chessbase india logo

शेनजेन मास्टर्स : अर्जुन विश्व टॉप 10 में पहुंचे

by Niklesh Jain - 04/03/2024

पांचवें शेनजेन मास्टर्स शतरंज में भारत के अर्जुन एरिगासी चार राउंड के बाद तीन जीत के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर पहुँच गए है । राउंड रॉबिन आधार पर 8 ग्रांड मास्टर के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 7 क्लासिकल राउंड खेले जाएँगे । अर्जुन नें इससे पहले राउंड में मेजबान के चीन के जू जियांगु और तीसरे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया था और अब उन्होने चीन के मा कुन को मात देते हुए 2754.6 अंको के साथ विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहली बार स्थान बना लिया है और साथ ही एक बार फिर से भारत के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख 

Photos: Organizer/Liang Ziming

अर्जुन बने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी , शेनज़ेन मास्टर्स में सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे 

एक और जहां प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे है दूसरी ओर भारत के अर्जुन एरिगासी नें चीन के शेनज़ेन मास्टर्स में शानदार खेल दिखाते हुए भारत के नंबर एक खिलाड़ी और दुनिया के नंबर 10 खिलाड़ी होने का गौरव हासिल कर लिया है । 

अर्जुन फिलहाल 2754.6 अंको के साथ विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है 

चौंथे राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें इटेलिअन ओपनिंग में चीन के मा कुन को 70 चालों में मात देते हुए खेल अपने नाम किया । 

अर्जुन नें इससे पहले राउंड में मेजबान के चीन के जू जियांगु को हराकर शुरुआत की थी 

और तीसरे राउंड में नीदरलैंड के अनीश गिरि को पराजित किया था

आने वाले राउंड में अर्जुन को अभी चीन के  यू यांगयी , रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव और डेनियल डुबोव से मुक़ाबला खेलना है ।

Rank after Round 4

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
12
GMBu, XiangzhiCHN2671305,751,52
25
GMYu, YangyiCHN2720304,250,52
31
GMErigaisi, ArjunIND2738303,0003
47
GMDubov, DaniilRUS27082,504,5011
56
GMArtemiev, VladislavRUS27111,501,5001
64
GMMa, QunCHN2651102,7510
78
GMXu, XiangyuCHN2623102,250,50
83
GMGiri, AnishNED2762101,5001

फिलहाल 4 राउंड के बाद  अर्जुन , चीन के यू यांगयी और बू जियांगी 3 अंक बनाकर खेल रहे है । 

 

 

 



Contact Us