chessbase india logo

विश्व यूथ ओलम्पियाड - कायम है भारत और रूस का जलवा

by Niklesh Jain - 23/12/2017

गुजरात में सम्पन्न हुई विश्व अंडर 16 शतरंज ओलम्पियाड में एक बार फिर विश्व शतरंज जगत में भारत और रूस का दबदबा साबित हो गया । भले ही भारतीय ग्रीन टीम खिताब नहीं जीत सकी और दूसरे स्थान पर रही और भारत रेड नें अंतिम राउंड में रूस को हार का स्वाद चखाया ,जिस अंदाज में रूस नें लगातार आठ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया और एक राउंड पूर्व ही विजेता बनकर बताया की रूस का शतरंज आज भी विश्व शतरंज का सिरमौर है । खैर इन सब से इतर कहना होगा की इस आयोजन नें अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के शानदार आयोजन की भारत की छवि को और बेहतर किया है । आने वाले समय में भारत में और भी विश्व स्तर के आयोजन हमारी प्रतिभाओं को आगे ले जाने में मददगार होंगे !



पुरूष्कार वितरण कार्यक्रम का 22 मिनट का नजारा !

विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में अंतिम राउंड मे भारी रोमांच और रूस की अंततः भारत बी ( इंडिया रेड ) के हाथो चौंकाने वाली हार के बाद भी रूस नें विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड का खिताब 16 अंको के साथ अपने नाम कर लिया । भारत ए नें आसानी से कजखस्तान को 3.5-0.5 से रौंदते हुए 15 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया और रजत पदक पर कब्जा जमा लिया । वही ईरान बेलारूस को 4-0 से पराजित करते हुए 14 अंको के साथ तीसरा स्थान और कांस्य पदक हासिल कर लिया । 

चेसबेस इंडिया नें विजेता रूस की टीम से बातचीत की 

The young Indian team garnered the silver medal. From left to right: GM Aryan Chopra, P. Iniyan, R.Praggnanandhaa, Nihal Sarin, coach Prasenjit Dutta and R. Vaishali

बात करे मैच की तो आज इंडिया रेड नें युवा अर्जुन एरगासी की तिमूर फखरूट डिनोव और मित्रबा गुहा की अलेक्ज़ेंड्रा ओबलेंतसेवा के उपर 2.5-1.5 से  शानदार जीत दिला दी और यह रूस की पहली हार रही । इंडिया ग्रीन नें निहाल सरीन ,इनयान पी और आर वैशाली की जीत और प्रग्गानंधा के ड्रॉ के सहारे आज कजखस्तान को 3.5-0.5 से पराजित किया । 

निहाल और इनयान को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल करता हुआ भारत को गौरान्वित किया । निहाल नें तीसरे बोर्ड पर 7 मैच मे से 5.5 अंक और इनयान नें 8 मे से 7.5 अंक जुटाकर यह पदक हासिल किया । भारत की आर वैशाली जिन्होने 4 मे से 3.5 अंक बनाए वह बालिका खिलाड़ियो में दूसरी सबसे बेहतर खिलाड़ी रही । 

मात्र तीन वर्षो में निहाल और प्रग्गानंधा नें अपनी रेटिंग में 500 अंको का इजाफा किया है और तेजी से आगे बढ़ते तह दोनों नन्हें सम्राट भारत के लिए शानदार भविष्य है । लगभग एक ही उम्र के ये दोनों शातिर आपस में प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि गहरे दोस्त है 

जय वीरू की यह जोड़ी भारतीय शतरंज को एक नए पड़ाव में ले जाने के लिए तत्पर है उनकी प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है और बस जरूरत है सही मार्गदर्शन की 

देखे यह शानदार विडियो !

