chessbase india logo

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के हुए 25000 सब्सक्राइबर ,बने सदस्य !

by Niklesh Jain - 28/05/2020

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई थी 17 अक्टूबर 2018 को और तब से लेकर आजतक 550 विडियो के साथ लगभग डेढ़ वर्ष के दौरान हम लगातार हिन्दी भाषा मे शतरंज के विडियो आप तक पहुंचाते आए है और आज आपके प्यार और सहयोग से  चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 25000 पर पहुँच गयी है । इस दौरान जहां हमने प्रारम्भिक शतरंज पर विडियो बनाए तो साथ ही साथ विश्व शतरंज चैंपियनशिप ,फीडे कैंडीडेट ,टाटा स्टील जैसे सभी बड़े मुकाबलों के सीधे प्रसारण से लेकर महत्वपूर्ण मैच के विश्लेषण भी चैनल पर प्रस्तुत किए । बड़े खिलाड़ियों के इंटरव्यू ,ओपेनिंग ,एंडगेम और मिडिल गेम पर भी खास विडियो हमने प्रस्तुत किए । बीते दिनो कोरोना वायरस के पीड़ितों के सहयोग के लिए भी लगातार 21 दिन लाइव ट्रेनिंग का सीधा प्रसारण किया  और सामाजिक सारोकर से भी खुद को जोडकर रखा । खैर दोस्तो इस लेख मे आपको मिलेंगे हमारे सबसे बेहतरीन विडियो और साथ ही अब आप मेम्बर के रूप मे भी जुड़कर कुछ खास सुविधाओं का फायदा उठा सकते है । पढे यह लेख 

 

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल का उद्देश्य आप तक हिन्दी भाषा मे गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए शतरंज की हर जानकारी ,हर मुक़ाबला पहुंचाना था और आज हम इसी दिशा मे जिस रफ्तार से आगे जा रहे है वह हमें भी विस्मय से भर रही है । आप सबसे मिल रहे प्यार और सहयोग से हमें उम्मीद है यह रफ्तार बनी रहेगी और हम हिन्दी भाषा मे आपके लिए विडियो लाते रहेंगे !

सबसे चर्चित विडियो TOP 10 

चेसबेस इंडिया के हिन्दी मे शुरुआत से शतरंज सिखाने वाले विडियो नें सफलता के कुछ अलग ही आयाम छूए और अब तक यह विडियो 2,50,000 से ज्यादा लोगो द्वारा देखा जा चुका है । अगर आपके आस पास कोई शतरंज सीखना चाहता है तो आप उसके लिए विडियो अनुमोदित कर सकते है मतलब उन्हे भेज सकते है । अगर आपको शतरंज ना भी आता हो तो इसे देखकर आप बच्चो को सिखा सकते है 

शतरंज मे ओपेनिंग के नियमों का बड़ा महत्व है और यह विडियो इन्ही नियमों के क्रमशः आपके सामने रखता है ,अब तक इस विडियो को ,195000 लोग देख चुके है 

विश्वनाथन आनंद जी के खेल से ओपनिंग सीखने का यह विडियो भी अब तक 142000 लोगो द्वारा देखा जा चुका है 

जब पिछले साल दिसंबर में टाटा स्टील इंडिया में कार्लसन और विदित का मैच 5 चालों में ड्रॉ हो गया था इस विडियो को अब तक 86000 से अधिक लोगो द्वारा देखा जा चुका है 

विश्वनाथन आनंद की कार्लसन के उपर इतिहासिक जीत के विडियो को अब तक करीब 64000 लोगो नें देखा है और इससे विश्वनाथन आनंद की लोकप्रियता का भी अंदाजा आप लगा सकते है 

मिखाइल ताल के सबसे बेहतरीन खेल सभी को रोमांचित करते है उनका यह विडियो यह तो बस ताल के बस की बात को भी अब तक 53000 लोग देख चुके है 

शतरंज एक गणितीय खेल है और इस बात को साबित करता यह विडियो एक कहानी के साथ बेहद मनोरंजक भी है इसे भी अब तक 31000 से अधिक लोग देख चुके है 

गैरी कास्पारोव की कम्पुटर के उपर जीत का विडियो बस कुछ सप्ताह में ही तेजी से नंबर बढ़ा रहा है और अब तक 27000 लोगो द्वारा देखा जा चुका है 

पिछले दिनो जब बेंटर ब्लिट्ज़ कप में अलीरेजा फिरौजा नें कार्लसन को हराया तो इसके एक निर्णायक मैच के विडियो को लोगो नें काफी सराहा और इसे अब तक 20000 से अधिक लोग देख चुके है 

सिसिलियन डिफेंस पर बना यह विडियो भी अब तक 20000 लोगो द्वारा देखा जा चुका है 


हिन्दी चेसबेस इंडिया मेम्बरशिप प्रोग्राम 

प्रिय दोस्तो हम आज से हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब प्रोग्राम शुरू कर रहे है । इसे जॉइन करके आप कुछ सुविधाओं का फायदा उठा सकते है । - प्रिय सभी सब्स्क्राइबर हम पिछले दो साल से आपके लिए लगातार दुनिया भर से शतरंज के विडियो ला रहे है और आगे भी हम आपके लिए यह विडियो यूं ही निःशुल्क लाते रहेंगे तो हमारे सभी सब्सक्राइबर को मिल रही सुविधाओं मे कोई कमी नहीं आने जा रही है पर अगर आप हमें जॉइन भी करेंगे तो यह आपके द्वारा हिन्दी भाषा को आगे ले जाने के लिए एक सहयोग होगा ! जिससे हमें और बेहतर काम करने मे मदद मिलेगी और आपको कुछ खास सुविधाए !

जॉइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

आपको जॉइन करने पर क्या फायदे होंगे उसके लिए देखे यह विडियो 

 


Contact Us