टाटा स्टील रैपिड :एना बनी विजेता,हरिका को तीसरा स्थान
टाटा स्टील रैपिड में पहली बार हुए महिला वर्ग के टूर्नामेंट में वैसे तो उक्रेन की पूर्व विश्व चैम्पियन एना उसेनीना विजेता बनकर उभरी तो जॉर्जिया की नाना नें पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया पर प्रतियोगिता में शतरंज प्रेमियों की नजरों में भारत की ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली भी किसी विजेता से कम नहीं थी ,माँ बनने के सिर्फ तीन माह के अंदर इस अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में वापसी की जितनी प्रशंसा की जाये वो कम है ।हरिका नें पूरे टूर्नामेंट के दौरान 2 जीत और 7 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । भारत को कोनेरु हम्पी आखिरी मैच हारने की वजह से टॉप 3 से बाहर हो गयी और पांचवें स्थान पर रही । पढे यह लेख 📸 Lennart Ootes
टाटा स्टील महिला रैपिड में हरिका नें हासिल किया तीसरा स्थान
कोलकाता , भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ियों में से एक ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली नें शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया ।
हरिका नें उस समय पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था जब वह नौ माह की गर्भवती होते हुए भी भारत के लिए अगस्त में शतरंज ओलंपियाड खेली थी और भारत को कांस्य पदक दिलाया था और अब जब उनकी बेटी सिर्फ 3 माह की है उन्होने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में शानदार वापसी की है और इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए 5.5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया ।
ओलिविया के खिलाफ कैसे जीती थी हरिका देखे यह मुक़ाबला !
उक्रेन की एना ऊषेनिना 6.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर पहले तो जॉर्जिया की नाना दगनिडजे दूसरे स्थान पर रही ।
हम्पी अंतिम मैच हारकर पांचवें स्थान पर रही अब ब्लिट्ज में उन पर एक बार फिर निगाहे रहेंगी
देखे सभी मुक़ाबले