chessbase india logo

आयुष शर्मा नें जीता खेलो चैस इंडिया मास्टर्स का खिताब

by Niklesh Jain - 08/04/2025

चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का समापन कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में हो गया । मास्टर्स वर्ग का खिताब मध्य प्रदेश और मध्य भारत के नंबर एक खिलाड़ी और जल्द ही ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े इंटरनेशनल मास्टर आयुष शर्मा नें अपने नाम कर लिया । आयुष नें रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों ही फॉर्मेट में अपनी पकड़ दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है !आयुष नें रैपिड में कुल 12 और ब्लिट्ज़ में 5.5 अंक बनाते हुए कुल 17.5 अंक जुटाये और विजेता बनने में कामयाब रहे । रैपिड में भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा 10 अंक बनाकर दूसरे तो इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख 9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे , ब्लिट्ज़ में भी माधवेन्द्र शर्मा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होने 5 अंक बनाए जबकि 4.5 अंक बनाकर कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों तीसरे स्थान पर रही ।इस तरह रैपिड और ब्लिट्ज़ को मिलाकर माधवेन्द्र 15 अंक बनाकर दूसरे और अनूप देशमुख 13 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश के शतरंज इतिहास में यह पहला मौका था जब इस तरह का आयोजन किया गया ।

खेलो चैस इंडिया मास्टर्स शतरंज के विजेता बने आयुष शर्मा

भोपाल , चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का समापन कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में हो गया ।

मास्टर्स वर्ग का खिताब मध्य प्रदेश और मध्य भारत के नंबर एक खिलाड़ी और जल्द ही ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े इंटरनेशनल मास्टर आयुष शर्मा नें अपने नाम कर लिया । आयुष नें रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों ही फॉर्मेट में अपनी पकड़ दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है !आयुष नें रैपिड में कुल 12 और ब्लिट्ज़ में 5.5 अंक बनाते हुए कुल 17.5 अंक जुटाये और विजेता बनने में कामयाब रहे ।

मास्टर्स के इस प्रथम संस्करण की विजेता ट्रॉफी मध्यप्रदेश के पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी आर सत्यमूर्ति जी की याद में दी गयी

रैपिड में भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा 10 अंक बनाकर दूसरे तो इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख 9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे , ब्लिट्ज़ में भी माधवेन्द्र शर्मा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होने 5 अंक बनाए जबकि 4.5 अंक बनाकर कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों तीसरे स्थान पर रही ।इस तरह रैपिड और ब्लिट्ज़ को मिलाकर माधवेन्द्र 15 अंक बनाकर दूसरे और अनूप देशमुख 13 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश के शतरंज इतिहास में यह पहला मौका था जब इस तरह का आयोजन किया गया ।

रैपिड में हार से खुला आयुष का खाता

मास्टर्स के शीर्ष वरीय खिलाड़ी और खिताब के दावेदार आयुष के लिए पहला ही राउंड मुश्किलों को लेकर आया और उन्हे सक्षम बाधवा से हार का सामना करना पड़ा

इसके बाद आयुष नें जोरदार वापसी की और बाकी बचे हुए सभी मुक़ाबले जीते , इस दौरान उन्होने माधवेन्द्र प्रताप शर्मा और

अपने गुरु अनूप देशमुख के खिलाफ एक रोमांचक मुक़ाबला जीता

12 वर्षीय भोपाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी माधवेन्द्र प्रताप शर्मा की बेहतरीन बाज़ियाँ भी चर्चा में रही माधवेन्द्र नें रैपिड में

दूसरे दिन अपने सभी मुक़ाबले जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया पहले 4 राउंड में 2 अंक बनाने के बाद अंतिम 3 बाज़ियाँ जीतकर वह दूसरे स्थान पर रहे

देश के दिग्गज शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख के इस टूर्नामेंट में भाग लेने से इस प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊंचा उठ गया था , 58 वर्षीय अनूप देशमुख रैपिड में अंत समय तक खिताब के दावेदार थे ! खैर उनके शिष्य ही उनसे आगे निकल पाये ,अनूप देशमुख जी के द्वारा खेली गयी कई बाज़ियाँ शानदार थी

