chessbase india logo

क्या हिमांशु शर्मा जीतेंगे भोपाल ओपन 2017 ?

by Niklesh Jain - 28/12/2017

भोपाल ओपन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है और जब आप ये लेख पढ़ रहे है ठीक इसी समय खिताब जीतने के लिए 5 खिलाड़ियों मे जद्दोजहद जारी है । भारत के लिए ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा नें टॉप सीड और खिताब के अब तक के प्रबल दावेदार अमेरिका के तिमूर गारेएव को पराजित करते हुए प्रतियोगिता को एक नया समीकरण दे दिया है और अब नजरे इस बात पर लगी है की क्या वह अंतिम राउंड में चेन्नई ओपन के विजेता एडम तुखेव को भी पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर सकते है ? खैर मामला इतना सीधा भी नहीं है ,फिलहाल  भारत के हिमांशु शर्मा के साथ , वियतनाम के डुक हो और ट्रान तूआन मिन्ह ,मलेशिया के ली तियान और रूस के रोजुम इवान 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर है और ऐसा नजर आता है की खिताब इनमें से ही किसी एक की झोली में जाएगा । 

भारतीय ग्रांड मास्टर सर्किट के सबसे पहले ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट भोपाल ओपन में अंतिम निर्णायक राउंड के ठीक पहले के परिणामों  नें प्रतियोगिता को बेहद रोमांचक बना दिया है । और कौन खिलाड़ी खिताब को जीतेगा यह कहना अब बहुत मुश्किल हो गया है ।हालांकि भारत के लिहाज से एक अच्छी खबर ये है की खिताब की दौड़ में शामिल 5 खिलाड़ियों में से भारतीय खिलाड़ी हिमांशु शर्मा भी शामिल है । 

हिमांशु जो हमेशा वापसी करके खुद को बड़ा खिलाड़ी साबित कर ही देते है 

आज भारत के लिए बड़ा परिणाम तब मिला जब शीर्ष भारतीय ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा नें टॉप सीड और खिताब के अब तक के प्रबल दावेदार अमेरिका के तिमूर गारेएव को पराजित करते हुए ना सिर्फ उन्हे खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया बल्कि अंतिम राउंड जीतकर खुद की खिताब संभावनाओ को जीवित कर दिया है । आज हुए मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे हिमांशु नें सिसिलियन ओपनिंग में शुरुआत से ही तिमूर के राजा की ओर आक्रामक रुख अपनाया और उनका दबाव तब काम कर गया जब हिमांशु के दोनों ऊंट ,वजीर और प्यादो के सयुंक्त आक्रमण का तिमूर सही जबाब नहीं दे सके और 41 चालों में उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ा । 

यह खुद से खुद की प्रतियोगिता है 

खैर एक और महत्वपूर्ण मुक़ाबले में भारत के 11 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर गुकेश डी नें आज टर्की के दिग्गज खिलाड़ी सुआत अटालिक को बराबरी पर रोक लिया ।

अन्य शीर्ष मुकाबलों में आज अधिकतर मैच बराबरी पर छूटे और परिणाम यह हुआ की अब 5 खिलाड़ी  7.5 अंक बनाकर खेल रहे है । आज सबसे आगे चल रहे वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह और रूस के रोजुम इवान आपस में मुक़ाबला ड्रॉ खेला 29 चालों तक चला यह मुक़ाबला निमजो इंडियन ओपनिंग में खेला गया और लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच मैच खेल हाथी और ऊंट के एंडगेम में जाकर बराबरी पर रहा । इस ड्रॉ की वजह से अन्य तीन खिलाड़ियों को भी बढ़त में आने का मौका मिल गया । 

पीछे से धीरे धीरे आगे की ओर बढ़ रहे इस वर्ष के भुवनेश्वर और मुंबई ओपन के विजेता वियतनाम के डुक हुआ नें अंतिम राउंड के ठीक पहले रफ्तार पकड़ते हुए भारत के राहुल संगमा को इंग्लिश ओपनिंग में पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली और जब कल वह रूस के रोजुम इवान से खेलेंगे तो एक जीत उन्हे वर्ष का तीसरा बड़ा भारतीय खिताब दिला सकती है । 

अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा 

वही कल के हीरो रहे अंकित गजवा आज लगभग ड्रॉ मैच में मलेशिया के मलेशिया के ली तियान से पराजित हो गए स्कॉच ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में अंकित 27 चालों तक एकदम बराबरी की स्थिति में थे और जब वह 28 वी चाल में  ली तियान के दो प्यादे मार सकते थे उन्होने एक बड़ी चूक की और हाथी की एक गलत चाल नें उनसे आधा अंक छीन लिया ।

एक दिन पहले ही ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टों को पराजित करने वाले अंकित नें चेसबेस इंडिया से बात की थी 

एडम तुखेव अब तक अपनी वो लय नहीं पकड़ सके ,जिसमें वह इस वर्ष चेन्नई मे नजर आए थे 

 

तो क्या है अंक तालिका की स्थिति - अंक तालिका की ओर देखे तो अब यह बात बेहद साफ है की बढ़त पर शामिल जो भी खिलाड़ी अंतिम राउंड में जीत दर्ज करेगा उसकी ख़िताबी जीत की संभावना प्रबल होगी ।

 

चेसबेस इंडिया रेडियो शो में हमने इंटरनेशनल आर्बिटर धर्मेंद्र कुमार जी से बात की 

Results of round 9

Bo.No. NameTypFEDRtgPts.ResultPts.NameTypFEDRtg No.
12GMRozum IvanRUS25957½ - ½7GMTran Tuan MinhVIE25446
29GMHimanshu SharmaIND24691 - 0GMGareyev TimurUSA26061
310IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2451½ - ½GMTukhaev AdamUKR25753
415CMGukesh DU11IND2362½ - ½GMAtalik SuatTUR25455
524IMSangma RahulIND23110 - 1GMNguyen Duc HoaVIE25047
68IMYeoh Li TianMAS24801 - 0FMGajwa AnkitIND228429
732Sekar BIND22746½ - ½6IMGirish A. KoushikIND241212
842Senthil Maran KIND22086½ - ½6IMRavi Teja S.IND237813
916FMErigaisi ArjunU15IND235961 - 06IMDeshmukh AnupIND228330
1017Kunal M.IND235261 - 06Ajay Krishna SIND228131

 

Rankings after round 9:

Rk.SNo NamesexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
17GMNguyen Duc HoaVIE2504Vietnam7,50,051,055,045,006,0
22GMRozum IvanRUS2595Russia7,50,050,555,044,506,0
36GMTran Tuan MinhVIE2544Vietnam7,50,048,553,043,257,0
48IMYeoh Li TianMAS2480Malaysia7,50,048,552,042,756,0
59GMHimanshu SharmaIND2469Haryana7,50,047,052,043,757,0
610IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2451Tajikistan7,00,049,053,540,255,0
75GMAtalik SuatTUR2545Turkey7,00,048,052,539,505,0
817Kunal M.IND2352Tamil Nadu7,00,046,550,537,756,0
916FMErigaisi ArjunIND2359Telangana7,00,046,049,537,505,0
1027FMShailesh DravidIND2306Maharashtra7,00,045,549,538,005,0

 

Pairings for round 10

Bo.No. NameTypFEDRtgPts.ResultPts.NameTypFEDRtg No.
17
GMNguyen Duc HoaVIE2504GMRozum IvanRUS2595
2
26
GMTran Tuan MinhVIE2544IMYeoh Li TianMAS2480
8
33
GMTukhaev AdamUKR25757GMHimanshu SharmaIND2469
9
45
GMAtalik SuatTUR254577Kunal M.IND2352
17
527
FMShailesh DravidIND230677IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2451
10
641
Nayak RajeshIND221177CMGukesh DU11IND2362
15
71
GMGareyev TimurUSA26067FMErigaisi ArjunU15IND2359
16
812
IMGirish A. KoushikIND2412Masango SpencerZIM2253
34
913
IMRavi Teja S.IND2378Sekar BIND2274
32
1035
Prakash RamIND2245IMDhulipalla Bala Chandra PrasadIND2334
20

 


Contact Us