chessbase india logo

स्टेनिज मेमोरियल :D2: डुबोव और लागनों निकले आगे

by Niklesh Jain - 17/05/2020

फीडे ऑनलाइन स्टेनिज मेमोरियल शतरंज के दूसरे दिन काफी उलटफेर हुए और पहले दिन के सबसे आगे चल रहे दोनों खिलाड़ी मेगनस कार्लसन और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक दूसरे स्थान पर सरक गए । कार्लसन को दूसरे दिन लगातार दो हार के झटके नें पीछे कर दिया उन्हे पहले तो डेनियल डुबोव से और फिर पीटर स्वीडलर से हार का सामना करना पड़ा । जबकि महिला वर्ग मे अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक सिर्फ 2 अंक ही बना पायी और वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना लगातार जीत से पहले स्थान पर पहुँच गयी है । हालांकि ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे अंतिम दिन ही यह निर्णय हो पाएगा की विजेता कौन बनेगा । पढे यह लेख 

फीडे स्टेनिज मेमोरियल ऑनलाइन शतरंज – कार्लसन-कोस्टिनीयुक को पीछे छोड़ डुबोव –काटेरयना निकले आगे 

फीडे स्टेनिज मेमोरियल शतरंज के दूसरे दिन काफी उलटफेर हुए और सबसे आगे चल रहे विश्व चैम्पियन मेगनस  कार्लसन और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक दूसरे स्थान पर सरक गए है । पुरुष वर्ग मे दूसरे दिन के मुख्य खिलाड़ी बनकर उभरे रूस के डेनियल डुबोव जिन्होने दूसरे दिन लगातार तीन जीत और तीन ड्रॉ के साथ 4.5 अंक बनाकर कुल 8 अंक बनाकर सबसे आगे निकल गए ।

बड़ी बात विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर उनकी जीत रही और इसी जीत से मिला आत्मविश्वास दूसरे दिन नजर आया 

साथ ही कार्लसन को रूस के पीटर स्वीडलर के हाथो हार से पहला स्थान खोना पड़ा । इस मैच का अंत बेहद रोमांचक हुआ जब कार्लसन अपनी मेटिंग वन देखने से चूक गए 

दो दिन के बाद 3+2 मिनट के 12 राउंड खेले जा चुके है और ऐसे मे अब सिर्फ 6 राउंड बाकी रह गए है ।  12 राउंड के बाद रूस के डेनियल डुबोव 8 अंको के साथ पहले तो नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 7.5 अंक के साथ दूसरे ,अजरबैजान के शाकिरयार मेमेद्यारोव 7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों मे 6.5 अंको पर वियतनाम के ले कुयांग लिम ,रूस के पीटर स्वीडलर है 

ब्लिट्ज में रूस की महिला विश्व चैंपियन लागनों काटेरयना ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है , दूसरे दिन उन्होने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को पीछे छोड़ दिया । पहले दिन के 3.5 अंको के मुक़ाबले 4.5 अंक जोड़ते हुए 8 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली ।

पहले दिन 5.5 अंक बनाने वाली अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक सिर्फ 2 अंक ही बना सकी और संयुक्त दूसरे स्थान पर सरक गयी उनके अलावा चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान ज़्होंगयी और कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया भी 7.5 अंको पर खेल रही है । 

देखे कार्लसन की पहले दिन लंदन सिस्टम मे शानदार जीत का विडियो 

 

महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले 

पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले 



Contact Us