chessbase india logo

कोरोना असर :नहीं होगा अब ग्रांड चेस टूर 2020

by Niklesh Jain - 06/04/2020

लगता है इस वर्ष शतरंज खिलाड़ियों को दिग्गज ग्रांड मास्टरों को बड़े मुकाबलो में खेलते देखना अब संभव नहीं होगा और कई सारे खेलो के ही तरह शतरंज को भी इसका बड़ा नुकसान उठाना होगा । खैर अब खबर यह है की शतरंज जगत के सबसे बड़े मुक़ाबले मतलब ग्रांड चेस टूर के सभी टूर्नामेंट को वर्ष 2020 के लिए रद्द घोषित कर दिया गया है मतलब अब ग्रांड चेस टूर 2021 में ह खेला जाएगा । जीसीटी के अध्यक्ष पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव नें इस सीरीज को रद्द करने की घोषणा की । इसके साथ ही इस बात की संभावना भी काफी हद तक है की इस सीरीज का पिछले वर्ष पहली बार भारत में हुआ टूर्नामेंट टाटा स्टील मास्टर्स भी अब नहीं खेला जाएगा । पढे यह लेख 

कोरोना वायरस के चलते अब ग्रांड चेस टूर भी रद्द कास्पारोव नें दी जानकारी 

विश्व में चल रहे कोरोना संकट के चलते अब शतरंज की सबसे बड़े पुरूष्कार राशि वाली शतरंज टूर्नामेंट की सीरीज ग्रांड चेस टूर 2020 को भी रद्द कर दिया गया है । “खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब यह प्रतियोगिता 2021 में ही खेली जाएगी “पूर्व विश्व चैम्पियन और ग्रांड चेस टूर अध्यक्ष गैरी कास्पारोव नें इस बात की घोषणा की । 

जीसीटी द्वारा जारी प्रेस रिलीज 

तो अब कोलकाता में नहीं होगा टाटा स्टील शतरंज – ग्रांड चेस टूर में पिछले ही साल दिसंबर में हुए टाटा स्टील टूर्नामेंट को जगह दी थी और भारत में हुए इस प्रतियोगिता में विश्वनाथन आनंद ,विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी खेले थे पर अब यह टूर्नामेंट नहीं होने को भारतीय शतरंज के हाथ से एक बड़ा अवसर निकल जाएगा । इसके साथ ही इस साल शतरंज प्रेमी नॉर्वे शतरंज ,लंदन क्लासिक जैसे बड़े टूर्नामेंट नहीं देख पाएंगे । 

दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप पर भी संकट – इस साल विश्व चैंपियनशिप में मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने कंडीडेट विजेता को खेलना है पर चूकी कैंडीडेट टूर्नामेंट भी बीच में ही रोक दिया गया है तो अब  मौजूदा हालत में लगता है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को इस वर्ष उनका प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाएगा । 


अगर आप कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की चेसबेस इंडिया की मुहिम मे जुड़ना चाहते है तो नीचे दिये लिंक में जाकर अपना सहयोग दे सकते है ।

अँग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की ट्रेनिंग सीरीज देखना ना भूले 

पढे यह लेख आगामी 9 अप्रैल को होने वाले ऑनलाइन ब्लिट्ज़ के द्वारा भी आप सहयोग राशि भेज सकते है 


 


Contact Us