chessbase india logo

ग्रेंके क्लासिक - अनुभव से टाली आनंद नें हार

by Niklesh Jain - 08/04/2018

ग्रेंके चैस क्लासिक शतरंज में राउंड 7 एक बार फिर भारतीय ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद को मुश्किल में डालने वाला साबित हुआ ,ब्लूबौम से हारने के बाद आनंद फिर मेजबान जर्मनी के जॉर्ज मेयर के खिलाफ जीत के प्रयास में हार के नजदीक जा पहुंचे पर उनके अनुभव और प्रतिद्वंदी के कम अनुभव के परिणाम स्वरूप मैच बराबरी पर समाप्त हुआ और आनंद के लिए अब सिर्फ बचे हुए दो राउंड में एक जीत की उम्मीद होगी पर उन्हे नाइडिश और कार्लसन से मुक़ाबला खेलना है ऐसे में देखना होगा वह कैसी वापसी करते है । वही टूर्नामेंट में ख़िताबी जंग बेहद रोमांचक हो गयी जब करूआना नें मेक्सिम लाग्रेव को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली तो कार्लसन नें नाइडिश को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।  

वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए क्लासिकल शतरंज पिछले कुछ समय से काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है 

 

आनंद Vs मेयर (1/2-1/2)

यह मैच शुरुआत से फ्रेंच डिफेंस से होते हुए केटलन ओपनिंग में जा पहुंचा और दरअसल ऐसा लगा की आनंद जॉर्ज मेयर को उनकी तैयारी से बाहर रखना चाहते है पर दबाव बनाते आनंद को मेयर नें अपने सक्रिय खेल से अच्छे जबाब देते हुए खेल का संतुलन बनाए रखा और मोहरो की लगातार अदला बदली के बीच अंत समय के खेल में आनंद के ऊंट पर मेयर का घोडा थोड़ा तेज निकला और खेल के बचाव में आनंद नें अपने हाथी को घोड़े से बदलते हुए खतरा मोल ले लिया और दरअसल यहाँ से मेयर बेहतर चाले नहीं खोज सके उनके दोनों हाथी और राजा में तालमेल का अभाव दिखा और वह थोड़ा रक्षात्मक नजर आने लगे और अपने प्यादे खो बैठे और इस तरह आनंद नें आज अपने अनुभव से मेयर को दबाव में डालकर मैच तो बचा लिया पर आनंद पिछले 15 वर्षो में अपनी सबसे कम रेटिंग अंको पर जा पहुँचने की कगार पर जा पहुंचे है । उम्मीद है वह हमेशा की तरह वापसी करेंगे 

Game Annotate by WIM Angela Franco

नाइडिश vs कार्लसन ( 0-1)

सिसिलियन नजडोर्फ में विश्व चैम्पियन कार्लसन आज पूरे रंग में नजर आए और एक जोरदार जेट दर्ज करने में सफल रहे !देखना होगा क्या वह करूआना को पीछे छोड़ पाते है या करूआना  उनकी मौजूदगी में  यह खिताब ले जायंगे !

सुने क्या कहा विश्व चैम्पियन नें इस जीत के बाद !वैसे उनका कहना की " मुझे नहीं पता "उनका बेहद पसंदीदा उत्तर होता है ! विडियो - ग्रेंके चैस

मेक्सिम -करूआना  (0-1)

फीडे कैंडीडेट जीतने के बाद अब करूआना ज्यादा आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे है थोड़े से भी फायदे को वह खेल में जीत में बदलने में कामयाब हो रहे है और अब देखना होगा की क्या वह कार्लसन की मौजूदगी में यह खिताब जीतेंगे !

करुआना नें क्या कहा इस जीत के बाद देखे विडियो : विडियो - ग्रेंके चैस 

अरोनियन vs वितुगोव ( 1/2-1/2)

रूस के युवा ग्रांड मास्टर निकिता वितुगोव नें अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है और अब तक वह अपराजित रहे है और सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है और यह कहना गलत नहीं होगा की उनके पास अब भी खिताब जीतने के अच्छे मौके है 

निर्विवाद रूप से चीन की यह महिला खिलाड़ी जूडिथ पोलगर के ही समकक्ष जा खड़ी हुई है और वह वर्तमान महिला खिलाड़ियो से बहुत बेहतर हो चुकी है । विश्व के शीर्ष पुरुष खिलाड़ियों के बीच उनका प्रदर्शन वाकई बेहद शानदार तो कहा ही जाएगा !

7 राउंड के बाद अंक तालिका 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2784
5.0
7
3.00
2878
2
GM
2843
4.5
7
2.00
2816
2
GM
2735
4.5
7
2.00
2815
4
GM
2789
4.0
7
2.00
2805
5
GM
2794
4.0
7
1.00
2785
6
GM
2631
3.5
7
1.00
2734
7
GM
2701
2.5
7
1.00
2644
8
GM
2776
2.5
7
0.00
2617
8
GM
2654
2.5
7
0.00
2663
10
GM
2648
2.0
7
0.00
2594
TBs: Wins, Wins with black, Direct encounter
ग्रांड मास्टर पीटर लेको का राउंडअप शो देखना ना भूले !!

 


Contact Us