chessbase india logo

नेग्रोस इंटरनेशनल : भारत के श्रीनाथ को चौंथा स्थान

by निकलेश जैन - 20/10/2017

फीलिपीन्स के बाकोलोड सिटी में  सम्पन्न हुए  नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में अंतिम और निर्णायक  राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और  नाइजल शॉर्ट से पराजित होकर भारत के युवा ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण 6 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे अंतिम राउंड में उनकी जीत उन्हे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब तक पहुंचा सकती थी खैर  नाइजल शॉर्ट नें जीत दर्ज करते हुए  8 अंको के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया । वही अर्मेनिया के केरेन ग्रीगोरयन 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वियतनाम  के डुक हुआ 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 6 देशो के 48 खिलाड़ियों में श्रीनाथ अकेले भारतीय खिलाड़ी थे ।  

खैर इटेलिअन ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में एक समय श्रीनाथ अच्छी स्थिति में थे पर पूरे खेल में नाइजल जहां अपने मोहरो को बेहतर खेल पाये तो श्रीनाथ के लिए चाले ढूँढना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था इसके बावजूद श्रीनाथ नें 38 चालों तक खेल में उम्मीद बनाए रखी थी पर 39वी चाल में उनकी राजा की गलत चाल नें मैच उनकी पकड़ से बाहर कर दिया और 53वीं चाल में उन्होने हार स्वीकार कर ली । हालांकि इस हार के बावजूद प्रतियोगिता से श्रीनाथ को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग में 5 अंको को बढ़त हासिल हुई । 

नाइजल शॉर्ट के साथ श्रीनाथ की जीत काफी कुछ बदल सकती थी ! 8/9 के साथ शॉर्ट नें आसानी से खिताब जीता 

अर्मेनिया के केरेन ग्रीगोरयन संतुलित खेले और 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे

 

वियतनाम के डुक हुआ 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे  

श्रीनाथ की आठवे राउंड में वियतनाम के ट्रान मिन्ह पर अच्छी जीत दर्ज की 

IND

NameNARAYANAN Srinath
TitleGM
Starting rank4
Rating2511
Rating national0
Rating international2511
Performance rating2538
FIDE rtg +/-5,2
Points6
Rank4
FederationIND
Ident-Number0
Fide-ID5018420
Year of birth1994

 

Rd.Bo.SNoNameRtgFEDPts.Res.
1429MAGALLANES Rey Jomar2068PHI4,0w 1
2317GANZON Rommel2296PHI4,0s ½
3516MONTOYO Ted Ian2297PHI5,5w 1
4311IMTRAN Minh Thang2352VIE6,0w 1
525GMNGUYEN Duc Hoa2499VIE7,0s ½
619GMANTONIO Rogelio Jr2365PHI6,0s ½
732GMGRIGORYAN Karen H.2586ARM7,0w ½
843GMTRAN Tuan Minh2558VIE5,5s 1
911GMSHORT Nigel D2698ENG8,0w 0

 

फ़ाइनल रैंकिंग 

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 n
11GMSHORT Nigel DENG26988,00,045,536,08
22GMGRIGORYAN Karen H.ARM25867,01,048,037,09
35GMNGUYEN Duc HoaVIE24997,00,049,538,08
44GMNARAYANAN SrinathIND25116,00,053,541,59
59GMANTONIO Rogelio JrPHI23656,00,051,540,09
611IMTRAN Minh ThangVIE23526,00,047,536,09
710IMYAP Kim StevenPHI23616,00,043,031,07
87IMDIMAKILING OliverPHI24196,00,041,032,08
921MONTOYA EdselPHI22625,50,050,540,08
106IMDABLEO RonaldPHI24195,50,046,536,08

 


Contact Us