लंदन फीडे ओपन - अरविंद -प्रग्गा की अच्छी शुरुआत
35 देशो के 166 खिलाड़ियों के बीच प्रतिष्ठित लंदन चेस क्लासिक फीडे ओपन का शुभारंभ हो गया । भारत के वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम को प्रतियोगिता मे शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि नन्हें ग्रांड मास्टर और अंडर 18 वर्तमान विश्व चैम्पियन आर प्रग्गानंधा को तीसरी वरीयता मिली है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर पूर्व विश्व यूथ चैम्पियन रहे सहज ग्रोवर को सातवी वरीयता दी गयी है जबकि महिला वर्ग आर वैशाली खेल रही है । पहले दो राउंड के बाद अरविंद चितांबरम , आर प्रग्गानंधा और सहज ग्रोवर नें अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । जबकि वैशाली पहले राउंड मे उलटफेर का शिकार होने के बाद दूसरे राउंड में जीतकर लय में लौटते नजर आई । पढे यह लेख
अरविंद प्रतियोगिता के टॉप सीड है ! और यह एक बेहतरीन मौका होगा अपनी क्षमता एक बार फिर दुनिया के सामने रखने का
पहले दिन भारत के अरविंद चितांबरम नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए रोमानिया की मारिया अलेक्सांद्रा पर आसान जीत दर्ज की । अपनी ओपनिंग से थोड़ा हटकर खेलते हुए अरविंद नें ट्रोमपोसकी ओपनिंग मे 36 चालों में मुक़ाबला जीता
दूसरे राउंड में स्कॉटलैंड के आंद्रे मैकक्लिमेंट पर भी एक और आसान जीत के साथ आगे बढ़ गए है
आर प्रग्गानंधा नें फ्रांस के सीलवैन एचे को पराजित कर पहला अंक बनाया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे प्रग्गानंधा नें इंग्लिश ओपनिंग में महज 27 चालों में जीत दर्ज की
प्रग्गानंधा ने अपना दूसरा मैच जीत कर भी अपना दूसरा अंक हासिल कर लिया
सहज ग्रोवर नें ऑस्ट्रीया के ओर्ग्लर फिलिप को मात दी काले मोहरो से खेल रहे सहज नें क्वीन पान ओपनिंग में 31 चालों में खेल अपने नाम किया तो दूसरे राउंड में एंग्लैंड के रोक्को फेडोरिकों को मात देते हुए दूसरा अंक बनाया
आर वैशाली पहले दिन उलटफेर का शिकार हो गयी और उन्हे स्विट्जरलैंड के निचले वरीय पेल्लीकारों नथली ने सिलियन डिफेंस में मात्र 26 चालों में हार मानने को मजबूर कर दिया पर दूसरे राउंड में उन्होने जीतकर वापसी कर ली है
Round 3 on 2019/11/30 at 1630