chessbase india logo

मकसीम और बीबिसारा बने विश्व ब्लिट्ज़ विजेता

by Niklesh Jain - 31/12/2021

पाँच दिन चले विश्व शतरंज के फटाफट फॉर्मेट का समापन हो गया है और इस बार सभी के सभी फॉर्मेट के विश्व विजेता बदल गए है । विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन को विश्व रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ का ताज भी आज खोना पड़ा और फ्रांस के मकसीम लागरेव नें अपने खेल जीवन का पहला आधिकारिक विश्व खिताब हासिल कर लिया । मकसीम नें 21 राउंड के मैराथन टूर्नामेंट के टाईब्रेक में मेजबान पोलैंड के यान डुड़ा को मात देते हुए विश्व ब्लिट्ज़ का ताज हासिल किया ,फ्रांस के ही अलीरेजा तीसरे स्थान पर रहे । महिला वर्ग में कजाकिस्तान की 17 वर्षीय बीबिसारा एक तूफान बनकर आई और उनके सामने कोई भी ना टिका ,17 राउंड के टूर्नामेंट में 16 वे राउंड में ही उन्होने अपना खिताब तय कर दिया और एक नया इतिहास लिख दिया । रूस की कोस्टेनियुक और गुनिना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही । भारत के लिए रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ में कोई पदक नहीं आया , अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अर्जुन एरिगासी , कोनेरु हम्पी और वैशाली आर अंतिम समय में पदक की दौड़ से बाहर हो गए । पढे यह लेख  Photo:  Mark Livshitz, Rafał Oleksiewicz, Lennart Ootes, Anna Shtourman and Michal Walusza

विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज - मिले नए विजेता !

फ्रांस के मकसीम और कजाकिस्तान की बीबिसारा बने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियन 

विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के बाद आज शतरंज के सबसे फटाफट फॉर्मेट फीडे विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप भी सम्पन्न हो गयी और इस रैपिड की तरह ब्लिट्ज मे भी इस बार दुनिया को नए चैम्पियन देखने को मिले । पुरुष वर्ग मे फ्रांस के मकसीम लागरेव तो महिला वर्ग मे कजाकिस्तान की आसूबाएवा बीबिसारा नें विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । 

पुरुष वर्ग मे 3+2 मिनट प्रति मुकाबलों के कुल 21 राउंड खेले गए जिसमें फ्रांस के मकसीम लागरेव ,पोलैंड के यान डुड़ा और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा 15 अंक बनाने मे कामयाब रहे पर बेहतर टाईब्रेक के नए नियमों के अनुसार

मकसीम और यान के बीच टाईब्रेक के ब्लिट्ज मुक़ाबले खेले गए जिसमें मकसीम नें 2-1 से टाईब्रेक जीतकर अपना पहला विश्व ब्लिट्ज खिताब हासिल कर लिया  जबकि डुड़ा को दूसरे और अलीरेजा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । 

विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन को इस बार ब्लिट्ज के खिताब से हाथ धोना पड़ा और वह 13.5 अंक बनाकर 12 वे स्थान पर रहे ।

भारतीय खिलाड़ियों मे 13 अंक बनाकर विदित गुजराती 18वे

, निहाल सरीन 19वे

और अर्जुन एरिगासी 12.5 अंक बनाकर 24वे स्थान पर रहे । वैसे अर्जुन नें प्रतियोगिता के अंतिम पाँच राउंड के पहले तक बेहद आसाधारण खेल दिखाया 

Final Ranking after 21 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
18
GMVachier-Lagrave MaximeFRA278715,0244,0251,526600,0
26
GMDuda Jan-KrzysztofPOL279215,0242,0249,526400,0
34
GMFirouzja AlirezaFRA281015,0237,0245,526090,0
414
GMDubov DaniilCFR274914,5253,5262,026700,0
515
GMAronian LevonUSA274014,0256,0264,526820,0
612
GMMamedyarov ShakhriyarAZE275414,0249,5258,526400,0
73
GMArtemiev VladislavCFR283014,0245,0253,526460,0
8133
GMSindarov JavokhirUZB245213,5259,0269,526890,0
922
GMFedoseev VladimirCFR269013,5258,5267,026740,0
1076
GMOparin GrigoriyCFR258013,5256,0266,026780,0
1119
GMMartirosyan Haik M.ARM270713,5252,5262,026590,0
121
GMCarlsen MagnusNOR289213,5252,0262,526640,0
1347
GMKravtsiv MartynUKR263813,5250,5258,526410,0
1411
GMGrischuk AlexanderCFR275713,5248,5257,026650,0
15105
GMKobalia MikhailCFR253213,5247,5257,526770,0
169
GMGiri AnishNED277813,5247,5256,526510,0
1730
GMAlekseenko KirillCFR266313,0247,0257,026190,0
1852
GMVidit Santosh GujrathiIND262813,0238,5247,025940,0
1920
GMNihal SarinIND270513,0236,0244,025840,0
2028
GMSarana AlexeyCFR267213,0234,5243,525760,0
2126
GMMamedov RaufAZE268613,0225,0233,525690,0
2245
GMDreev AlekseyCFR264113,0225,0233,525490,0
2333
GMQuparadze GigaGEO265813,0223,0231,525480,0
2410
GMErigaisi ArjunIND276512,5252,0260,026640,0
257
GMNepomniachtchi IanCFR279212,5249,0258,026580,0

