एमपी मास्टर्स क्लासिक R 1&2 : हर मैच का आया परिणाम
एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल के पहले दिन क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले उम्मीद से कंही ज्यादा रोमांच लेकर आए ,इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की पहले दिन खेले गए कुल 2 राउंड के सभी 8 मुकाबलों मे परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए । रोचक बात यह रही की जहां एक ओर इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी और दिनेश शर्मा ,महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों और अरेना फीडे मास्टर सौरभ चौबे नें अपने दोनों मुक़ाबले जीते तो बचे हुए चारो खिलाड़ियों को दोनों मुकाबलो मे हार का सामना करना पड़ा । मैच के बाद खिलाड़ियों नें हिन्दी में अपने मैच की जानकारी साझा की जिसे आप हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते है । पढे यह लेख
एमपी मास्टर्स शतरंज - शीर्ष वरीय विक्रमादित्य की शानदार जीत से शुरुआत
विश्व शतरंज संघ की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के लिए मान्यता प्राप्त एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल मे क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले आरंभ हो गए है
और पहले राउंड मे सभी चारों पर बोर्ड पर परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए ।
पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय रेल्वे के इंटरनेशनल विक्रमादित्य कुलकर्णी नें सफ़ेद मोहरो से महाराष्ट्र के इंद्रजीत महिंदरकर को 33 चालों मे पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की
दूसरे बोर्ड पर एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें काले मोहोरो से भोपाल के अश्विन डेनियल से सिसिलियन ओपनिंग मे बाजी जीत ली । दिनेश नें 52 चालों मे बेहतर एंडगेम मे खेल को अपने नाम किया ।
तीसरे बोर्ड पर महाराष्ट्र के फीडे मास्टर सिद्धान्त गायकवाड को मध्य प्रदेश के सातवे वरीय सौरभ चौबे नें हराकर उलटफेर कर दिया , सौरभ नें काले मोहरो से इंग्लिश ओपनिंग मे मात्र 25 चालों मे अपना पहला अंक बना लिया ।
चौंथे बोर्ड पर कोलम्बिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें महाराष्ट्र के आंजनेय पाठक को काले मोहरो से खेलते हुए हाथी के एंडगेम मे पराजित किया ।
इस तरह पहले राउंड के बाद विक्रमादित्य , दिनेश , एंजेला और सौरभ 1 अंक बनाकर शुरुआती सयुंक्त बढ़त पर चल रहे थे ।
और राउंड 2 मे सारे जीतने वाले फिर एक बार जीतने मे कामयाब रहे
पहले बोर्ड पर एंजेला नें इंदरजीत को शानदार मुक़ाबले मे पराजय का स्वाद चखाया
मध्य प्रदेश के सातवे वरीय सौरभ चौबे नें आंजनेय पाठक को मात देते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की
तो तीसरे बोर्ड पर एक बेहद कडा मुक़ाबला दिनेश शर्मा जीतने मे कामयाब रहे
शीर्ष वरीय विक्रमादित्य कुलकर्णी और प्रदेश के आशिव्न डेनियल के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ जिसमें विक्रमादित्य नें लगातार दूसरी जीत हासिल की
लाइव विश्लेषण - पहला दिन