chessbase india logo

होगेवीन - टाईब्रेक में इवांचुक और जॉर्डन रहे विजेता

by निकलेश जैन - 27/10/2017

होगीवीन मैच के व्यक्तिगत मुकाबलों के खिताब उक्रेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर वेसली इवांचुक और नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें टाईब्रेक में क्रमशः चीन के वे यी और भारत के अधिबन भास्करन को 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम किए । अधिबन और जॉर्डन के बीच छठा मैच बराबरी पर छूटने से और वे यी की इवांचुक पर शानदार जीत से  क्लासिकल मुक़ाबला 3-3 पर आकर ठहर गया था और ऐसे में टाईब्रेक से विजेता को फैसला किया गया । इस परिणाम के बावजूद अधिबन के लिए प्रेरित होने के लिए आगे टाटा स्टील जैसा बड़ा टूर्नामेंट काफी है । खैर ओपन वर्ग में भारत की तनिया सचदेव नें जोरदार जीत से 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अब वह पहले टेबल पर ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन से मुक़ाबला खेलेंगी । 

( All  photo by Lennart Ootes )

तो इस तरह 6 मैच के होगेवीन खिताब इवांचुक और जॉर्डन के नाम रहे 

अधिबन के पास आज  काले मोहरो से किंग पान ओपनिंग के इस मुक़ाबले में कुछ बढ़त तो जरूर थी पर वो इसे जीत में नहीं बदल सके और मुक़ाबला टाईब्रेक में चला गया 

 

और टाईब्रेक में अधिबन के पक्ष में कुछ भी नहीं हुआ 

दोनों टाईब्रेक मुक़ाबले जीत कर युवा  जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें खिताब अपने नाम कर लिया 

नीदरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी लोक वान वेली के हाथो से पुरुष्कार मिलना जॉर्डन के लिए सम्मान की बात थी 

जी नहीं इवांचुक अभिवादन करने के भारतीय तरीके "नमस्कार " का अभ्यास नहीं कर रहे ये तो उनका मैच के दौरान ध्यान लगाने का एक तरीका है 

 

इस जीनियस खिलाड़ी के लिए जैसे हर लम्हा बेहद खास है भले वो गलती का एहसास हो या फिर .... 

जीत का सुखद एहसास !! वह जैसे हर पल खुल कर जीते है ! कोई दिखावा नहीं !

विजेताओं को मिलने वाली उन्ही के मैच की ये पेंटिंग अपने आप में खास है 

भारतीय समाचार पत्र पंजाब केसरी में प्रकाशित आज की खबर 

ओपन वर्ग में तनिया नें अपने खेल से भारत के लिए नई उम्मीद जगा दी है और आज वह पहले टेबल पर मुक़ाबला खेलेंगी !

पेयरिंग राउंड 8 

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
114Tania SachdevIND238655Kuljasevic DavorinCRO25491
22Xu XiangyuCHN254955Ernst SipkeNED25483
312Kuipers StefanNED241155Colijn StefanNED230823
428Schippers MauriceNED22895Engel LuisGER234417
57Gritsak OrestUKR2468Wempe JoostNED228927
622Buckels ValentinGER2318Schoppen CasperNED24409
738Heemskerk WimNED2179Carlstedt JonathanGER241311
819Okkes MennoNED2332Colbow CollinGER194563
940Sparenberg ErikNED217544Van Foreest LucasNED24896
1013Jonkman HarmenNED241044De Boer EelkeNED230124

 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us