chessbase india logo

विदुर की नगरी में हुआ बिजनौर ओपन का आरंभ

by Niklesh Jain - 30/11/2023

महाभारत के बेहद खास पात्र रहे विदुर की नगरी और वर्तमान में गन्ने की खेती के कारण देश भर में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज पहली बार इंटरनेशनल फीडे रेटेड टूर्नामेंट बिजनौर ओपन का शुभारंभ हो गया । पहले बोर्ड पर महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कांबले और उत्तर प्रदेश  के अक्षत राज के बीच मुक़ाबले में पहली चाल चलकर जिले के डीएम अंकित अग्रवाल नें प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 206 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें से करीब 100 खिलाड़ी फीडे रेटेड है । 2 लाख रुपेय की कुल पुरुष्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में 10 शीर्ष बोर्ड के लाइव मुक़ाबले लाइव प्रसारित किए जा रहे है । हर राउंड के बाद चेसबेस इंडिया द्वारा बेस्ट गेम ऑफ द राउंड का पुरूस्कार दिया जा रहा है । पढे यह लेख 

 

बिजनौर ओपन आरंभ - विक्रमादित्य नें जीते दोनों मुक़ाबले 

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज से शुरू हुए  बिजनौर ओपन फीडे रेटेड टूर्नामेंट यूपी बूस्टर सीरीज भाग 1 के पहले दो राउंड के बाद टॉप सीड खिलाड़ी विक्रमादित्य कांबले नें अपने शुरुआती दोनों मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की है । 

बिजनौर के विवेक कॉलेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है 

आज सुबह सभी खिलाड़ियों की उपस्थिती में मैच का उदघाटन और खिलाड़ियों की मीटिंग सम्पन्न हुई 

इस दौरान विवेक कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रो नें गणेश वंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

तो भारतीय आर्मी पर आधारित प्रस्तुति से उदघाटन समारोह का अंत हुआ 

इसके बाद अधिकृत तौर पर पहले बोर्ड पर पहली चाल चलकर उन्होने विधिवत उदघाटन किया 

पहले दिन टॉप सीड और बेहद अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कांबले को जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं आई , उन्होने पहले राउंड में उत्तर प्रदेश के अक्षत राज को एक आसान मुक़ाबले में पराजित कर अपने अभियान की शुरुआत की 

दो दूसरे राउंड में उन्होने दिल्ली के उत्कृष्ट सिंह को पराजित किया 

वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में तामिलनाडु के बाल सुब्रमण्यम और दिल्ली के हरीश शर्मा भी अपने दोनों मुक़ाबले जीतने में सफल रहे है 

Pairings/Results

Round 3 on 2023/12/01 at 10:00 Hrs

Bo.NameTypRtgClub/CityPts.ResultPts.NameTypRtgClub/City
1IMKulkarni Vikramaditya2209Maharashtra22Yash Dahiya1303Haryana
2IMRamnathan Balasubramaniam1920Tamil Nadu22Shrey Rajendra1283Delhi
3ACMLalit Jindal1332Uttarakhand22Sharma Harish1904Delhi
4Manish Pal1321Uttar Pradesh22Daksh GoyalU151814Delhi
5Anchal Rastogi1770Uttar Pradesh22Prabindra Mani Verma1273Uttar Pradesh
6Krishan Kumar Baghel1286Uttar Pradesh22Verma Ashu1674Uttar Pradesh
7AIMGopal Krishna Maheshwari1627Uttar Pradesh22Manoj Kumar Vedpal Singh1269*** Aicf Reg Due
8Surender Kumar1271Haryana22Sparsh Yadav1598Uttar Pradesh
9Ayush SaxenaU151567Uttar Pradesh22Anant Panwar1245Uttar Pradesh
10Ujjwal Chauhan1243Uttar Pradesh22Amit Srivastava1514Uttar Pradesh

राउंड 3 के शीर्ष  10 बोर्ड के मुक़ाबले 

फोटो गैलरी 

प्रतियोगिता के शीर्ष 3 खिलाड़ियों के लिए खास तौर पर तैयार की गयी लकड़ी से बनी हुई ट्रॉफियाँ 

प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के इंटरनेशनल आर्बिटर संदेश नगरनाईक मुख्य निर्णायक की भूमिका में है तो फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन टूर्नामेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे है 

मैच के पहले खियालड़ियों की मीटिंग के दौरान नियमों की जानकारी देते मुख्य निर्णायक संदेश 

विवेक कॉलेज के डायरेक्टर अमित गोयल नें भी आगे लगातार इस तरह के आयोजन करने की अपनी मंशा सबके सामने रखी 

1947 में जन्में यूपी के इंटरनेशनल मास्टर वज़ीर अहमद खान भी इस प्रतियोगिता को खेल रहे है , 2015 में श्रीलंका में हुई सीनियर एशियन ( +65) में विजेता बनकर उन्होने इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल हासिल किया था । 

शतरंज रंगोली 

हल्की ठंड का असर भी यहाँ नजर आ रहा है 

तो अनरेटेड खिलाड़ी जीत का ज़ोर लगाते हुए नजर आ रहे है 

देखे सभी लाइव मुक़ाबले 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us