लिंडोरेस एबी रैपिड - नाकामुरा पहुंचे सेमी फ़ाइनल
लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में अमेरिका के हिकारु नाकामुरा सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है बड़ी बात यह की उन्होने बेस्ट ऑफ थ्री क्वाटर फ़ाइनल का मुक़ाबला पहले दो में ही जीतकर 2-0 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की और वह भी दिग्गज अर्मेनियन खिलाड़ी लेवोन अरोनियन के खिलाफ । आज खेले गए मुक़ाबले में उन्होने चार में से दो मुक़ाबले जीतकर तो ड्रॉ खेलकर 3-1 से राउंड अपने नाम किया । आज चीन के डिंग लीरेन नें हमवतन यू यांगी को मात देकर स्कोर 1-1 कर दिया और अपनी सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद कायम रखी है । इससे पहले कल मेगनस कार्लसन और डेनियल डुबोव अपने अपने मुक़ाबले जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर चुके है ।
नाकामुरा पहुंचे सेमी फ़ाइनल
अमेरिकन खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा ऑनलाइन शतरंज में वर्षो के अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल कर रहे है और अब तक हुए हर ऑनलाइन टूर्नामेंट में उन्होने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है । चाहे वह मेगनस कार्लसन लीग का उदघाटन टूर्नामेंट रहा हो, फीडे नेशन्स कप हो या फिर यह टूर्नामेंट हर जगह नाकामुरा शानदार लय में नजर आए है । और अब उन्होने लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज के सेमी फ़ाइनल में भी जगह बना ली है ,आज हुए मुक़ाबले में वह शानदार लय में देखे और अरोनियन के पास उनको रोकने का कोई उपाय नजर नहीं आया ।
पहले दौर में यू यांगी के हाथो हार का सामना करने वाले डिंग लीरेन इस बार सजग नजर आए और 2.5- 1.5 से राउंड जीतकर सेमी फ़ाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रखा है उन्होने आज शुरुआत में पहला रैपिड जीतकर बढ़त बनाई और फिर लगातार तीन ड्रॉ से उसे बनाए रखा । अब एक दिन के विश्राम के बाद उन्हे वाकई असली क्वाटर फ़ाइनल खेलना होगा ।
इससे पहले लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन में हुए मिनी-मैच पहले दिन के मुकाबलों की तुलना में बहुत जल्दी समाप्त हो गए जहां पहले दिन मुक़ाबले टाईब्रेक से तय हुए थे तो इस बार सिर्फ तीन मुकाबलों मे ही परिणाम आ गया ।नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के डेनियल डुबोव नें क्रमशः अमेरिका के वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन को पराजित किया । क्वाटर फ़ाइनल के बेस्ट ऑफ थ्री मे पहले दौर मे जीत दर्ज करने के लिए चार रैपिड मुकाबलों मे 2.5 बनाने होते है ।
सबसे पहले कार्लसन और वेसली सो के बीच मुक़ाबला रोचक रहा पहले मैच मे जहां कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से एकतरफा जीत हासिल की तो दूसरे मुक़ाबले मे वह हारी बाजी काले मोहरो से जीतने मे सफल रहे जबकि तीसरा मुक़ाबला आसानी से ड्रॉ खेलकर उन्होने 3 मैच मे ही 2.5 अंक बनाकर पहला पड़ाव जीत लिया ।
देखे पहले मैच में उनके शानदार खेल का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
रूस के डेनियल डुबोव ने वास्तव में बेहतरीन शतरंज खेलते हुए तीनों मुक़ाबले जीते और कार्याकिन जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी को 3-0 से मात देकर आगे बढ़ गए ।
बेस्ट ऑफ थ्री के क्वाटर फ़ाइनल मे अब तक अमेरिका के हिकारु नाकामुरा सेमी फ़ाइनल पहुँच सके है ,चीन के यू यांगी डिंग से 1-1 की बराबरी पर है ,नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और रूस के डेनियल डुबोव अपना पहला पड़ाव जीतकर 1-0 से आगे हो चुके है और एक दिन की जीत उन्हे सेमी फ़ाइनल पहुंचा देगी जबकि अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन टूर्नामेंट से बाहर हो गए है ,अमेरिका के वेसली सो और रूस के सेरगी कार्याकिन को बचे हुए दोनों राउंड मे जीत दर्ज करनी होगी जो थोड़ा मुश्किल नजर आता है ।
अब तक के सभी मुक़ाबले