्च अहमदाबाद
30th-31st March, Delhi:
संपर्क करे - इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन 9958030007, vishalsareen@gmail.com
2-3 अप्रैल कोलकाता
संपर्क करे - आईएम अतानु लहरी - 8961617966, philochess@gmail.com
4-54अप्रैल , चेन्नई
संपर्क : महिला ग्रांड मास्टर आरती रामास्वामी -4409043, aarthie28@gmail.com
याक़ूब के भारत आगमन पर अतिथि को लेने पहुंचे सागर और अमृता !
और फिर वहाँ से सीधे पहुंचे सागर के घर जहां उनकी माँ के हाथ का लजीज खाना याक़ूब का इंतजार कर रहा था। और अगर आपकी नजर खाने के बर्तनो पर है तो ये तो होना ही था !
याक़ूब के लिए यह सब नया था पर वो भी जल्द ही भारतीय खाने के दीवाने बन गए !
और जैसा की कहते है अतिथि देवो भवः ! उनके सम्मान में आयोजित भोज !
सागर के परिवार के साथ याक़ूब !
और फिर समय आया मुंबई में होने वाले ट्रेनिंग कैंप का
जहां उनसे सीखने जुटे प्रतिभाशाली मुंबईकर !
याक़ूब की सबसे खास बात ये है की वो बहुत मेहनत करते है और थकान से उनका कोई वास्ता नहीं !
तो आइये मिलते है कौन कौन आया उनके इस शिविर में
पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन ! सौम्या स्वामीनाथन !
मुंबई शतरंज के जाने माने दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी
एक और दिग्गज लंबे समय बाद खेल में लौटे इंटरनेशनल मास्टर शरद तिलक
क्या कहना है आपका याक़ूब की दी इस स्थिति पर !
मुंबई में याक़ूब नें अपनी किताबों की कई प्रति लोगो को दी
मुंबई के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई श्री प्रफुल जावेरी जी नें
और उसके बाद मुंबई में अगला पड़ाव था रूसी कल्चर सेंटर
जहां उन्हे सुनने आए ढेरो नन्हें दर्शक !
उनके सवालो के सही जबाब देने वाले बच्चो को उन्होने सम्मानित भी किया
नन्हें बच्चे एक महान लेखक और प्रशिक्षक से ऑटो-ग्राफ लेते हुए !
याक़ूब के साथ चेसबेस इंडिया शो को निःशुल्क डाउन लोड करे और उनसे सीखे !
चेसबेस इंडिया संस्थापक सागर शाह और उनकी पत्नी अमृता याक़ूब के इस 20 दिन के टूर में उनके साथ देंगे