chessbase india logo

विश्व केडेट शतरंज -दिव्या देशमुख बनी विश्व विजेता !

by Niklesh Jain - 02/09/2017

दिव्या देशमुख उम्र मात्र 11 वर्ष सात महीने और दो बार विश्व चैम्पियन होने का असाधारण कारनामा ! भले ही यह स्वर्ण पदक अभी  आयु वर्ग में हासिल किए गए है पर क्या भविष्य की एक बड़ी खिलाड़ी के आगमन की आहट आपको जोरों से सुनाई नहीं दे रही । जी हाँ नागपुर की रहने वाली दिव्या नें 2014 में विश्व अंडर 10 विश्व चैंपियनशिप जीतने का कारनामा डरबन में किया था और उसे ही आगे बढ़ाते हुए उन्होने ब्राज़ील में विश्व अंडर 12 चैंपियनशिप जीतकर एक नया इतिहास रचा । उनकी उपलब्धि इसी लिए भी खास रही क्यूंकी विश्व केडेट चैंपियनशिप में भारत के खाते में  एकमात्र पदक उनके ही द्वारा मिला । दिव्या नें प्रतियोगिता के शुरुआती चरणों में ही जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही और बेहद ही सधे हुए पेशेवर अंदाज में उन्होने यह खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख 

 

पोसूस द कालदस ,ब्राज़ील (निकलेश जैन ) विश्व केटेड शतरंज चैंपियनशिप में अंतिम राउंड में भारत की 12 वर्षीय दिव्या देशमुख नें विश्व खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रच दिया । दिव्या नें 11 में से कुल 9.5 अंक बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की उन्होने अपराजित रहते हुए कुल 11 में से 8 मैच जीते और तीन मैच ड्रॉ खेले ।

आपको बता दे की दिव्या नें वर्ष 2014 में 9 वर्ष की आयु में डरबन साउथ अफ्रीका में विश्व अंडर 10 आयु वर्ग का खिताब जीता था और उनका अंडर 12 वर्ग में भी दबदबा बताता है की उनके प्रदर्शन में निरंतरता है और वह लगातार प्रगति कर रही है । 2013 में वह सबसे कम उम्र की वुमेन फीडे मास्टर भी बनी थी । अंतिम राउंड के पूर्व दिव्या 9 अंको पर थी और उनकी नजदीकी प्रतिद्वंदी अमेरिका की मातुस नासतास्स्जा 8.5 अंको पर थी ऐसे में दिव्या नें अंतिम राउंड में हमवतन रक्षिता रवि से ड्रॉ खेला और 9.5 अंको साथ विश्व खिताब लगभग तय किया पर यह और आसान हो गया जब अमेरिका की मातुस नासतास्स्जा अंतिम राउंड में अप्रत्याशित तौर पर अंतिम राउंड हार गयी और इस तरह विश्व अंडर 12 बालिका वर्ग का स्वर्ण पदक भारत की दिव्या देशमुख (9.5) नें जीत  लिया , दूसरे स्थान पर रहते हुए अमेरिका की मातुस नासतास्स्जा (8.5) को रजत पदक तो कजखस्तान की अमिना खेरबिकोवा (8.5) को कांस्य पदक हासिल हुआ ।

महाराष्ट के मुख्य मंत्री देवेंद्र फड्नविस नें भी दिव्या से मुलाक़ात कर उसे आशीर्वाद दिया 

 

दिव्या के वर्तमान कोच ग्रांड मास्टर आरबी रमेश नें अपने फेसबुक पेज पर दिव्या को बधाई दी । अभी कुछ ही दिन पहले उन्होने अपने पेज पर बताया था की उनकी अकादमी नें भारत को विश्व चैंपियनशिप में 28 मेडल जो अब 29 हो गए ,एशियन में 39 मेडल ,कॉमन वैल्थ में 17 मेडल मतलब कुल मिलाकर 85 पदक दिये है ! क्या यह भारतीय शतरंज को दिया गया आसधारण सहयोग नहीं है । 

फ़ाइनल रैंकिंग !!

Rk.SNo NameTypFEDRtgIPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
13
WFMDivya DeshmukhIND19939,50,072,077,568,04057,6
26
WFMMatus Nastassja AUSA19108,50,573,579,057,04063,6
38
WCMKairbekova AminaKAZ18488,50,572,577,558,04068,0
47
WFMKamalidenova MeruertKAZ18758,00,073,077,557,04022,0
518
Vu Bui Thi Thanh VanVIE16127,50,070,574,557,040149,2
64
Wikar MartynaPOL19507,50,070,075,057,040-48,0
712
Lhotska AnnaCZE16977,50,059,063,067,0402,8
81
Rakshitta RaviIND20507,00,071,576,556,040-94,4
929
WCMYellamraju AmbicaUSA15067,00,064,568,566,040124,8
1017
Wang XuwenCHN16197,00,060,565,066,04053,6

भारतीय शतरंज के भविष्य के यह सभी बड़े खिलाड़ी यूं ही प्रगति करते रहे ! शुभकामनाए !

 


समाचार पत्रो में दिव्या !!

टाइम्स ऑफ इंडिया 

 

जगबानी 

 

पंजाब केसरी 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us