chessbase india logo

एचडी बैंक मास्टर्स - मुरली कार्तिकेयन बने उपविजेता !

by Niklesh Jain - 17/03/2018

दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए वियतनाम में के हनोई में सम्पन्न हुए 8वे एचडी बैंक कप इंटरनेशनल में दूसरा स्थान हासिल किया है ।  टॉप सीड मेजबान वियतनाम के ग्रांड मास्टर ले कुयांग लिम पर उनकी जीत बेहद खास रही  और यही कारण भी रहा की कुयांग शीर्ष 3 में जगह नहीं बना सके ।एक और अच्छी खबर अर्जुन एरगासी का इंटरनेशनल मास्टर बनना रहा जिन्होने पिछले तीन माह में ही अपने तीनों नार्म हासिल कर लिए । दिव्या देशमुख नें भी अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया और अंडर 12 की विश्व विजेता दिव्या भारत के लिए भविष्य की बड़ी उम्मीद है ।  प्रतियोगिता बेहद ही कठिन थी और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नार्म हासिल करने के लिए बेहद उपयुक्त भी और यही कारण था की मेजबान वियतनाम के 134 खिलाड़ियों के बाद भारत से ही 52 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की । 

हनोई ,वियतनाम ( निकलेश जैन ) में हुए 8वे एचडी बैंक कप इंटरनेशनल मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रांड मास्टर और दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन मुरली कार्तिकेयन नें शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया ।

(सभी तस्वीरे HDBank International Chess Open Tournament फेसबुक पेज से )

टॉप सीड मेजबान वियतनाम के ग्रांड मास्टर ले कुयांग लिम पर उनकी जीत बेहद खास रही 

मुरली से हार के कारण  ले कुयांग लिम शीर्ष 3 में जगह नहीं बना पाये 

टूर्नामेंट का खिताब चौंथे सीड अर्जेन्टीना के ग्रांड मास्टर मारेको सेंद्रों नें 7.5 अंक के साथ अपने नाम किया जबकि दसवे सीड मुरली 7 अंको के साथ टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे । अर्जेन्टीना के ही एलन पीचोट 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 21 देशो के चुनिन्दा 131 खिलाडियों को प्रवेश दिया गया था । 

मास्टर्स और चैलेंजर्स के विजेता खिलाड़ी 

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 nwwew-weKrtg+/-
14
GMMareco SandroARG26357,50,049,56397,56,261,241012,4
210
GMKarthikeyan MuraliIND25927,00,051,063975,581,421014,2
313
GMPichot AlanARG25587,00,049,562976,070,93109,3
422
IMLe Tuan MinhVIE24897,00,048,553974,702,301023,0
52
GMWang HaoCHN27136,50,050,05296,57,06-0,5610-5,6
61
GMLe Quang LiemVIE27366,50,049,55096,57,26-0,7610-7,6
718
GMTran Tuan MinhVIE25226,50,046,06396,55,730,77107,7
88
GMWen YangCHN26086,50,045,04196,56,94-0,4410-4,4
95
GMGordievsky DmitryRUS26306,00,051,062965,630,37103,7
109
GMZhao JunCHN25996,00,050,542965,820,18101,8
1162
IMTran Minh ThangVIE23666,00,050,042963,032,971029,7
1245
IMRaghunandan Kaumandur SrihariIND24126,00,047,551963,842,161021,6
1332
IMNguyen Van HuyVIE24546,00,047,041965,100,90109,0
1414
GMKrysa LeandroARG25486,00,047,031855,47-0,4710-4,7
156
GMNguyen Ngoc Truong SonVIE26306,00,046,530967,20-1,2010-12,0
1638
Li YankaiCHN24346,00,045,555964,691,311013,1
1723
IMSaduakassova DinarawKAZ24796,00,044,552965,810,19101,9
1811
GMRozum IvanRUS25826,00,044,042966,10-0,1010-1,0
19101
Mithil AjgaonkarIND22226,00,043,052962,083,922078,4
2020
IMXu YiCHN24996,00,043,030965,870,13101,3

शानदार टूर्नामेंट - कक्ष  

भारत के लिए अच्छी खबर अर्जुन एरगासी से भी मिली 13 वर्षीय अर्जुन नें 5.5 अंक बनाए पर अपने इस प्रदर्शन के चलते उन्होने अपना तीसरा इंटरनेशनल मास्टर हासिल कर लिया और 2459 रेटिंग वाले अर्जुन अब भारत के नए इंटरनेशनल मास्टर बन गए है । पांचवे राउंड  में उन्होने अरविंद चितांबरम को पराजित किया और यह उनके लिए एक बड़ी जीत थी । 

अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में अरविंद चितांबरम 28वे तो पी कार्तिकेयन 24वे स्थान पर रहे

दिव्या देशमुख नें अपनी रेटिंग +2200 कर ली , साथ ही उन्होने इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया , निश्चित तौर पर भारतीय महिला शतरंज इतिहास का अब तक की  सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और अगर इसी गति से उनका बढ़ना जारी रहा तो वह नए कीर्तिमान रचेंगी !

सभी खिलाड़ी जिन्होने नार्म हासिल किया ,यह बताता है की एचडी बैंक इंटरनेशनल एक अच्छा टूर्नामेंट साबित हुआ है ।  

 

 


Contact Us