महिला विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप 

महिला वर्ग मे 3+2 मिनट प्रति मुकाबलों के कुल 17 राउंड खेले गए जिसमें कजाकिस्तान की 17 वर्षीय आसूबाएवा बीबिसारा नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक बनाकर अपना पहला विश्व खिताब तो हासिल किया ही इतिहास की सबसे कम उम्र की विजेता बन गयी ।

दूसरे स्थान पर 12.5 अंक बनाकर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक रही

जबकि रूस की ही गुनिना वालेंटीना 12 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही ।

इस वर्ग मे पूरे समय पदक की दावेदार रही भारत की कोनेरु हम्पी को अंतिम राउंड मे रूस की पोलिना शुवालोवा से हार का सामना करना पड़ा और वह 11.5 अंक लेकर छठे स्थान पर रही । हालांकि ब्लिट्ज मे कोस्टेनियुक और गोरयाचकिना जैसी खिलाड़ियों पर अच्छी जीत हम्पी के लिए कुछ याद रखने वाले मुक़ाबले रहे 

भारत की आर वैशाली 10.5 अंक बनाकर 14वे स्थान पर रही और प्रतियोगिता के अंतिम कुछ राउंड छोड़ दे तो वह लाजबाब खेली 

, वन्तिका अग्रवाल 9.5 अंक बनाकर 30वे और पद्मिनी राऊत 8.5 अंक बनाकर 55वे स्थान पर रही ।

Final Ranking after 17 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
129
IMAssaubayeva BibisaraKAZ228514,0170,0177,523280,0
25
GMKosteniuk AlexandraCFR247512,5157,5164,522740,0
36
GMGunina ValentinaCFR245212,0173,0181,523320,0
424
IMShuvalova PolinaCFR230612,0167,5174,022710,0
53
GMKoneru HumpyIND248311,5168,5176,023260,0
643
IMBuksa NataliyaUKR219911,5167,5173,523290,0
711
GMDzagnidze NanaGEO239411,5156,5164,021930,0
87
GMGoryachkina AleksandraCFR244111,0166,5174,022980,0
92
GMMuzychuk AnnaUKR250911,0161,0168,522740,0
101
GMLagno KaterynaCFR259211,0156,5163,022740,0
114
GMStefanova AntoanetaBUL247711,0152,0158,022300,0
129
IMPaehtz ElisabethGER241211,0148,5155,522340,0
1336
GMGirya OlgaCFR226211,0144,5150,521830,0
1421
IMVaishali RIND231310,5168,5174,523070,0
1538
WGMMamedjarova ZeinabAZE225010,5155,5162,022630,0
1626
IMGaponenko InnaUKR229210,5149,0156,022170,0
1710
IMBodnaruk AnastasiaCFR240610,5147,0154,021950,0
1834
IMKulon KlaudiaPOL226510,5145,5151,522060,0
1914
IMZatonskih AnnaUSA237110,5144,0150,521900,0
2012
GMAbdumalik ZhansayaKAZ238010,0170,0174,522810,0
2170
IMSalimova NurgyulBUL207110,0159,5167,023130,0
2239
GMSocko MonikaPOL223010,0159,0165,522940,0
2316
GMMuzychuk MariyaUKR236210,0155,5160,022230,0
2419
WGMInjac TeodoraSRB232010,0147,5155,021960,0
2527
WIMMuetsch AnnmarieGER229210,0144,5151,521260,0


पुरुष विश्व ब्लिट्ज शतरंज के सभी मुक़ाबले 

महिला विश्व ब्लिट्ज शतरंज के सभी मुक़ाबले 

 


Contact Us