chessbase india logo

चलिये एक साथ लड़ेंगे कोरोना से : 9 अप्रैल को खेले चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़

by Niklesh Jain - 05/04/2020

चेसबेस इंडिया फ़ाउंडेशन एक बार फिर देश में आई एक बड़ी आपदा के समय इस मुश्किल घड़ी में सभी शतरंज परिवार के साथ मिलकर कोरोना वाइरस के खिलाफ प्रधान मंत्री राहत कोष में दान देने के लिए अभियान चला रहा है इसीलिए हम आयोजित करने जा रहे है "लेट्स फाइट कोरोना टुगेदर " मतलब "आओ कोरोना से मिलकर लड़े "ऑनलाइन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट । आप सभी कुछ ना कुछ राशि दान देकर ना सिर्फ इस अच्छे कार्य में सहभागी बन सकते है बल्कि बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से खेलने का मौका पा सकते है । अभी तक विदित गुजराती और कृष्णन शशिकिरण जैसे बड़े नाम इसमें जुड़ चुके है । आइये हम साथ मिलकर कोरोना को हराते है । प्रतियोगिता में कैसे ले भाग उसके लिए पड़े यह लेख 

"चलिये कोरोना से चलते है एकसाथ "

आइये 9 अप्रैल को चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ शतरंज खेले और सहयोग राशि एकत्रित

चेसबेस इंडिया ने हमेशा शतरंज को एक माध्यम के रूप में उपयोग करने का प्रयास किया है ताकि समाज के अच्छे कार्यों के लिए शतरंज को प्यार करने वाले समुदाय को एकजुट किया जा सके। केरल में बाढ़ से लेकर ओडिशा में चक्रवात तक, हम सब नें हमेशा मदद के लिए राशि जुटाने और अपने देश की मदद करने की पहल की गई है। आज हमारा आम दुश्मन कोरोना वायरस है। इसने कुछ लोगों का जीवन छीन लिया है और कई लोगों की आजीविका बाधित हुई है। हमारे खेल के माध्यम से हम सभी 9 अप्रैल 2020 को एक साथ आ सकते हैं, एक अच्छे कारण के लिए योगदान कर सकते हैं और धन जुटा सकते हैं जिसे पीएम फंड में दान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में आप भारतीय शतरंज के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ मुक़ाबला भी खेल सकते है ।

भारत के नंबर 2 ग्रांड मास्टर विदित गुजराती ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह न केवल आयोजन में खेलेंगे, बल्कि अपने खेल LIVE को भी स्ट्रीम करेंगे ताकि लोग उनका अनुसरण कर सकें और उनके सोचने के तरीके से सीख सकें! जो भी राशि एकत्र इस सब के माध्यम से होगी वह सभी प्रधानमंत्री राहतकोष में दे दी जाएगी । 

टूर्नामेंट की जानकरी :

Date: Thursday 9th April 2020

Time: 8:00 p.m. IST

Time control: 3 mins + 0 second increment

Number of rounds: 9

Venue: Vishy Anand Arena in Playchess

हालांकि हम सब का एक साथ आना ही बड़ी बात है पर प्रथम पुरुषकार विजेता को मिलेगी मेगनस कार्लसन के उपर बनी यह डीवीडी उनके द्वारा ही हस्ताक्षरित  

हालांकि कोई भी राशि बड़ी या छोटी नहीं है फिर भी सबसे बड़ी राशि देने वाले को विश्वनाथन आनंद द्वारा हस्ताक्षरित उनकी डीवीडी सम्मान स्वरूप दी जाएगी .

ध्यान रखे पुरुष्कार भारत में स्थिति सामान्य होने के बाद ही भेजे जा संकेंगे ।

शीर्ष दानदाता 

ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण  ₹20000 का योगदान किया है | Photo: Niklesh Jain

पूर्व राष्ट्रीय विजेता नीलोत्पल दास नें भी  ₹20000 की राशि प्रदान की है | Photo: ChessBase India archives

ग्रांड मास्टर मघेश पी चंद्रन नें  ₹5000 की राशि प्रदान की है | Photo: ChessBase India archives

ग्रांड मास्टर अंकित राजपारा नें भी  ₹5000 की राशि दी है | Photo: ChessBase India archives

एक अच्छे उद्देश्य के लिए दान करें:

आयोजन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। लेकिन आपको इसमें हिस्सा लेने के लिए कुछ राशि दान करनी होगी। आवश्यक न्यूनतम दान 100 रुपये है। दान की जाने वाली राशि की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। यहां तक कि अगर आपटूर्नामेंट में खेलने में असमर्थ हैं, तो भी आप इस अच्छे कारण के लिए दान कर सकते हैं। हम में से हर कोई निश्चित रूप से 100 रुपेय का खर्च उठा सकता है। जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया है, पूरी राशि पीएम फंड में दान की जाएगी।

 


अगर यह बटन काम ना करे तो क्लिक करे - here.

