chessbase india logo

विश्व महिला टीम चैंपियनशिप : भारत क्वाटर फाइनल में

by Niklesh Jain - 29/09/2021

फीडे विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय शतरंज टीम को दूसरे दिन एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा पर अगर परिणाम को ना देखकर टीम के खेल को देखे तो दूसरे दिन टीम नें और बेहतर खेल दिखाया सबसे पहले टीम नें अर्मेनिया को मात देते हुए क्वाटर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फिर उसके बाद रूस की टीम के खिलाफ एक समय जीत के करीब पहुँच गयी थी । अंतिम दिन भारत का मुकाबला फ्रांस से है और अगर टीम इंडिया अपना अंतिम मैच जीत सका तो पूल बी में दूसरे स्थान के साथ टीम प्ले ऑफ में खेलने उतरेगी और अभी के समीकरण देखे तो टीम का सामना उक्रेन और कजाकिस्तान किसी एक टीम से हो सकता है । लगातार दूसरे दिन सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप – अर्मेनिया को हरा भारत क्वाटर फाइनल मे 

भारतीय महिला शतरंज टीम नें विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप मे ग्रुप ए मे दूसरे दिन खेले गए तीसरे राउंड मे मजबूत अर्मेनिया की टीम को हराकर क्वाटर फाइनल मे अपना स्थान पक्का कर लिया , हालांकि इसके बाद चौंथे राउंड मे भारत को शीर्ष वरीय रूस से हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दिन भारतीय टीम पूल ए के अंतिम मुक़ाबले मे फ्रांस को हराकर दूसरे स्थान पर रहने का प्रयास करेगी । 

अर्मेनिया के खिलाफ भारत पहले बोर्ड पर भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें एलिना दानीएलियन से ड्रॉ खेला जबकि वैशाली आर को लिलित एम से हार का सामना करना पड़ा ऐसे मे जब भारत 0.5-1.5 से पीछे चल रहा था

पहले दिन के खराब खेल को पीछे तानिया सचदेव नें अन्ना सर्गस्यन को

तो भक्ति कुलकर्णी नें सुसाना गबोयन को पराजित करते हुए भारत को 2.5-1.5 से महत्वपूर्ण जीत दिला दी और जीत के साथ ही क्वाटर फाइनल मे पहुँचना भी तय हो गया । 

इसके बाद चौंथे राउंड मे भारत और रूस के बीच मुक़ाबला हुआ ।

भक्ति की जगह मेरी गोम्स को टीम मे जगह दी गयी ,पहले बोर्ड पर हरिका नें आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से तो चौंथे बोर्ड पर मेरी नें पोलिना शुवालोवा से बाजी ड्रॉ खेली । दूसरे बोर्ड पर बेहतर नजर आ रही वैशाली अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार गयी तो तीसरे बोर्ड पर तानिया भी लागनों काटेरयना से बराबरी का एंडगेम हार गयी

और रूस भारत पर 3-1 से जीत दर्ज करने मे सफल रहा । 

पूल ए Rank table after 4 round

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
CFR Team4400814,022
24
Armenia421159,510
32
India421158,016
45
France410327,04
53
Azerbaijan402225,010
66
Spain410324,54

लगातार दूसरे दिन भी मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया 

पूल बी Rank table

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
12
Georgia4220610,523
21
Ukraine421159,018
33
Kazakhstan421158,518
45
FIDE Americas411236,57
54
Germany411236,57
66
Poland402227,011

Replay Round 3 and 4 games of India

 



Contact Us