chessbase india logo

विश्वनाथन आनंद की वापसी , जीत के साथ फिर से विश्व टॉप 10 में

by Niklesh Jain - 24/02/2024

भारतीय शतरंज के भगवान कहे जाने वाले पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अपने प्रशंसको को बीती रात के एक खास तोहफा दिया जब वह एक बार फिर से क्लासिकल शतरंज खेलते हुए नजर आए । आनंद नें जर्मनी की बुंदसलीगा शतरंज लीग में खेलते हुए अजरबैजान के फीडे कैंडिडैट में चयनित निजत अबासोव को पराजित करते हुए अंतरराष्ट्रीय शतरंज में धमाकेदार वापसी की आनंद नें सफ़ेद मोहरो से शानदार जीत दर्ज की और इसका असर लाइव विश्व रैंकिंग में भी नजर आया और आनंद 2751 अंको के साथ दसवें स्थान पर पहुँच गए । दूसरे राउंड में आनंद का सामना एक और कैंडिडैट खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा से होगा । पढे यह लेख 

जीत के साथ विश्वनाथन आनंद की विश्व टॉप 10 शतरंज खिलाड़ियों में वापसी 

भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें 54 वर्ष की उम्र में एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय शतरंज में जोरदार वापसी की है । आनंद नें छह माह बाद कल क्लासिकल मुक़ाबला खेला ,

आनंद नें जर्मन शतरंज लीग , बुंदसलीगा में ओएसजी बडेन बडेन से खेलते हुए

एससी ओटिघ्हेम से खेल रहे अजरबैजान के निजत अबासोव को पराजित किया , आनंद की यह जीत इसीलिए भी मायने रखती है क्यूंकी वह करीब छह माह से क्लासिकल शतरंज नहीं खेल रहे है जबकि अबासोव फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दुनिया के 8 खिलाड़ियों में से एक है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद नें इस मुक़ाबले में सिसिलियन ओपनिंग में शानदार एंडगेम दिखाया और 47 चालों में शानदार जीत दर्ज की ।

इस जीत से आनंद विश्व शतरंज रैंकिंग में 2 स्थान के सुधार के साथ 2751.5 अंको से दसवें स्थान पर पहुँच गए है । 



Contact Us