chessbase india logo

चेन्नई ओपन - क्या रोजुम को रोकेगी लक्ष्मण रेखा !

by Niklesh Jain - 24/01/2018

भारत के विंटर ग्रांड मास्टर सर्किट के चौंथे और अंतिम पड़ाव के अब बस अंतिम दो निर्णायक राउंड बाकी है और आज भारतीय नजरे लगी है बेहद प्रतिभाशाली और राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ विजेता राजाराम लक्ष्मण के खेल पर जो आज पहले बोर्ड पर रूस के रोजूम इवान से मुक़ाबला खेलेंगे ।7 अंको पर खेल रहे  लक्ष्मण के खेलने के अंदाज और प्रतिभा को देखे तो यह संभव है की वह रोजूम को पराजित कर सकते है और अगर ऐसा हुआ तो अपने ग्र्हनगर चेन्नई में उनकी यह एक बड़ी जीत होगी और उनकी  खिताब पर पकड़  बेहद मजबूत हो जाएगी । उनके ठीक पीछे भारत के दो युवा अर्जुन एरगासी और विसाख एनआर भी 6.5 अंको पर उम्मीद जगा रहे है । देखना होगा की क्या आज रूस के रोजूम को भारत की लक्ष्मण रेखा रोक पाएगी !!

राउंड 7 

10वे चेन्नई ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज में  सातवे राउंड के मुक़ाबले में पहले बोर्ड पर भारत के दीपन चक्रवर्ती नें पिछले वर्ष के विजेता उक्रेन के एडम तुखेव से ड्रॉ खेलते हुए अपनी सयुंक्त बढ़त तो बरकरार रखी पर भारत के कार्तिक को हराकर रूस के रोजुम इवान और अनुभवी रवि हेगड़े को पराजित करते हुए भारत के ही आरआर लक्ष्मण नें सयुंक्त बढ़त हासिल कर  ली तो अब सबसे आगे चल रहे खिलाड़ियों में दो खिलाड़ी भारत के तो  एक उक्रेन से एक रूस के खिलाड़ी शामिल है । 

दीपन और एडम का मुक़ाबला पेट्रोफ डिफेंस में खेला गया और 29 चालों में हाथी के एंडगेम में आसानी से बराबरी पर समाप्त हुआ । कार्तिक वेंकटरमन रोजुम की केटलन ओपनिंग का सही जबाब पाये और शुरुआत से अपने प्यादों की स्थिति खराब कर बैठे और उसके बाद जब खेल में रोजुम के कमजोर राजा की स्थिति का उन्होने फायदा उठाने की कोशिश में अपने ऊंट को कुर्बान किया पर रोजुम के शानदार बचाव के आगे उन्हे 40 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी । 


भारत के वर्तमान ब्लिट्ज राष्ट्रीय चैम्पियन आरआर लक्ष्मण नें अनुभवी रवि हेगड़े को आसानी से पराजय का स्वाद चखाया और मात्र 24 में जीत दर्ज की ।

 

राउंड 8 

 

10वे चेन्नई ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज में  आठवे  राउंड के मुक़ाबले में 6 अंक बनाकर आगे चल रहे चारों खिलाड़ियों के बीच हुए मैच में दो स्पष्ट परिणाम सामने आए ।

पहले बोर्ड पर रूस के रोजुम इवान नें पूर्व विजेता उक्रेन के एडम तुखेव का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना तोड़ते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये और सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली  । ( फोटो - अमृता मोकल )

रोजुम नें आज अपने प्यादो से बेहद शानदार खेल दिखाते हुए 41 चालों में जीत दर्ज की । 
( फोटो - अमृता मोकल )

भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मुक़ाबले में अपने गृहनगर में खेल रहे दो खिलाड़ियों दीपन चक्रवर्ती और राजा राम लक्ष्मण में लक्ष्मण नें बाजी मारते हुए अपने पहले ग्रांड मास्टर खिताब जीतने की संभावना हासिल कर ली है ।

दीपन  मुंबई के बाद एक बार फिर शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाये और खिताब की दौड़ से अंतिम समय में बाहर हो गए । ( फोटो अमृता मोकल )

लक्ष्मण पर अब भारत की नजरे लगी है ( फोटो अमृता मोकल )

राष्ट्रीय नेशनल चैलेंजर विजेता दीपन को राष्ट्रीय ब्लिट्ज़  चैम्पियन आरआर लक्ष्मण के हाथो लगभग जीती बाजी गवानी पड़ी और इस हार बेहद ही शानदार अंदाज में पहले अपने वजीर की कुर्बान करते हुए उन्होने जीत का रास्ता बनाते हुए अपने दोनों हाथी और ऊंट के तालमेल से लक्ष्मण के राजा पर हमला कर दिया पर फिर एक भूल के चलते लक्ष्मण नें सही समय में अपने वजीर को खेल में सक्रिय करते हुए 40 चालों में अपने खेल जीवन की एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की । 

 

7 अंको पर खेल रहे लक्ष्मण और रोजुम के मुक़ाबले के परिणाम से चेन्नई ओपन 2018 का विजेता तय हो सकता है .

हालांकि उनके ठीक पीछे 6.5 अंको पर भारत के अर्जुन एरगासी और विकास एनआर ,और उज्बेकिस्तान के डी मारत चल रहे है जो खिताब की दौड़ में शामिल है ।

( फोटो अमृता मोकल )

उम्मीद है जिस तरह से अर्जुन खेल रहे है वह जल्द ही इंटरनेशनल मास्टर होंगे !

अनुभवी डी मारत नें नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर और फिलहाल भारत में लय से बाहर नजर आ रहे सेरजी टीवीयाकोव को पराजित किया  ( फोटो अमृता मोकल )

फिलहाल तो भारत का दौरा सर "जी " के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है !! ( फोटो अमृता मोकल )


तिमूर को भले ही भारत में रेटिंग अंको का नुकसान उठाना पड़ा पर उनके प्रसंशकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है  !! ( फोटो अमृता मोकल )
दिव्या भारतीय महिला शतरंज का उज्ज्वल भविष्य है ! इस बात में अब कोई शक नहीं है   ( फोटो अमृता मोकल )
टूर्नामेंट हाल का नजारा ! ( फोटो अमृता मोकल )

चेन्नई ओपन 2018 आयोजन स्थल - होटल विजय पार्क

Pairings/Results

Round 9 on 2018/01/24 at 10:00 hrs

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
12
GMRozum Ivan259577GMLaxman R.R.2434
19
217
IMVisakh N R2457GMDzhumaev Marat2434
18
325
FMErigaisi Arjun23866GMSolodovnichenko Yuri2571
4
416
GMCzebe Attila245866GMGareyev Timur2605
1
55
GMTukhaev Adam257066IMNitin S.2422
20
66
GMSivuk Vitaly255066GMDeepan Chakkravarthy J.2475
14
726
IMSidhant Mohapatra238266GMTran Tuan Minh2548
7
88
GMAtalik Suat253866IMRaghunandan Kaumandur Srihari2402
23
931
GMRoy Chowdhury Saptarshi231866GMPruijssers Roeland2536
9
1012
GMHorvath Adam248466IMLlaneza Vega Marcos2421
21

 

देखे अब तक हुए सभी मैच 

 

 

 

 


Contact Us