विश्व महिला चैंपियनशिप R3 - फिर गोरयाचकिना थी जीत के करीब
कहते हुए शतरंज में जीते हुए मैच को जीतना या फिर बेहतर स्थिति को सम्हालना सबसे मुश्किल काम है और यही हो रहा है चीन के शंघाई में चल रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में जहां पर तीन मुकाबलो के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और उनकी युवा चैलेंजर रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना 1.5-1.5 की बराबरी पर खेल रही है । पहले तीन राउंड के खेल का आकलन करे तो गोरयाचकिना का पडला फिलहाल भारी नजर आ रहा है ,काले मोहरो से जहां उन्होने आसान ड्रॉ खेला है तो दोनों बार सफ़ेद मोहरो से वह काफी बेहतर स्थिति में पहुंची है हालांकि वह अपनी अच्छी स्थिति का उतना अच्छा फायदा नहीं उठा सकी है । अब चीन में तीन और राउंड खेले जाने शेष है और फिर प्रतियोगिता रूस में खेली जाएगी देखना होगा क्या प्रतियोगिता के पहले भाग में कोई एक खिलाड़ी आगे निकल पाएगा । पढे यह लेख
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप – युवा गोरयाचकिना जीत के करीब फिर चूकी ,परिणाम ड्रॉ शंघाई ,
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में रूस की 21 वर्षीय युवा उम्मीद आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना एक बार फिर मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की 28 वर्षीय जू वेंजून को पराजित करने के बेहद करीब जाकर जीत दर्ज नहीं कर सकी और एक बार फिर वेंजून अपना बचाव करने में सफल रही ।
क्यूजीडी ओपनिंग के तराश वेरिएशन में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए गोरयाचकिना नें शुरुआत से ही बढ़त बना ली और खेल की 36 वी चाल के बाद वजीर और हाथी के एंडगेम में वह केंद्र में एक अतिरिक्त प्यादा लेकर साफ जीत की और बढ़ रही थी पर 41 वी चाल में वजीर की अदला बदली के बाद उन्होने अपनी बढ़त गवां दी और 85 चालों तक प्रयास करने के बाद भी खेल ड्रॉ रहा
फिलहाल तीन राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 1.5 -1.5 अंको पर है और इंतजार इस बात का है की पहली जीत कौन दर्ज करेगा