 

People who live outside India and would like to contribute, can do so directly to the PM CARES Fund:

Name of the Account PM CARES

Account Number 2121PM20202

IFSC Code SBIN0000691

SWIFT Code SBININBB104 4

Name of Bank and Branch State Bank of India, New Delhi Main Branch

UPI ID pmcares@sbi

कैसे ले भाग :

अगर आप के पास प्ले चेस आईडी ना हो तो यहाँ क्लिक करे  here.

संपर्क करे :

अपना नाम दर्ज कराये :

Mr. Shahid Ahmed (Tournament director) - 9038139510

Email - teamchessbaseindia@gmail.com

• We request all players to check their internet connection before the tournament. Minimum requirement should be at least 2 mbps. No phone calls/messages will be entertained once the tournament starts from 8 p.m. IST onwards. All queries must be resolved before the tournament.

सभी से निवेदन है भाग लेने के पहले अपना इंटरनेट चेक कारले आप को भाग लेने के लिए कम से कम 2 एमबीपीएस इंटरनेट की जरूरत होगी एक बार टूर्नामेंट शुरू हो जाने के बाद कोई भी फोन काल और मैसेज का जबाब नहीं दिया जाएगा । 

खिलाड़ियों की सूची :

दानदाता जो मैच खेलेंगे :

Sl.no. Name Playchess ID Donation
1 GM Sasikiran Krishnan Sasikiran 20000
2 GM Neelotpal Das Mandrake 20000
3 GM Magesh Panchanathan gmmagesh 5000
4 GM Ankit Rajpara twentyseven 5000
5 Rahul Anil Bhagwat MRAA 1000
6 Vivaan Vijay Saraogi chess_cheiro 501
7 Rishila Banerjee
500
8 Sai Manivannan N.R. Saimanivannan 300
9 Virle Kimaya KIMAYA_VIRLE#24 300
10 Karan Daryani beardedking21 101
11 CM Bhavesh Mahajan bhavesh1810 100
12 Aditya Bikram Paul adityabikram 100
13 Prathamesh Divekar prathameshdivekar 100
14 Ramteke Sumedh SSRKing 100
15 Shristi Chede shristi chede 100
16 Shaurya Divecha Shaurya Divecha 100
17 GM Sethuraman S P Piscean 0

 

 

दानदाता जो मैच नहीं खेल रहे है उनकी सूची जल्दी ही जारी करेंगे  :

 

टूर्नामेंट कैसे खेले ?

1. Playchess से करे सॉफ्टवेयर डाउनलोड  here.

बनाए चेसबेस अकाउंट 

एक बार ये दोनों काम हो जाने पर लॉगिन करे 

अगर पहले से अकाउंट तो लॉगिन करे वरना नया अकाउंट बनाए 

 9अप्रैल को मैच शुरू होने के ठीक 30 मिनट पहले प्ले चेस के चेसबेस इंडिया के अंदर जाकर विष्य आनंद अरेना के अंदर जाये 

प्लेयर की सूची में क्लिक करकर जॉइन इवैंट पर क्लिक करे 

 

खिलाड़ियों की आईडी दान देते समय और खेलते समय एक ही होनी चाहिए .

चेसबेस इंडिया फाउंडेशन 

चेसबेस इंडिया फ़ाउंडेशन ना सिर्फ कई शतरंज प्रतिभाओं की मदद करता है बल्कि कई राष्ट्रीय आपदाओं में सहयोग राशि भेजता रहा है  

₹174463 केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग किया था 

पुलवामा अटैक के बाद भी चेसबेस इंडिया फ़ाउंडेशन से ₹101973 इकट्ठे किए थे 

उड़ीसा तूफान क बाद भी चेसबेस इंडिया नें ₹33121रुपेय सहयोग राशि भेजी थी 

Rs.1,27,003 रुपेय फीडे मास्टर रफीक खान की याद में एकत्र किए गए थे और उनकी पत्नी को प्रदान किए गए थे 

इंटरनेशनल मास्टर और निकलेश जैन के ऑनलाइन ट्रेनिंग क्लास से करीब Rs.45,000 एकत्रित किए गए है जो की पीएम राहत कोष में भेजे जाएँगे । सूची देखे इधर here.

 

आप चेसबेस इंडिया के बैंक अकाउंट में भी सीधे यह राशि भेज सकते है :

Name :- ChessBase India Foundation
A/C. No. :- 50200031999591
Bank Name: HDFC Bank.
Type of Account: Current Account
Branch Name :- GHATKOPAR EAST-TILAK ROAD
Branch Address :- 001 / 002,Samyak Darshan,Junction Of Tilak Road& Vallabh Baug Lane,Mumbai,
IFSC CODE :- HDFC0000118

 


Contact Us