विश्व यूथ ओलंपियाड :आज भारत और रूस में टक्कर
अहमदाबाद में चल रही विश्व अंडर 16 यूथ शतरंज ओलंपियाड एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है और इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की शीर्ष की टीमों में हो रहे मैच का स्तर बहुत ही शानदार है । भारत के लिए खेल रहे प्रग्गानंधा ,निहाल सरीन या आर्यन चोपड़ा भविष्य में भारतीय सीनियर टीम के सदस्य बनेंगे तब तक यह पूरी तरह तैयार कर चुके होंगे। राउंड 2 में टर्की के खिलाफ 3-1 की जीत और राउंड 4 में अर्मेनिया के खिलाफ दबाव के क्षणो में हासिल की गयी जीत के कई मायने है और अगर आज टीम रूस की चुनौती को ध्वस्त करने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसका अभी से खिताब की ओर यह बड़ा कदम होगा । जिस तरह से राउंड 2 में पहले प्रग्गानंधा और आर्यन नें टर्की के खिलाफ जीत दिलाई तो राउंड 3 में निहाल और इनयान नें मुश्किल से उबारा यह भारत के इन युवा खिलाड़ियों की जबरजस्त मानसिक क्षमता का परिचय देता है । पढे यह लेख
अहमदाबाद ,गुजरात , (निकलेश जैन ) विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में दूसरे दिन के बाद हुए तीन राउंड में भारत ए ( इंडिया ग्रीन ) और रूस की टीम नें अपने तीनों मैच मे जीत के बाद सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है और अब चौंथे राउंड में यह दोनों टीम आपस में मुक़ाबला खेलेंगी ।
( सभी तस्वीरे अमृता मोकल के सौजन्य से )
राउंड 2
भारत VS टर्की
दूसरे दिन हुए दूसरे राउंड के मुक़ाबले में भारत ए नें पहले टर्की को 3-1 से पराजित किया इस जीत में आर्यन चोपड़ा नें ओजेन डेनिज को तो प्रग्गानंधा नें एकिन बारिस को हार का स्वाद चखाते हुए भारत की जीत में प्रमुख भूमिका निभाई , जबकि निहाल सरीन और आर वैशाली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले
आर्यन चोपड़ा निश्चित तौर पर भारत की एक बेहतरीन प्रतिभा है और उनका खेल लगातार बेहतर हो रहा है
प्रग्गानंधा फिलहाल तो इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े सितारे बन चुके है
और कैसे आखिर इस जीनियस नन्हें प्रग्गानंधा सोचते है देखे ये विडियो !
उसके बाद तीसरे राउंड में मजबूत टीम अर्मेनिया के खिलाफ भारत के लिए आर्यन चोपड़ा की हकोबयन अरम की हाथो हार और प्रग्गानंधा का मैच सर्गस्यान शांत से ड्रॉ होने
से भारत पिछड़ने लगा था पर निहाल सरीन नें मिर्ज़ोयन डेविड और इनयान पी नें घरीब्यान ममिकोन को पराजित कर भारत को 2.5-1.5 से जीत दिला दी
मैच के बाद उन्होने चेसबेस इंडिया सीईओ सागर शाह से बात की !
भारत बी ( इंडिया रेड ) को आज दूसरे राउंड में मंगोलिया के हाथो 2.5-1.5 से हार झेलनी पड़ी पर
तीसरे राउंड में उन्होने भारत सी (इंडिया ब्लू ) को इसी अंतर से पराजित कर वापसी की कोशिश की
जबकि इंडिया ब्लू नें आज पहले मलेशिया से 2-2 से ड्रॉ खेला था ।
तीन राउंड के बाद भारत ए और रूस 6 अंक के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर ,ईरान और उज्बेकिस्तान 5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर ,जबकि कजाकिस्तान ,कनाडा ,अर्मेनिया ,बेलारूस ,इज़राइल ,अर्जेन्टीना ,इंडिया रेड टर्की ,मंगोलिया और थाईलैंड 4 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है
भारतीय हिन्दी समाचार पत्र पंजाब केसरी में प्रकाशित खबरे !!
देखे अभी तक के सभी मैच !