मामेद्यारोव बने सुपरबेट क्लासिक शतरंज के शहंशाह
अजरबैजान के दिग्गज खिलाडी शाकिरयार मामेद्यारोव नें एक लम्बे अरसे बाद क्लासिकल शतरंज के सुपर ग्रैंड मास्टर स्तर पर कोई मुकाबला जीता है और इसका परिणाम यह हुआ है की वह विश्व शतरंज रैंकिंग में एक लम्बी छलांग लगाते हुए पांचवे स्थान पर जा पहुंचे है , टूर्नामेंट से पहले कोई भी उन्हें ख़िताब के दावेदार में नहीं गिन रहा था पर उन्होनें विश्व नंबर दो फबिआनो करुआना और विश्व नंबर 5 लेवोन अरोनियन को मात देते हुए अपना खिताबी सफ़र तय किया , कारुआना और अनीश गिरी को टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है . पढ़े यह लेख
सुपरबेट क्लासिक शतरंज – अजरबैजान के ममेद्यारोव बने विजेता
रोमानिया की राजधानी में सम्पन्न हुए ग्रांड चैस टूर के पहले पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अजरबैजान के शीर्ष ग्रांडमास्टर शाकिरयार ममेद्यारोव नें अपने नाम कर लिया ।
अंतिम राउंड मे फ्रांस के मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलते हुए उन्होने 6 अंक बनाकर खिताब जीत लिया । इस जीत का असर उनकी विश्व रैंकिंग पर भी पड़ा है और वह विश्व रैंकिंग मे 12 अंक जोड़ते हुए 2782 अंको के साथ पांचवे स्थान पर पहुँच गए है ।
5 से 7 राउंड के दौरान उनकी लगातार तीन राउंड मे रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी लुपलेसकू कोंस्टइंटिन, यूएसए के लेवोन आरोनियन और फबियानों करूआना पर जीत नें उनके लिए चैम्पियन बनने का रास्ता बनाया ।
# | ↑↓ | Name | Classic | +/− | Rapid | Blitz | Age | ||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
इस जीत के साथ ममेद्यारोव नें 90 हजार अमेरिकन डॉलर भी अपने नाम किए ।
दूसरे स्थान के लिए 3 खिलाड़ी 5 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर यूएसए के लेवोन आरोनियन दूसरे ,वेसली सो तीसरे और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक चौंथे स्थान पर रहे हालांकि तीनों को ही 45000 डॉलर पुरुष्कार के तौर पर मिले । 4.5 अंक बनाकर अजरबैजान के तैमुर रद्जाबोव पांचवे और नीदरलैंड के अनीश गिरि छठे स्थान पर रहे । 4 अंक बनाकर रोमानिया के बोगदान डेनियल सातवे और यूएसए के फबियानों करूआना आठवें तो 3.5 अंक बनाकर रोमानिया के लुपलेसकू कोंस्टइंटिन नौवे और फ्रांस के मकसीम लागरेव दसवें स्थान पर रहे ।