chessbase india logo

अरविंद चितांबरम बने चेन्नई ग्रांडमास्टर्स 2024 के विजेता

by Niklesh Jain - 13/11/2024

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स का खिताब लगातार दूसरे साल भी चेन्नई के ही खिलाड़ी के नाम रहा । ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम नें एक बेहद नाटकीय अंदाज में हुए फाइनल राउंड में एकमात्र जीत दर्ज की और सबसे  पहले तो बेहतर टाईब्रेक के साथ फाइनल प्ले ऑफ के लिए जगह बनाई और फिर लेवान अरोनियन जैसे दिग्गज को टाईब्रेक में मात देते हुए अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर खिताब अपने नाम कर लिया । इससे पहले सबसे आगे चल रहे अर्जुन एरीगैसी , मकसीम लागरेव के खिलाफ दो वजीर होने के बाद भी सिर्फ ड्रॉ का परिणाम ही हासिल कर पाये और सीधे खिताब जीतने से चूक गए । अर्जुन इस परिणाम से फिर उबर नहीं पाये और पहले टाईब्रेक में लेवान से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गए , हालांकि इस टूर्नामेंट से मिले 17 फीडे सर्किट पॉइंट के साथ अर्जुन अभी भी फीडे सर्किट में 114.77 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है । पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और पहले संसकरण के विजेता डी गुकेश नें प्र्तिभागिता की । पढे यह लेख  Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav

अरविंद चितांबरम बने चेन्नई ग्रांडमास्टर्स शतरंज के विजेता 

चेन्नई । फीडे सर्किट 2024 का हिस्सा चेन्नई ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब सभी को चौंकाते हुए भारत के अविन्द चितांबरम नें जीत लिया है ।

अरविंद नें छठे राउंड मे टॉप सीड और भारत के नंबर एक खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी को पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर किया था और आज अंतिम राउंड में उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए कुल 4.5 अंक बना लिए

वही नाटकीय घटनाक्रम में बोर्ड पर दो वजीर के होते हुए भी अर्जुन एरीगैसी को फ्रांस के मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलना पड़ा और वह भी 4.5 अंको पर ही रुक गए

वहीं अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें ईरान के अमीन तबातबाई से ड्रॉ खेला और वह भी 4.5 अंक ही बना सके

ऐसे में तीनों के बीच हुए टाईब्रेक में अरविंद पहले , अरोनियन दूसरे और अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । 

Final Ranking crosstable after 7 Rounds

Rk. NameFED12345678Pts. TB1  TB2  TB3  TB4 
1
GMAravindh, Chithambaram Vr.IND*½1½½1½½4,51,515,2521
2
GMAronian, LevonUSA½*½½11½½4,5114,5020
3
GMErigaisi, ArjunIND0½*1½½114,50,514,0033
4
GMTabatabaei, M. AminIRI½½0*1½1½4012,5021
5
GMVachier-Lagrave, MaximeFRA½0½0*1½½309,5010
6
GMMaghsoodloo, ParhamIRI00½½0*½12,51,58,0010
7
GMSarana, AlexeySRB½½00½½*½2,518,5000
8
GMVidit, Santosh GujrathiIND½½0½½0½*2,50,59,2500

अंतिम दो राउंड के अपने आसाधारण खेल के चलते लाइव रेटिंग में 2718 अंको के साथ अरविंद दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी बन गए है

वहीं अंतिम दो राउंड के खराब खेल के चलते अर्जुन 2801 अंक के साथ दो स्थान के नुकसान के साथ अब दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी हो गए है । 

वही मास्टर्स के साथ ही चल राउंड चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रणव वी नें खिताब जीतते हुए अगले वर्ष एके मास्टर्स के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है ।

पुरुष्कार वितरण समारोह में भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और इस बार के चैलेंजर डी गुकेश की भी मौजूदगी रही । 



Related news:
Aravindh Chithambaram ascends 2nd Chennai Grand Masters with a photo finish, Arjun Erigaisi third

@ 11/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R6 : अर्जुन को हराकर अरविंद नें बदले समीकरण

@ 11/11/2024 by Niklesh Jain (hi)
2nd Chennai GM R6: Aravindh Chithambaram astounds World no.2, Arjun Erigaisi

@ 10/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R 4&5 : अर्जुन खिताब से दो राउंड दूर

@ 10/11/2024 by Niklesh Jain (hi)
2nd Chennai GM R5: Perfect Parham denies Arjun a hat-trick, Aronian maintains his chase

@ 09/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
2nd Chennai GM R4: Arjun Erigaisi plays outstanding to trounce Tabatabaei, emerges sole leader

@ 08/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R3 : दूसरी जीत के साथ अर्जुन बने विश्व नंबर 2

@ 08/11/2024 by Niklesh Jain (hi)
2nd Chennai GM R3: Arjun Erigaisi swindles Alexey Sarana, now World no.2

@ 07/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R2 : अर्जुन - अरोनियन नें खेला ड्रॉ, विदित की दूसरी हार

@ 07/11/2024 by Niklesh Jain (hi)
2nd Chennai GM R2: Leon and Pranav score two in-a-row, Arjun and Aronian play an exciting draw

@ 06/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स : जीत की तलाश में हारे विदित , अर्जुन नें जीत से किया आरंभ

@ 06/11/2024 by Niklesh Jain (hi)
2nd Chennai GM R1: Vidit fumbles big time, Arjun Erigaisi crosses 2800 again

@ 05/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
2nd Chennai Grand Masters is Bigger and Stronger

@ 05/11/2024 by Shahid Ahmed (en)
Chennai Grand Masters Spectator Tickets are live now!

@ 02/11/2024 by Rasika Ratnaparkhi (en)
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : इस बार अर्जुन के पास बड़ा मौका

@ 20/10/2024 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us