अंतिम राउंड की एक जीत नें उन्हे पहले से तीसरे स्थान पर पहुंचाया पर वह आई उनके ही शिष्य आयुष के खिलाफ

Rapid Final Ranking after 7 Rounds ( रैपिड में एक मैच जीतने पर 2 अंक , ड्रॉ पर 1 अंक दिया गया )

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

1

4

IM

Ayush, Sharma

IND

2485

12

18,50

2

6

CM

Madhvendra, Pratap Sharma

IND

2234

10

13,50

3

8

IM

Deshmukh, Anup

IND

2182

9

12,50

4

5

Saksham, Wadhwa

IND

2184

7

11,25

5

2

CM

Bajaj, Prakhar

IND

2080

6

7,00

6

3

CM

Aishwin, Daniel

IND

2236

5

10,00

7

1

WIM

Franco Valencia, Angela

COL

2121

4

4,00

8

7

AFM

Choubey, Saurabh

IND

2069

3

4,25


ब्लिट्ज़ में आयुष भी छाए आयुष , दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे माधवेन्द्र और एंजेला नें दी टक्कर

ब्लिट्ज़ में भी टॉप सीड आयुष शर्मा विजेता बने पर यहाँ पर माधवेन्द्र और कोलोम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर्स एंजेला नें उनके सामने कड़ी चुनौती पेश की आयुष नें 4 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया इस दौरान माधवेन्द्र और एंजेला से उनकी बाजी रोमांचक और बेनतीजा रही ।

आयुष नें इस दौरान कई मुश्किल बाज़ियाँ जीती

ब्लिट्ज़ में सक्षम बाधवा से पहला मैच हारने के बाद माधवेन्द्र नें जोरदार वापसी की , वहीं सबसे आगे चल रही एंजेला की एकमात्र हार माधवेन्द्र के खिलाफ आई ,

रैपिड में अपने खराब प्रदर्शन से सातवें स्थान पर रही कोलम्बिया की डबल्यूआईएम एंजेला नें ब्लिट्ज़ में जोरदार वापसी की और 4.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही इस दौरान उन्होने 3 जीत और 3 ड्रॉ से 4.5 अंक बनाए

Blitz Final Ranking after 7 Rounds

Rk.

SNo

Name

FED

Rtg

Pts.

 TB1 

1

8

IM

Ayush, Sharma

IND

2485

5,5

16,50

2

6

CM

Madhvendra, Pratap Sharma

IND

2234

5

16,50

3

7

WIM

Franco Valencia, Angela

COL

2121

4,5

13,00

4

5

IM

Deshmukh, Anup

IND

2186

4

10,00

5

3

Saksham, Wadhwa

IND

2184

2,5

9,50

6

2

AFM

Choubey, Saurabh

IND

2045

2,5

6,75

7

1

CM

Bajaj, Prakhar

IND

2080

2,5

6,50

8

4

CM

Aishwin, Daniel

IND

2236

1,5

4,75


फोटो गैलरी

सभी आठ प्रतिभागी

आयुष शर्मा नें रैपिड और सयुंक्त दोनों ट्रॉफियाँ अपने नाम की

माधवेन्द्र नें दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रभावित किया

अनूप देशमुख जी तीसरे स्थान पर रहे ,पर उनके ही शिष्य पहले दो स्थान पर थे तो असली विजेता तो अनूप ही थे

सक्षम बाधवा सयुंक्त रूप से चौंथे स्थान पर रहे और पहले दोनों स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को उन्होने पराजित किया

एंजेला नें ब्लिट्ज़ में शानदार खेल के चलते वापसी की और सयुंक्त तौर पर पांचवें स्थान पर रही

प्रखर और एंजेला दोनों नें सयुंक्त 8.5 अंक बनाए पर टाईब्रेक में प्रखर छठे स्थान पर रहे

अश्विन डेनियल कुल 6.5 अंक बनाकर फेस्टिवल में सातवे स्थान पर रहे तो सौरभ चौबे आठवे स्थान पर रहे

मास्टर्स खिलाड़ी विजेता ट्रॉफी के साथ

सीधा प्रसारण : इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण दोनों दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया


Contact Us