ग्लोबल चैस लीग 2024 : अलसकन नाइट्स की चौंथी जीत , आनंद की गैंगेज ग्रांड मास्टर्स नें भी खोला खाता
लंदन में चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के दूसरे संसकरण में तीसरे दिन एक बार फिर चार मुक़ाबले खेले गए , पहले तीन दिन के बाद पिछले साल आखिरी स्थान में रही पीबीजी अलसकन नाइट्स इस बार जैसे खिताब जीतने की मंशा लेकर आई है और लगातार अपने चार मुक़ाबले जीतकर शीर्ष पर बेहद मजबूती से बनी हुई है । तीसरे दिन अलसकन नाइट्स नें गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को लगातार तीसरी हार का स्वाद चखा दिया हालांकि दिन के अंत में गैंजेस ग्रांड मास्टर्स नें पिछले साल की विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को मात देते हुए अपना खाता खोल लिया है अन्य दो मुकाबलों में मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अपलाइन पाइपर्स नें मुंबा मास्टर्स को और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें अमेरिकन गैम्बिट्स को पराजित कर अंक बनाए । तीन दिन के बाद भी कई टीमें और खिलाड़ी नए टाइम फॉर्मेट से संतुलन बनाते हुए नजर आ रहे है , देखना होगा की कौन प्ले ऑफ की दौड़ में खुद को शामिल कर पाएगा । पढे यह लेख , फोटो : शाहिद एहमद , चैसबेस इंडिया
टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स की बढ़त बरकरार , आनंद की टीम की पहली जीत
लंदन ( निकलेश जैन ) टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग 2024 के तीसरे दिन आज चार और मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए 12 अंको के साथ अंक तालिका में अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है। अलसकन नाइट्स नें आज खेले गए पहले मुक़ाबले में विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गैंजेस ग्रांड मास्टर्स में उनकी लगातार तीसरी हार का सामना करने पर मजबूर कर दिया ,
टीम के लिए तीसरे बोर्ड पर शाखिरयर ममेद्यारोव नें परहम मघसूदलू को , चौंथे बोर्ड पर तान ज़्होंगाई नें आर वैशाली को और चौंथे बोर्ड पर अलिना कश्लिंस्कया नें शालिमोवा नुर्ज्ञुल को पराजित करते हुए 12-3 की बड़ी जीत दिला दी ।
दूसरे मुक़ाबले में क्रिकेटर आर अश्विन के स्वामित्व वाली अमेरिकन गैम्बिट्स को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें 15-3 के बड़े अंतर से मात दी,
टीसीके के लिए अलीरेजा फिरौजा नें पहले बोर्ड पर , वे यी नें दूसरे बोर्ड पर और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेन्यूइक नें चौंथे बोर्ड पर शानदार जीत दर्ज की , इस हार के चलते अब अमेरिकन गैम्बिट्स अंक तालिका में आखिरी स्थान पर पहुँच गयी है ।
तीसरे मुक़ाबले में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन पाइपर्स नें मुंबा मास्टर्स को 12-4 से पराजित कर दिया ,
इस मुक़ाबले में टीम के लिए तीसरे बोर्ड पर रिचर्ड रापोर्ट नें और छठे बोर्ड पर डेनियल दारधा नें जीत दर्ज की ।
दिन के आखिरी मुक़ाबले मे लगातार तीन हार झेल चुकी विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को उनकी टूर्नामेंट की पहली जीत का स्वाद मिला , पहले बोर्ड पर आनंद की अलीरेजा के हाथो हार के बाद भी एक करीबी मुक़ाबले में पूर्व चैम्पियन त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को 10-8 से हरा दिया , पहले बोर्ड पर आनंद को शानदार लय में चल रहे अलीरेजा के हाथो एक आक्रामक मुक़ाबले में पराजय का सामना करना पड़ा ,
हालांकि इसके बाद भी टीम में तीसरे बोर्ड पर परहम मघसूदलू नें तैमूर रद्जाबोव को
और पांचवें बोर्ड पर नुर्ज्ञुल शालिमोवा नें गुनिना वालेंटीना को मात देते हुए टीम को पहली जीत दिला दी ।
तीसरे दिन के बाद अलसकन नाइट्स 12 अंको के साथ पहले स्थान पर है , टीसीके , अल्पाइन पाइपर्स 6 अंको पर , मुंबा मास्टर्स और गैंजेस ग्रांड मास्टर्स और अमेरिकन गैम्बिट्स 3 अंको पर है ।