chessbase india logo

साइप्रस महिला ग्रां प्री : एना को एकल बढ़त, दिव्या को मिली पहली हार

by Niklesh Jain - 21/03/2025

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज का चौंथा चरण इस समय साइप्रस में खेला जा रहा है और अब तक कुल 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में पाँच राउंड खेले जा चुके है मतलब टूर्नामेंट में अब सिर्फ चार राउंड खेले जाने बाकी है और उक्रेन की ग्रांड मास्टर एना मुजयचूक नें 3 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए कुल 4 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली है । आपको बता दे की फीडे महिला ग्रां प्री के कुल छह चरण होने है और इसके बाद भारत और औस्ट्रिया में अंतिम दो चरण होंगे जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ दो खिलाड़ियों को फीडे महिला कैंडिडैट 2026 में प्रवेश मिल जाएगा । भारत की हरिका द्रोणावल्ली और दिव्या देशमुख इस प्रतियोगिता में अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है , हरिका नें एक जीत भले दर्ज की पर उन्हे एक हार का सामना भी करना पड़ा है जबकि दिव्या नें चार बाज़ियाँ ड्रॉ खेली है और उन्हे एक में एना के हाथो पराजित होना पड़ा है । पढे यह लेख । Photo : Mark Livshitz

फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज  राउंड 5 : एना मुज्युचुक की बढ़त कायम , दिव्या नें खेला ड्रॉ ,हरिका को मिली हार 

फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज 2024-25 के चौंथे चरण में राउंड 5 के बाद उक्रेन की वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी अन्ना मुज्युचुक 4 अंकों के साथ एकल बढ़त पर हैं। उन्होंने लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए खिताब की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया है। चीन की झू जिनर उनसे मात्र आधा अंक पीछे हैं, जिन्होंने अलेक्ज़ांड्रा गोरयाचकिना के खिलाफ ड्रॉ खेला। झू जिनर इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर लाइव रेटिंग में कैटरीना लैग्नो और नाना दगनिड्जे को पीछे छोड़ते हुए विश्व में नंबर 8 पर पहुंच गई हैं।

अन्ना ने स्टावरोला के खिलाफ सेमी-तराश डिफेंस का सहारा लिया, जो उनकी मुख्य डिफेंस रणनीति नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे पहले भी सफलतापूर्वक अपनाया है। 10वीं चाल के बाद अन्ना ने रानी-पक्ष पर एक प्यादा कुर्बान कर दिया, जिसके बदले में उन्हें आक्रामक खेल की स्थिति मिली। एंडगेम में स्टावरोला ने अपनी स्थिति बचाने के लिए प्यादा वापस लौटा दिया, लेकिन दबाव पूरी तरह कम नहीं कर सकीं।

भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए अनुभवी जॉर्जिया की नाना दगनिड्जे के खिलाफ ड्रॉ खेला। दिव्या ने नाना के खिलाफ एक तेजतर्रार लाइन अपनाईहालांकि नाना इस चुनौती के लिए तैयार थीं और तेजी से अपनी चालें चलीं, जिससे खेल क्वीनलेस मिडलगेम में पहुंच गया। सफेद मोहरों से खेल रही दिव्या के पास एक अतिरिक्त प्यादा था, लेकिन विपरीत रंग के ऊंटों के कारण 41वीं चाल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने ड्रॉ पर सहमति जताई।

भारत की हरिका द्रोणावल्ली को जर्मनी की एलिज़ाबेथ पैहट्ज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। एलिज़ाबेथ ने शुरुआती चालों में ही बढ़त बना ली, जब हरिका ने अपनी चालों के क्रम में गड़बड़ी कर दी और 6वीं चाल पर एक प्यादा गंवा दिया।इस शुरुआती नुकसान के बाद हरिका न केवल बोर्ड पर, बल्कि समय नियंत्रण में भी संघर्ष करती रहीं इस बढ़त को एलिज़ाबेथ ने अंततः जीत में बदल दिया।

राउंड 6  में 

जॉर्जिया की नाना दगनिड्जे से हरिका द्रोणावल्ली तो दिव्या देशमुख ग्रीस की स्टावरोला त्सोलाकिदौ का मुक़ाबला होगा । 

Rank after Round 5

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
12GMMUZYCHUK, ANNAUKR2516429,253
25GMZHU, JINERCHN25143,527,002
31GMGORYACHKINA, ALEKSANDRAFID2548328,001
49GMMUZYCHUK, MARIYAUKR24902,536,500
58GMDRONAVALLI, HARIKAIND24832,535,251
610GMDZAGNIDZE, NANAGEO25132,534,751
73IMDIVYA, DESHMUKHIND2470225,250
84IMTSOLAKIDOU, STAVROULAGRE2445224,001
97GMPAEHTZ, ELISABETHGER24241,533,251
106IMBADELKA, OLGAAUT24291,533,250

अभी तक के सभी मुक़ाबले 



Contact Us