आपको स्वर्ण पदक जीतने की ढेरो बधाई मेरे दोस्त 

कुल मिलाकर टीम के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे ।  पहले स्थान पर रूस ( 16 अंक ) ,दूसरे स्थान पर भारत (15 अंक ) ,तीसरे स्थान पर ईरान (14 अंक ) रहा । चौंथे स्थान पर 12 अंको के साथ अर्मेनिया चौंथे और इतने ही अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे । 11 अंको के साथ टर्की और उज्बेकिस्तान क्रमशः छठे और सातवे स्थान पर रहे । इन्डोनेशिया ,कजखस्तान और इज़राइल 10 अंको के साथ क्रमशः शीर्ष दस मे शामिल रहा 

आर वैशाली नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की 

टीम ईरान तीसरे स्थान पर रही 

जबकि अर्मेनिया नें चौंथा स्थान हासिल किया 

अंतिम राउंड में रूस को चौंकाने वाली टीम इंडिया रेड नें पांचवा स्थान हासिल किया 

 6.5/9 बनाकर बिना किसी लेप टॉप के भारत आए टरगन गिल्बर्ट नें तीसरे बोर्ड पर कांस्य पदक हासिल किया !

Board prizes for different boards

गुजरात शतरंज संघ के अध्यक्ष अजय पटेल एआईसीएफ़ सचिव श्री भारत सिंह चौहान के साथ .

फीडे उपाध्यक्ष डीवी सुंदर का भारतीय शतरंज की प्रगति में एक बड़ा योगदान है 

यह शानदार आयोजन स्थल उपलब्ध कराने वाले कर्णावती क्लब के अध्यक्ष जयेश मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद !

सिल्वा पटेल कर्णावती क्लब की डायरेक्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित रही 

गुजरात राज्य शतरंज संघ के सचिव भावेश पटेल जी हाँ इनका.काम बोलता है 

अनुभव से बड़ा कुछ नहीं होता लगन मेहनत और वर्षो के समर्पण से ही अनन्तराम जैसे व्यक्तित्व सामने आते है ,जिनका होना ही बड़ा अंतर पैदा करता है 

अंकित दलाल गुजरात शतरंज के युवा चेहरे बन गए है और उनकी ऊर्जा आयोजन को एक नया स्तर देती है 

The सिंबोसिस स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स और विज्ञान के विद्यार्थियों नें आयोजन को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई .
दो मिनट में देखे पूरा कार्यक्रम 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
13
Russia98011625,50544,3192,0
21
India Green97111525,00517,0192,5
32
Iran96211425,50540,3196,0
44
Armenia96031224,50476,8186,0
56
India Red96031218,50367,8190,5
68
Turkey95131120,52390,3180,0
75
Uzbekistan95131120,50411,3190,0
817
Indonesia94231021,50316,8149,5
911
Kazakhstan95041020,00329,0174,0
109
Israel94231019,50376,5178,0
1113
Mongolia94231019,50360,8179,5
1210
Belarus95041019,50340,5180,5
137
India Blue9414921,02377,5169,5
1415
Canada9414921,00306,8166,5
1518
Iraq9414918,50244,0144,5
1614
Malaysia9414918,00286,3161,5
1720
South Africa A9414916,00268,5162,0
1812
Argentina9405819,00327,0162,0
1916
Bangladesh9405818,00306,5167,0
2019
Sri Lanka9405818,00283,5159,5
2124
South Africa B9324817,00176,0136,0
2223
Nepal A9234716,00146,5118,0
2327
Kyrgyzstan9315715,00204,8142,0
2421
Australia9315715,00195,8155,0
2526
Kenya - Simba9315712,00108,5135,0
2628
Mozambique9225613,50125,5128,5
2722
Thailand9225612,00135,8149,0
2825
Nepal B911736,0036,0138,0
2929
Kenya - Ndovu901818,0075,3124,0
3030
Uganda100100,000,0108,0

कुछ यादें जो आप साथ ले जाना चाहते है 

 

सागर शाह -अमृता मोकल की इस टीम नें जिस तरह से भारतीय शतरंज में पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित किए है वह भारतीय शतरंज को एक नए दौर में ले जा रहा है 


Contact Us