chessbase india logo

बराबर रही निहाल और अनुभवी कारपोव की टक्कर

by Niklesh Jain - 04/11/2019

भारत के लिए अगर हम भविष्य के खिलाड़ियों की बात करे तो निहाल सरीन का नाम इस सूची में सबसे पहले आता है और जिस अंदाज में वह प्रगति कर रहे है दुनिया भी उनका लोहा मानती है । खैर अभी सिर्फ 15 वर्ष के निहाल को धीरे धीरे उनकी +2600 रेटिंग का फायदा मिलने लगा है और यही कारण है की उन्हे फीडे विश्व कप और फीडे ग्रांड स्विस में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल रहा है ।ऐसे ही एक मैच फ्रांस के "कपदे आज" में उनके और पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के अनातोली कारपोव के बीच आयोजित किया गया । इस मुक़ाबले के शुरू होते ही सभी की नजरे निहाल सरीन पर थी की क्या वह इस दो रैपिड और दो ब्लिट्ज़ की सीरीज में जीत दर्ज करेंगे । जीत तो निहाल के हिस्से आई पर सिर्फ आखिरी मुक़ाबले में और दोनों के बीच सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई । खैर निहाल यह सीरीज जीत सकते थे पर कारपोव जैसे दिग्गज से खेलना ही अपने आप में नन्हें निहाल के लिए अच्छी बात है । अगले वर्ष उन दोनों के बीच "अक्षयकल्पा" क्लासिकल मुक़ाबले भी खेले जाएँगे । पढे यह लेख 

केपचेस फेस्टिवल में भारत के 15 वर्षीय सितारा खिलाड़ी निहाल सरीन और रूस के 65 वर्षीय पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कारपोव के बीच एक चार मैच की सीरीज खेली गयी । जिसमें अंतिम राउंड में अपनी जीत की दम पर उन्होने सीरीज को बराबरी पर खत्म किया । 

सीरीज में दो रैपिड के मुक़ाबले तो दो ब्लिट्ज के मुक़ाबले खेले गए । रैपिड मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ियों को 25-25 मिनट दिये गए तो हर चाल में 10 सेकंड का अतिरिक्त समय दिया गया । दोनों रैपिड मुक़ाबले वैसे तो निहाल के पक्ष में जाते दिखाये दे रहे थे पर वह अपनी बढ़त को भुनाने में कामयाब रहे और मैच  ड्रॉ रहे और स्कोर 1-1 हो गया ।

पहले रैपिड मुक़ाबले में निहाल अपनी ओपनिंग की बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और घोड़े और ऊंट के एंडगेम में मुक़ाबला ड्रॉ रहा 

दूसरे मैच में काले मोहरो से खेलते हुए निहाल कारपोव के राजा के उपर आक्रमण करते वक्त सही समय में प्यादो के इस्तेमाल से मुक़ाबला अपने पक्ष में कर सकते थे पर कह इसमें चुके और अनुभवी कारपोव नें मैच ड्रॉ करा लिया 

इसके बाद 5 मिनट प्रति खिलाड़ी के दो ब्लिट्ज मुक़ाबले खेले गए जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए कारपोव नें लगभग ड्रॉ हो रहे मुक़ाबले में निहाल को पराजित करते हुए 2-1 से बढ़त हासिल कर ली

पर निहाल नें अंतिम ब्लिट्ज मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से कारपोव के राजा पर जोरदार आक्रमण के दम पर जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया । यह पहला मौका था जब निहाल सरीन नें पूर्व विश्व चैम्पियन अनातोली कारपोव का मुक़ाबला किया इस लिहाज से निहाल के लिए किसी भी विश्व चैम्पियन के खिलाफ यह पहली जीत थी , खुद कारपोव नें माना की निहाल बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और भारत का भविष्य है ।

कुछ इस तरह रहा कारपोव और निहाल के बीच चार मुकाबलों का लेखा जोखा 

देखे अंतिम राउंड में निहाल की कार्पोव पर पहली जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से